You are my crush meaning in hindi – पूरी जानकारी

You are my crush meaning in hindi – पूरी जानकारी

 

You are my crush meaning in hindi

हैल्लो गाइज़ आज के इस लेख में हम जानेंगे you are my crush meaning in hindi क्योंकि crush को हिंदी में क्या कहते हैं इस बारे में बहुत से लोगों को नहीं पता होता है लेकिन आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अच्छी तरह से जान जाएंगे you are my crush ka matlab kya hota hai बस इसके लिए लेख को अंत तक पढ़ना होगा दोस्तों इस से पिछली पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया था crush meaning in hindi अगर आपने उस पोस्ट को नहीं पढ़ा है तो उसे भी पढ़ कर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसा की आप सबको पता है क्रश एक जाना माना शब्द है यह प्यार की दुनिया में काफी ज़्यादा चर्चित है वैसे तो इसके और भी ढेर सारे मतलब होते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादातर आशिक लोग करते हैं बच्चे-बच्चे भी कहते हैं यू आर माय क्रश लेकिन इसका हिंदी मतलब क्या है यह ठीक से किसी को पता नहीं होता है।

आइये मैं आपको इसका हिंदी मतलब समझाता हूँ ताकि आप इस बारे में सही से जान सकें।

You are my crush meaning in hindi – तुम मेरी पसंद हो।

तुम मेरा प्यार हो।

तुम पर मेरा दिल आ चुका है।

तुम बहुत आकर्षित हो मैं तुम्हे पसंद करता हूँ।

तुम लाजवाब हो तुम्हे देखते ही तुम पर क्रश आगया तुम मेरी क्रश हो।

Crush कौन होता है?

जब आपको कोई लड़की हद से ज्यादा पसंद आ जाती है तो वही लड़की आपकी क्रश बन जाती है नीचे मैं आपको इससे कुछ पॉइंट्स बता रहा हूं जिन्हें पढ़कर आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे इसके लिए नीचे दिए गए सभी पॉइंटस् को अच्छी तरह से पढ़े।

  • जब कोई लड़की आपको अपनी तरफ हद से ज़्यादा आकर्षित करती है तो वही लड़की आपकी क्रश होती है।

 

  • जब आप किसी लड़की की वॉइस या उसकी अदा देख कर आप उसके दीवाने हो जाते हैं तो वो लड़की आपकी क्रश हो सकती है आप उससे कह सकते हैं यू आर माय क्रश।

 

  • जब आप किसी लड़की को बार बार देखना चाहते हैं तो वो लड़की आपकी क्रश होती है।

 

  • जैसे आपके स्कूल या कॉलेज में कोई लड़की आपको बहुत पसंद है तो आप उससे कह सकते हैं कि तुम मेरी क्रश हो।



Crush और Love में अंतर 

क्रश और लव में अंतर यह होता है कि जब आप किसी लड़की को बेहद पसंद करते हैं आप उसके दीवाने होते हैं आप पूरी तरह से उसकी तरफ आकर्षित होते हैं तो वह आपकी तरह होती है लेकिन जब आप किसी लड़की को सच्चा प्यार करते हैं तो आप उससे शादी करने की इच्छा रखते हैं उसे साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने की इच्छा रखते हैं उसके साथ मारने और जीने की ख्वाहिश रखते हैं उसके साथ अपनी जिंदगी के सारे पल बिताना चाहते हैं और उसके गम में आपको भी तकलीफ होती है तो इसे ही लव कहते हैं।

हालांकि क्रश को लव में भी बदला जा सकता है ऐसा तब होता है जब आप अपनी क्रश से अपने प्यार का इजहार कर देते हैं और वह आपको एक्सेप्ट कर लेती है तो आपकी क्रश आपके प्यार में बदल जाती है।

हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं? – पूरा पढ़ें

अंतिम शब्द

क्रश शब्द का इस्तेमाल अब बहुत ज्यादा किया जाता है एक समय ऐसा था जब लोग इंडिया में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं करते थे इसे केवल बाहर विदेशों में ही इस्तेमाल किया जाता था आशा करता हूं कि अब आपको समझ आ गया होगा you are my crush meaning in hindi का मतलब क्या होता है और भी कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे भी शेयर करें।

Rate this post

Leave a Comment