Zip file क्या है | Zip file kaise banaye | File ko unzip kaise kare
हैल्लो दोस्तों आशा करता हूँ आप सब बिल्कुल अच्छे होंगे आप में से बहुत सारे लोगो को नही पता होगा की zip file क्या है या ज़िप फाइल का इस्तेमाल कहाँ पर किया जाता है कब किया जाता है और क्यू किया जाता है तो आपको टेंशन लेने की बिलकुल भी ज़रूरत नही है क्यू की इस आर्टिकल में मैं आप लोगो को बताने वाला हूँ zip file kya hoti hai या zip file कैसे बनायें और साथ ही ये भी जानेंगे zip file को अनज़िप कैसे करें और ज़िप फाइल कितने प्रकार की होती होती है इस पोस्ट में मैं आपको स्टेप बाई स्टेप पूरी डिटेल्स के साथ जानकारी दूँगा बस पोस्ट को बहुत ध्यान से लास्ट तक पढ़ना होगा।
आप जब भी गूगल पर कोई सॉफ्टवेयर वगैरह डाउनलोड करने के लिए जाते होंगे तो आपने वहाँ कभी न कभी उस सॉफ्टवेयर को ज़िप फाइल में डाउनलोड करने का ऑप्शन ज़रूर देखा होगा या जब भी आप कभी मूवी डाउनलोड करने गए होंगे तब भी आपने उस मूवी को ज़िप फाइल में डाउनलोड करने का ऑप्शन तो ज़रूर देखा होगा लेकिन अफ़सोस की आप कभी भी जल्दी ज़िप फाइल को डाउनलोड न करके डायरेक्ट मूवी या सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूँ अगर आप उसी चीज़ को ज़िप फाइल फॉर्मेट में डाउनलोड करते हैं तो आपका काफी डाटा और काफी स्टोरेज भी बच जाता है।
जैसा की आप सबको पता है टेक्नोलॉजी आजकल कितनी एडवांस हो चुकी है और इंटरनेट डाटा भी पहले के मुकाबले काफी सस्ता हो चुका है इसलिए आये दिन हम गूगल पर बड़ी से बड़ी साइज की मूवी या सॉफ्टवेयर फाइल आदि डाउनलोड करते रहते हैं लेकिन तब भी हमें जब ज़िप फाइल का ऑप्शन मिलता है तो हम कंफ्यूज हो जाते हैं और उस ऑप्शन को छोड़ कर किसी दूसरे फॉर्मेट में अपनी मूवी या सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेते हैं तो मैं आपको बता दूँ अगर आपके फ़ोन में या लैपटॉप में स्टोरेज की कमी है तो आप हमेशा किसी भी चीज़ को ज़िप फाइल में ही डाउनलोड करें क्यू की इससे आपका स्टोरेज भी कम लेगा और साथ ही ज़िप फाइल के अंदर आपको किसी तरह का वायरस नही मिलेगा क्यू की ज़िप फाइल पूरी तरह से सेफ होती है इसलिए मैं तो यही सलाह दूँगा की अगर आपको वेबसाइट पर ज़िप फाइल में डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल रहा है तो आप हमेशा ज़िप फॉर्मेट में ही डाउनलोड करें।
चलिये अब जान लेते हैं Zip file kya hota hai और ये कैसे काम करता है।
Phone ko root kaise kare | one click root
हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं? – डार्क मीडिया
Robot kya hota hai | रोबोट क्या है – डार्क मीडिया
Zip file kya hai – what is zip file in hindi
Zip file एक ऐसा फॉर्मेट है जो लैपटॉप या मोबाइल के कई फ़ोल्डरों को एक साथ अपने अंदर स्टोर करने की क्षमता रखता है और किसी भी फोल्डर को ज़िप फाइल में कन्वर्ट करने पर उसका साइज काफी कम हो जाता है जब की असली फाइल का साइज काफी ज़्यादा होता है ज़िप को आर्काइव (Archive) भी कहा जाता है ज़िप फाइल को इसिलए बनाया जाता है ताकि हम कोई फाइल फोल्डर को एक साथ एक जगह पर आसानी से स्टोर कर सकें और जल्दी ट्रांसफर कर सकें और इसका साइज भी काफी कम होता है क्यू की ज़िप फाइल को कम्प्रेस करने पर इसका साइज बहुत ही कम हो जाता है।
जैसे हर फाइल फोल्डर का अपना अपना एक्सटेंशन होता है ठीक उसी तरह ज़िप फाइल का भी एक्सटेंशन होता है वैसे तो इसके कई सारे एक्सटेंशन होते हैं लेकिन जो मेन एक्सटेंशन है वो .zip होता है ज़िप फाइल का एक सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि आप उसमे अपने मन मुताबिक पासवर्ड भी लगा सकते हैं जिससे आपकी फाइल पूरी तरह से सिक्योर हो जायेगी कोई भी बिना पासवर्ड के ओपन नही कर सकेगा और ज़िप फाइल को हम इन्टरनेट पर भी आसानी से अपलोड कर सकते हैं या किसी के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
Zip file का इस्तेमाल क्यू किया जाता है ?
