Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए


हैल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सब आशा करता हूँ हमेशा की तरह आप बिल्कुल अच्छे होंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बहुत महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ इस आर्टिकल में आप जानेंगे whatsapp me online hide kaise kare या व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए क्यू की आज कल बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो आने whatsapp ऑनलाइन को छुपाना चाहते हैं ताकि किसी और को न उनके ऑनलाइन होने के बारे में पता न चल पाए और बहुत सारे लोग whatsapp par bina online aaye chat kaise kare इस बारे में भी जानना चाहते हैं इसलिये मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हूँ ताकि आप लोगों को whatsapp ऑनलाइन कैसे छुपाएं इस बारे में सारी जानकारी मिल जाए मैं आपको इस लेख में इससे रिलेटेड सारी जानकारी दे रहा हूँ इसे पढ़ने के बाद आप whatsapp पर अपना ऑनलाइन नोटिफिकेशन छुपा सकेंगे साथ ही अपने लास्ट सीन को भी छुपा सकेंगे और बिना ऑनलाइन दिखे भी आप whatsapp पर चैटिंग कर सकेंगे ट्रस्ट मी इस बारे में मैं आपको पूरा एक्सपर्ट बना दूँगा ऐसी जानकारी आपको पुरे इंटरनेट पर कोई और नही देगा बस इसके लिए लेख को अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको सबकुछ अच्छी तरह से समझ आएगा अगर एक भी लाइन मिस कर देंगे तो फिर नीचे कॉमेंट्स में बोलेंगे की समझ नही आया इसलिए पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ें।

व्हाट्सएप्प आज एक बहुत ही बड़ा और पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऍप बन चुका है दुनिया भर में इसके यूज़र्स देखने को मिल जायेंगे क्यू की व्हाट्सएप्प किसी से भी चैटिंग करने के लिए सबसे अच्छा ज़रिया माना जाता है व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है मोस्टली gf और bf भी ऑनलाइन चैटिंग के लिए व्हाट्सएप्प का ही इस्तेमाल करते हैं और बहुत सारे लोग बिज़नेस से रिलेटेड ऑनलाइन मीटिंग भी करते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

सबसे पहले तो हम whatsapp last seen hide kaise kare इस बारे में जान लेते हैं उसके बाद जानेंगे की whatsapp me online hide kaise kare फिर उसके बाद यह भी जानेंगे की whatsapp par offline chat kaise kare ताकि कोई भी हमारे ऑनलाइन होने के बारे में न जान पाए इसके लिए मैं आपको तरीकों से बताऊँगा इनमे से जो सा आपको सबसे आसान लगे आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप्प ऍप को ओपन कर लेना है उसके बाद आपको whatsapp में सबसे ऊपर right साइड में 3 डॉट देखने को मिलेंगी उसी पर क्लिक कर देना है नीचे फोटो में भी दिखाया गया है।


Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

  • 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से एक ऑप्शन होगा setting का तो आपको उसी सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।


Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

  • जब आप सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर देंगे तो वहां भी कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद एक नया इंटरफ़ेस आयेगा वहां फिर कुछ ऑप्शन मिलेंगे तो आपको अब privacy पर क्लिक कर देना है।


Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

  • जैसे ही आप प्राइवेसी पर क्लिक कर देंगे तो आपको last seen का ऑप्शन दिखाई देगा तो उसी पर क्लिक कर देना है उसके बाद वहाँ आपको nobody वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।


Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

तो इस तरह से आप बहुत आसानी से अपने व्हाट्सएप की लास्ट सीन को छुपा सकते हैं अब आपको इतना तो पता चल ही गया होगा कि व्हाट्सएप्प last seen hide कैसे करें अब आपको बताता हूं की व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन आए बिना किसी का मैसेज कैसे देखें तो आइए जानते हैं।

ऑनलाइन आए बिना किसी का मैसेज कैसे देखें?

सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में व्हाट्सएप्प को ओपन कर लेना है उसके बाद व्हाट्सएप्प की setting में चले जाना है उसके बाद privacy में जाना है तभी वहाँ कुछ ऑप्शन्स दिखाई देंगे उनमे से एक ऑप्शन read receipts का दिखाई देगा तो अब आपको read receipts वाले ऑप्शन को disable कर देना है फोटो में भी देख सकते हैं।

Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

बस इतना करने के बाद अब आपको अपने फ़ोन का डाटा कनेक्शन बंद करना है और फिर अपने व्हाट्सएप्प में जिसके भी मैसेज को ऑनलाइन आए बिना देखना चाहते हैं उसकी चैट ओपन कर लें आपका ऑनलाइन भी नही show करेगा और ना ही blue tick लगेगा तो इस तरह से आप व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन आए बिना किसी का भी मैसेज देख सकते हैं उस बन्दे को पता भी नही चलेगा।

अब आपको बता दूँ की व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन आए बिना किसी के मैसेज का रिप्लाई कैसे करें तो इसके लिए आप व्हाट्सएप्प ओपन किये बिना ही किसी को रिप्लाई कर सकते हैं जब भी किसी बन्दे का मैसेज आता है तो वो आपके फ़ोन स्क्रीन की notification में show करता है और जब उस मैसेज पर आप tap कर के थोड़ा सा नीचे की तरफ स्लाइड करेंगे तो रिप्लाई का ऑप्शन दिख जायेगा वहां से आप मैसेज टाइप कर के व्हाट्सएप्प खोले बिना ही रिप्लाई कर सकते हैं या तो आप अगर उसकी चैट को व्हाट्सएप्प पर ही ओपन कर के मैसेज का रिप्लाई करना चाहते हैं वो भी बिना ऑनलाइन show हुए ताकि उसे पता न चले की आप ऑनलाइन हो तो इसके लिए जब भी आपके पास किसी बन्दे का मैसेज आये तो आप सबसे पहले अपने फ़ोन का डाटा बन्द कर दीजिए उसके बाद उसकी चैट को व्हाट्सएप्प पर ओपन कर लें उसके बाद जो भी मैसेज भेजना हो टाइप कर के भेज दें लेकिन अभी आपका मैसेज नही जायेगा क्यू की डाटा कनेक्शन बन्द रहेगा इसलिए अब आपको व्हाट्सएप्प को बंद कर के बैक हो जाना है उसके बाद डाटा कनेक्शन ओं कर देना है अब वो मैसेज आटोमेटिक उस बन्दे को सेंड हो जाएगा।

Whatsapp hack karne wala app – ये है सबसे बेहतर ऍप

Whatsapp web kya hai और Whatsapp web kaise use kare

तो ये थे कुछ बेहतरीन तरीके जिससे आपको पता चल गया होगा की whatsapp par online kaise chupaye या व्हाट्सएप्प पर ऑफलाइन चैट कैसे करें लेकिन इन सब तरीकों में वक़्त थोड़ा सा ज़्यादा लग जाता है क्यू की हमे बार बार नेट ऑन और ऑफ करना पड़ता है इसलिए अब मैं आप लोगो को इन सब से भी बेहतरीन तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आप व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन दिखे बिना किसी से भी चैट कर सकेंगे को भी लगातार इसके लिए आपको बार-बार बैक नही होना पड़ेगा।

Whatsapp par offline chat kaise kare या बिना online दिखे चैट कैसे करें?

अक्सर ऐसा होता है कि हम जब भी व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन रह कर किसी से चैटिंग कर रहे होते हैं तो हमारे रिलेटिव्स या घर वाले जान जाते हैं और दुनिया भर का ज्ञान देने लगते हैं कि अभी तक व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन हो क्या कर रहे हो क्या नही इस वजह से बहुत सारे लोग परेशान रहते हैं और वो चाहते हैं कि हम व्हाट्सएप्प पर ऑनलाइन भी रहें और लगातार ताबड़ तोड़ चैटिंग भी करें लेकिन किसी को ये बात पता न चले खास कर के आज कल के जो कपल्स होते हैं वो अक्सर रात भर चैटिंग करते हैं तो उन दोनों को ताने सुनने को मिलते हैं इस वजह से वो लोग चाहते हैं कि हम ऑनलाइन रहकर व्हाट्सएप्प पर चैटिंग करें और हमारे रिश्तेदार या फिर कोई भी हमे ऑनलाइन देख न पाए तो आपको घबराने की कोई ज़रूरत नही है नीचे जो स्टेप्स मैं आपको बता रहा हूँ उन्हें बहुत ध्यान से पढिये बस आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो जायेगी।

