Whatsapp पर quality loss किये बिना फोटो कैसे भेजें

 Whatsapp पर quality loss किये बिना फोटो कैसे भेजें

Hello everyone उम्मीद करता हूँ आप सब बिल्कुल अच्छे होंगे आज की पोस्ट बहुत स्पेशल होने वाली है,इस पोस्ट में हम जानेंगे व्हाट्सअप्प पर हाई क्वालिटी फोटो कैसे भेजते हैं दोस्तों आपने ध्यान दिया होगा जब कभी आप अपने whatsapp से फोटो किसी को भेजते हैं तो उस फोटो की क्वालिटी काफी डाउन हो जाती है,क्यू की इस फोटो का साइज आटोमेटिक whatsapp पर कम हो जाता है,जिससे उसकी क्वालिटी पर काफी असर दिखाई पड़ता है,मान लीजिए आपने अपने फ़ोन से एक फोटो क्लिक किया और उसका साइज 1mb है लेकिन आप जब इसे व्हाट्सअप्प पर किसी को भेजेंगे तो इसका साइज आटोमेटिक कम होकर kb में बदल जायेगा और जब फोटो का साइज कम हो जायेगा तो मानी सी बात है उस फोटो की क्वालिटी भी डाउन हो जायेगी,इसलिए आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आपकी फोटो क्वालिटी पर बिल्कुल भी असर नही पड़ेगा और आप हाई क्वालिटी फोटो व्हाट्सअप्प पर भेज सकेंगे।

इसके लिए आपको फोटो को डॉक्यूमेंट फॉर्मेट में भेजना होगा जिससे फोटो का साइज भी कम नही होगा और न ही फोटो की क्वालिटी कम होगी,तो चलिये जान लेते हैं whatsapp par document se photo kaise bhejte hain या whatshapp par bina quality kam hue photo ko document kaise banaye इसके लिए आपको सबसे पहले अपना व्हाट्सअप्प ओपन कर लेना है,फिर आप जिसको फोटो भेजना चाहते हैं उस व्यक्ति की चैट को ओपन कर लेना है फिर आपको एक pin का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है,उसके बाद आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे उसी में एक ऑप्शन डॉक्यूमेंट का दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है

फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करें – ज़रूर पढ़ें

Whatsapp hack hai kaise pata kare

हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं? – ज़रूर पढ़ें



Whatsapp par high quality photo kaise bheje

अब उसके बाद browse other docs के ऑप्शन पर क्लिक करना है,नीचे फोटो में भी देख सकते हैं



Whatsapp par high quality photo kaise bheje

 अब आपको आपके फ़ोन की सारी फोटो देखने को मिल जाएंगी आप जो सी फोटो भेजना चाहते हैं उस फोटो को सेलेक्ट कर के भेज दें इससे आपकी फोटो क्यालिटी पर कोई भी असर नही पड़ेगा तो उम्मीद करता हूँ अब आपको पता चल गया होगा photo ko document kaise banaye या whatsapp se photo kaise bhejte hain दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट पसन्द आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर ज़रूर करें,और अगर आपके मन में अब भी कोई डाउट है तो नीचे पूरा कमेंट्स बॉक्स खली है आप कमेंट कर के भी पूछ सकते हैं,मैं आपको रिप्लाई ज़रूर दूँगा।

Rate this post

Leave a Comment