ज़िप फाइल को कम्प्रेस किया जाता है जिससे उसका साइज कम हो जाता है और एक साथ कई फोल्डर को हम अपलोड या शेयर कर सकते हैं साथ ही इसे email पर भी अटैचमेंट कर के किसी को भी आसानी से भेजा जा सकता है इसका साइज कम होने की वजह से इसे शेयर करने में या अपलोड करने में ज़्यादा टाइम भी नही लगता है।
जब भी हमे कोई भी फाइल या मूवी,सॉफ्टवेयर वगैरह डाउनलोड करना होता है तो कभी कभी ऐसा होता है कि किसी सॉफ्टवेयर की कई सारी फाइल्स होती हैं जिन्हें हमें अलग अलग डाउनलोड करना पड़ता है उसमें हमारा काफी समय भी बर्बाद होता है और साथ ही हमे मेहनत भी ज़्यादा पड़ जाती है और इतना ही नही हमारा स्टोरेज और इंटरनेट डाटा भी काफी ज़्यादा बर्बाद हो जाता है लेकिन अगर हमें कहीं भी किसी भी सॉफ्टवेयर की ज़िप फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया जा रहा है तो हमे ज़िप फाइल को डाउनलोड कर लेना चाहिए इससे आपका टाइम,डाटा,स्पेस सबकुछ कम लगेगा और आपके सिस्टम में वायरस घुसने का चांस भी बहुत कम हो जायेगा।
क्यू की आजकल इंटेरनेट पर कई सारी ऐसी फाइल भी होती हैं जो वायरस से भरपूर होती हैं लेकिन वहीँ पर ज़िप फाइल पूरी तरह से सुरक्षित होती है।
मैं तो यही कहूँगा अगर आपके फ़ोन या लैपटॉप में भी बहुत बड़ी बड़ी फाइल्स रखी हुई हैं तो आप उन्हें आज ही ज़िप फाइल के अंदर एक जगह स्टोर कर दें इससे आपकी स्टोरेज बच जायेगी और साथ ही अगर फाइल बहुत ज़्यादा ज़रूरी हों तो उसमें आप पासवर्ड भी लगा सकते हैं।
Zip file कैसे काम करती है ?
बेसिकली ज़िप फाइल काफी सारी फाइल्स या फ़ोल्डर्स का पूरा एक बंडल के रूप में होता है जिसका मकसद ही सभी फाइल्स या फ़ोल्डरों को एक साथ इकठ्ठा कर के स्टोर करना होता है और साथ ही जितनी ज़्यादा सम्भावना हो उतनी ही फाइल की साइज को भी घटा देती है आपकी जानकारी के लिए बता दूँ ज़िप फाइल की मदद से हम किसी भी फाइल को 70% तक छोटा कर सकते हैं जब आप zip file को unzip करते हैं तो आपकी सारी फाइल्स आपके सामने आ जाती हैं।
0pt;”>Zip file कितने प्रकार की होती है ?
ज़िप फाइल के कई प्रकार होते हैं वैसे इनका काम सेम होता है लेकिन बस इनका एक्सटेंशन अलग होता है जैसे .RAR, .ARJ , .TAR , .GZIP , .7Z etc.
Zip file kaise banaye ?
ज़िप फाइल बनाने के लिए आप सबसे पहले जिन जिन फाइल्स या फ़ोल्डर्स को आप ज़िप में कन्वर्ट करना चाहते हैं उन्हें आप एक फोल्डर में एक जगह पे कॉपी कर लें उसके बाद फोल्डर के ऊपर राईट क्लिक कर दें फिर आपको add to archive पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस आयेगा उसमें आपको ok कर देना है अब आपकी फाइल ज़िप फॉर्मेट में कन्वर्ट होना स्टार्ट हो जायेगी और कुछ ही सेकंड्स में आपकी फाइल ज़िप में कन्वर्ट हो जायेगी।
zip file ko unzip kaise kare ?
