Whatsapp par kisi ko block kaise kare – या unblock कैसे करें
Hello गाइज़ आज की पोस्ट बहुत ही ज़्यादा हेल्पफुल होने वाली है क्यू की आज मैं आपको बताने वाला हूँ whatsapp par kisi ko block kaise kare या whatsapp par kisi ko unblock kaise kare जैसा की आप सबको पता है व्हाट्सअप्प आज के टाइम में कितना ज़्यादा पॉपुलर चैटिंग मैसेंजर बन चुका है इसका इस्तेमाल लगभग आज के टाइम में हर कोई करता है आप किसी का भी फ़ोन देखेंगे तो उसमें आपको व्हाट्सअप्प इंस्टॉल ज़रूर मिलेगा क्यू की ये दुनिया का सबसे फास्टेस्ट मैसेंजर माना जाता है लेकिन इसी के साथ इसमें बहुत सारे लोगो को एक परेशानी होती है आये दिन किसी न किसी unknown पर्सन का मैसेज आता रहता है खास कर ये प्रॉब्लम लड़कियों के साथ ज़्यादा होती है डेली नए नए नंबर से मैसेज आने लगते हैं और फिर ऐसे में लड़कियां काफी परेशान हो जाती हैं और सिर्फ लड़कियाँ ही नही ऐसा लड़कों के साथ भी होता है बहुत सारे लड़के भी परेशान हो जाते हैं इसलिए वो चाहते हैं की मुझे इस नंबर से मैसेज न आए तो ऐसे में सिर्फ एक ही ऑप्शन बचता है कि हम उस व्यक्ति को ब्लॉक कर दें।
लेकिन बहुत सारे लोगों को नही पता होता है कि whatsapp par block kaise karte hain तो मैं आपको बता दूँ व्हाट्सअप्प पॉपुलर होने के साथ साथ इसकी सिक्योरिटी को भी काफी मजबूत माना जाता है क्यू की व्हाट्सअप्प ने इसमें एक ब्लॉक का भी फ़ीचर्स दे रखा है क्यू की व्हाट्सअप्प पर बहुत सारे लोग अपना बिज़नेस भी करते हैं इसी को देखते हुए हाल ही में व्हाट्सअप्प ने whatsapp बिज़नेस को भी लॉन्च किया है लेकिन आए दिन यूज़र्स को नए नए नम्बरो से आए हुए मैसेज से परेशानी न हो इसलिए यूज़र्स के हाथ में पूरा एक्सेस होता है वो जब चाहे जिसे चाहे ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकता है इस आर्टिकल में मैं आपको दो तरीकों से व्हाट्सअप्प पर ब्लॉक करने के बारे में बताने वाला हूँ बस आपको मेरे बताये हुए सारे स्टेप्स को बहुत ध्यान से फॉलो करना होगा।
इससे पहले हम जान लेते हैं whatsapp block kya hai व्हाट्सअप्प पर जब भी अगर आप किसी भी पर्सन को ब्लॉक कर देते हैं तो फिर वो चाह कर भी आपको मैसेज नही कर सकता और न ही फालतू के मैसेज भेज सकेगा इसलिए whatsapp par block karne ka tarika आज के टाइम में हर किसी को आना बहुत ज़रूरी होता है तो चलिये अब हम जान लेते हैं कि व्हाट्सएप पर किसी को ब्लॉक कैसे करते हैं ।
Facebook id kaise banaye | फेसबुक आईडी कैसे बनाएं – डार्क मीडिया
Facebook page kaise banaye | फेसबुक पेज कैसे बनाएं – डार्क मीडिया
हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं?
व्हाट्सअप्प पर ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आप अपना व्हाट्सअप्प ऍप को ओपन कर लें उसके बाद आप जिस भी पर्सन को ब्लॉक करना चाहते हैं उस पर्सन की chat को ओपन कर लेना हैं उसके बाद ऊपर की तरफ राइट साइड में आपको 3 डॉट पर क्लिक कर देना है फिर आपको एक ऑप्शन दिखेगा more का उस पर क्लिक कर दें।
फिर आपको block का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक करदें अब उसके बाद एक बार फिर से आपके सामने 3 ऑप्शन आएंगे आपको ब्लॉक पर क्लिक कर देना अब वो बन्दा ब्लॉक हो जायेगा।
तो ये था हमारा पहला तरीका जिससे आप बहुत आसानी से किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं अब हम जानेंगे ब्लॉक करने का दूसरा तरीका कौनसा है।
whatsapp par block karne ka tarika – दूसरा तरीका
सबसे पहले आप अपने व्हाट्सअप्प को ओपन कर लें उसके बाद व्हाट्सअप्प की सेटिंग में चले जाएं फिर अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें उसके बाद प्राइवेसी वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें उसके बाद आपको blocked contact का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर कर दें अब ऊपर की तरफ add का सिंबल दिखेगा उस पर क्लिक करदें फिर आपके सामने आपके कांटेक्ट की पूरी लिस्ट ओपन हो जायेगी जिसे भी ब्लॉक करना हो आप उस पर क्लिक करदें और वह ब्लॉक हो जायेगा।
तो यह था ब्लॉक करने का हमारा दूसरा तरीका उम्मीद करता हूँ आप को समझ आ गया होगा की व्हाट्सअप्प पर ब्लॉक कैसे किया जाता है ।
Whatsapp par kisi ko unblock kaise kare
अब जानेंगे की व्हाट्सअप्प पर किसी को unblock कैसे किया जाता है इसके लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सअप्प ओपन कर लेना है उसके बाद व्हाट्सअप्प की setting पर चले जाना है फिर account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद blocked contact के ऑप्शन पर क्लिक कर दें अब जितने भी लोग ब्लॉक होंगे व्व सब के सब आपको दिखने लगेंगे अब आप जिसको भी वापस से अनब्लॉक करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर देना है अब unblock का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें अब वो बन्द अनब्लॉक हो चुका है।
निस्कर्ष – आज की पोस्ट की मदद से मैंने आपको whatsapp par block kaise kiya jata hai या अनब्लॉक कैसे किया जाता है इसके बारे पूरी डिटेल्स से दो तरीकों से बताया है जिन्हें फॉलो कर के आप भी किसी को ब्लॉक या अनब्लॉक कर सकते हैं इससे रिलेटेड कोई सवाल मन में बचा हो तो नीचे कॉमेंट्स में ज़रूर पूछें हमारी टीम आपके हर सवाल के जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर ज़रूर करें।