  • सबसे पहले तो आपको अपने फ़ोन से व्हाट्सएप्प को अनइंस्टाल कर देना है जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने आपको व्हाट्सएप्प अनइंस्टाल कर देना है इसके बदले आपको दूसरा व्हाट्सएप्प डाउनलोड करना है जिसे हम व्हाट्सएप्प प्लस के नाम से जानते हैं व्हाट्सएप्प प्लस ऑफिसियल वाले व्हाट्सएप्प को मॉड version है जिसे developers के द्वारा बनाया गया है ये बिलकुल same to same व्हाट्सएप्प की तरह काम करता है बस इसमें आपको कुछ अलग से एक्स्ट्रा फ़ीचर्स देखने को मिल जाते हैं आप व्हाट्सएप्प प्लस के ज़रिये किसी भी व्हाट्सएप्प यूज़र्स से आसानी से चैटिंग कर सकते हैं किसी को पता भी नही चलेगा कि आप व्हाट्सएप्प प्लस का इस्तेमाल कर रहे हैं क्यू की आप व्हाट्सएप्प प्लस से किसी भी ऑफिसियल व्हाट्सएप्प के यूज़र्स को मैसेज भेज सकते हैं और मॉड version वाले यूज़र्स को भी मैसेज भेज सकते हैं।

  • इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने किसी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और अपने फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन ओपन कर लेना है उसके बाद ब्राउज़र में whatsapp plus apk डाउनलोड लिख कर सर्च करना है अब आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आजयेंगी उनमे से किसी एक वेबसाइट को ओपन कर के व्हाट्सएप्प प्लस को डाउनलोड कर के इंस्टॉल कर लेना है इंस्टॉल होने के बाद उसमे अपना फ़ोन नंबर डाल कर रजिस्टर कर लेना है जिस तरह से आप ऑफिसियल व्हाट्सएप्प में करते हैं।

  • रजिस्टर होने के बाद जब आपका व्हाट्सएप्प प्लस ओपन हो जाए तो उसमें सबसे ऊपर की तरफ आपको 3 डॉट दिखाई देंगी जैसे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प में दिखती हैं तो आपको 3 डॉट पर क्लिक कर देना है।


Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

  • 3 डॉट पर क्लिक करने के बाद plus setting का ऑप्शन ऊपर की तरफ दिखाई देगा उसी पर क्लिक कर देना है।


Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

  • उसके बाद कुछ ऑप्शन आएंगे तो उनमें से आपको privacy and security वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है उसके बाद freeze last seen का ऑप्शन दिखाई देगा तो आपको उसे इनेबल कर देना है नीचे फोटो में दिखाया गया है।


Whatsapp में online hide कैसे करें | व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए

तो बस इतना करने के बाद आप चाहे व्हाट्सएप्प पर जितनी भी देर ऑनलाइन रहें किसी को दिखेगा ही नही की आप ऑनलाइन हैं क्यू की आपका ऑनलाइन अब पूरी तरह से हाईड हो जायेगा किसी को पता भी नही चलेगा कि आप व्हाट्सएप्प पर ही हैं और किसी से बात कर रहे हैं😉 अब आप ताबड़ तोड़ चैटिंग करें कोई दिक्कत नही होगी।

व्हाट्सएप्प हैक होने से कैसे बचाए – ऐसे बचें हैकर्स से

Whatsapp hack hai kaise pata kare – पूरी जानकारी

Whatsapp hack kaise kare | Whatsapp hack karne ka tarika

अंतिम शब्द

आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि whatsapp me online hide kaise kare या व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए और साथ ही ये भी बताया है की whatsapp par offline chat kaise kare उम्मीद करता हूँ आज का आर्टिकल आप लोगों को बहुत पसंद आया होगा और आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा और इस आर्टिकल से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप बेझिझक पूछ सकते हैं पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

Rate this post

Leave a Comment