अभी तक हमने जाना की ज़िप फाइल क्या है या ज़िप फाइल कैसे बनाये लेकिन अब हम ये भी जान लेते हैं कि zip file को unzip कैसे करें दोस्तों ज़िप फाइल को ओपन करने को हो unzip कहा जाता है तो चलिए जान लेते हैं Laptop me zip file kaise open kare या zip file ko kaise khole इसके लिए आप जिस फाइल को अनज़िप करना चाहते हैं उस पर राईट क्लिक कर दें फिर आपको extract file का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर देना है अब आपसे पूछा जायेगा फाइल को कहाँ पर अनज़िप करना चाहते हैं इसके लिए आपको कोई भी लोकेशन सेलेक्ट कर के एक्सट्रेक्ट पर क्लिक कर देना है अब आपकी ज़िप फाइल अनज़िप हो जायेगी।
Mobile me zip file kaise banaye – how to make zip file in hindi
गाइज़ अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ एंड्राइड फ़ोन में ज़िप फाइल कैसे बनाते हैं।
-
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है उसके बाद rar app सर्च कर के डाउनलोड कर लेना है।
-
RAR app डाउनलोड होने के बाद उसे install कर के ओपन कर लें।
-
अब आप अपने फ़ोन के फाइल मेनेजर में जाये और एक नया फोल्डर बना लें उसके बाद आप जिन फाइल्स को ज़िप में कन्वर्ट करना चाहते हैं उन्हें कॉपी कर के उसी नए फोल्डर में पेस्ट कर लें।
-
अब आप अपने फ़ोन में rar app को ओपन कर लें।
-
rar app ओपन होने के बाद आपके सामने फ़ोन के सारे फ़ोल्डर्स दिखयी देंगे अब आप जिस फोल्डर को ज़िप में कन्वर्ट करने के लिए क्रिएट किये थे उस फोल्डर के आगे बॉक्स में टिक लगा दें उसके बाद ऊपर add button मतलब + बटन पर क्लिक कर दें।
-
अब आपसे पूछा जायेगा किस फॉर्मेट में आप ज़िप फाइल को बनाना चाहते हैं .zip या .rar तो आप अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लें उसके बाद ok बटन पर क्लिक कर दें अब आपकी ज़िप फाइल बनना स्टार्ट हो जायेगी इसके लिए बस थोड़ा सा इंतज़ार करना होगा प्रोसेस खत्म होते ही आपकी ज़िप फाइल बनकर रेडी हो जायेगी अब फ़ोन से आपकी ज़िप फाइल बनकर तैयार है।
दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की phone se zip file kaise banaye अब हम जानेंगे zip file ko mobile me kaise open kare .
Mobile me zip file kaise open kare
अपने फ़ोन में zip file को unzip करने के लिए आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है उसके बाद zip file extractor को सर्च करना है फिर उसे डाउनलोड कर लेना है और इंस्टॉल होने के बाद ओपन कर लेना है अब आपके सामने सारी फाइल्स अजायेंगी अब आप जिस फाइल को भी अनज़िप करना चाहते हैं उस पर लॉन्ग प्रेस करें अब आपको extract here का ऑप्शन दिखेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है अब आपकी फाइल unzip होना शुरू हो जायेगी बस थोड़ी देर में ही आपकी फाइल अनज़िप हो जायेगी तो इस तरह से आप मोबाइल में zip file कैसे ओपन करें आपको पता चल गया होगा।
Zip file को किसने बनाया था ?
सबसे पहले ज़िप फाइल को पीकेवायर के फिल आईडीसी के गैरी कान्वे के द्वारा बनाया गया था।
निस्कर्ष – आज की इस पोस्ट में हमने जाना zip file क्या होती है , zip file kaise banaye , file ko unzip kaise kare , ज़िप फाइल को किसने बनाया था या ज़िप फाइल कितने प्रकार की होती है अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल बचा हो तो नीचे कमेंट्स बॉक्स पूरा खाली है आप हमें ज़रूर बताएं हम आपके जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें।
बीएससी में स्कॉलरशिप कितनी आती है | या BA ki scholarship kitni ati hai
Whatsapp पर quality loss किये बिना फोटो कैसे भेजें – डार्क मीडिया