What’s going on meaning in hindi – पूरी जानकारी

What’s going on meaning in hindi – पूरी जानकारी

What's going on meaning in hindi - पूरी जानकारी

हैल्लो एवरीवन आज इस आर्टिकल में आप लोगों को बताया जाएगा what’s going on meaning in hindi व्हाट्सएप पर इस वाक्य को काफी ज्यादा प्रयोग किया जाता है आपके व्हाट्सएप पर भी किसी ने व्हाट्स गोइंग ऑन लिखकर जरूर भेजा होगा या फिर सामने से भी किसी ना किसी ने आपसे पूछा होगा व्हाट्स गोइंग ऑन लेकिन बहुत सारे लोगों को what’s going on का मतलब नहीं पता होता है व्हाट्स गोइंग ऑन को व्हाट इज गोइंग ऑन भी कहा जाता है अगर आपको भी नहीं पता है what is going on meaning in hindi तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लोगों को पता चल जाएगा व्हाट्स गोइंग ऑन का मतलब क्या होता है इस तरह के छोटे-छोटे वाक्य आप अक्सर उन लोगों के मुंह से भी सुनेंगे जिन्हें इंग्लिश भाषा पूरी तरह से बोलना और समझना नहीं आता है क्योंकि इंग्लिश भाषा का प्रयोग करना आज बहुत काम हो गया है इसलिए आपको भी इन छोटे-छोटे वाक्यों का हिंदी अर्थ पता होना बेहद जरूरी है जरूरी नहीं कि आप पूरी इंग्लिश लैंग्वेज बोलना सीखें लेकिन कम से कम आपको इतना तो पता ही होना चाहिए कि व्हाट्स गोइंग ऑन मीनिंग इन हिंदी क्या है ताकि जब भी कोई आपसे यह सवाल पूछ ले तो आप तुरंत इस सवाल का जवाब दे सके।

What’s going on का मतलब होता है ‘क्या चल रहा है’ या ‘क्या हो रहा है’ तो जब किसी व्यक्ति को आप से पूछना होता है कि आपकी जिंदगी में क्या चल रहा है या क्या हो रहा है तो वह आपसे पूछता है व्हाट्स गोइंग ऑन तब आपको उसे बताना होता है कि इस टाइम क्या चल रहा है लेकिन अब आपको पता नहीं होगा कि इसका रिप्लाई इस तरह से दिया जाता है तो घबराने की कोई बात नहीं है नीचे आपको यह भी बताया गया है कि व्हाट्स गोइंग ऑन का रिप्लाई क्या होगा।

Nothing Special

अगर आप व्हाट्स गोइंग ऑन का जवाब देना चाहते हैं तो जवाब देते हुए आप बोल सकते हैं नथिंग स्पेशल इसका मतलब होता है कुछ खास नहीं तो जब भी कोई व्यक्ति आपसे पूछे व्हाट्स गोइंग ऑन और उस वक्त आप कुछ खास ना कर रहे हो तो उसे रिप्लाई देते हुए बोल सकते हैं नथिंग स्पेशल यानी कि कुछ खास नहीं तो ऐसे में वह व्यक्ति समझ जाएगा कि आपकी जिंदगी में अभी फिलहाल कुछ खास नहीं चल रहा है या आप कुछ खास नहीं कर रहे हैं ये काफी छोटा और अच्छा जवाब माना जाता है लेकिन ऐसा तभी बोलना होता है इस जब आपने जिंदगी में कुछ खास नहीं हो रहा होता है तो जब भी कोई व्यक्ति आपसे व्हाट्सएप पर या सामने से पूछता है व्हाट्स गोइंग ऑन तो आप इसका जवाब दे सकते हैं।

I am studying

अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं और उसी वक्त कोई व्यक्ति आपसे पूछ ले व्हाट्स गोइंग ऑन तो आप उसे बता सकते हैं आई एम स्टाडिंग यानी कि मैं पढ़ रहा हूं तो फिर उस व्यक्ति को समझ आ जाएगा कि आप अपनी पढ़ाई कर रहे हैं ध्यान रहे आपको जवाब हमेशा परिस्थितियों के हिसाब से ही देना है यानी कि आप जो उस वक्त कर रहे होते हैं वही बताना होता है।

I am so busy

अगर आप अपने कामों में बहुत ज्यादा व्यस्त हैं और ऐसे में कोई व्यक्ति आपसे पूछता है व्हाट्स गोइंग ऑन तो आप सीधे से उसे बता सकते हैं आई एम सो बिजी यानी कि मैं बहुत व्यस्त हूं तो इसके बाद उस व्यक्ति को समझ आ जाएगा कि आप अपने कामों में बहुत ज्यादा बिजी हैं और आप उससे अभी बात नहीं कर सकते हैं लेकिन कई बार हम बिजी भी नहीं होते हैं लेकिन तब भी हम इस जवाब का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि मान लीजिए आपके पास किसी ऐसे इंसान का मैसेज आता है जो बिल्कुल फालतू और किसी काम का इंसान नहीं होता है और आप उससे बात नहीं करना चाहते हैं तो उससे अपना पीछा छुड़ाने के लिए भी आप कह सकते हैं आई एम सो बीजी यानी कि मैं बहुत व्यस्त हूं इसके बाद वह व्यक्ति आपको परेशान नहीं करेगा।

Just Time Pass

कई बार ऐसा होता है कि आप फ्री बैठे हुए होते हैं आपके पास कोई काम करने को नहीं होता है तो जब कोई आपको मैसेज करता है या फिर सामने से पूछता है व्हाट्स गोइंग ऑन तो आप उसे रिप्लाई में बोल सकते हैं जस्ट टाइमपास यानी कि आप फ्री हैं बस टाइम पास कर रहे हैं लेकिन ध्यान रहे इस रिप्लाई को हर बार नहीं देना है वरना ऐसे में सब लोग आपको बिल्कुल फ्री और बेरोजगार समझने लगेंगे उन्हें लगेगा कि आपके पास कोई काम धंधा नहीं है इसलिए आप हमेशा रिप्लाई में जस्ट टाइम पास बोलते हैं तो इसी वजह से इस रिप्लाई को बस कभी-कभी इस्तेमाल करना है।

Feeling Alone

हम सभी के साथ कभी कभी ऐसा होता है कि हम खुद को बिल्कुल अकेला महसूस करते हैं और बैठे बैठे बोर हुआ करते हैं ऐसे में जब कोई आपसे पूछ ले व्हाट्स गोइंग ऑन तो आप उसे रिप्लाई देते हुए कह सकते हैं फीलिंग अलोन यानी कि आप अकेलापन महसूस कर रहे हैं तो हो सकता है कि वह व्यक्ति आपसे लंबे समय तक बातें करें और आपके अकेलेपन को दूर कर दे या फिर आपको किसी पार्टी के लिए इनवाइट कर दें।

I am playing game

गेम खेलना हम सभी को पसंद होता है आज बहुत सारे लोग ऑनलाइन गेम खेलना चाहता पसंद करते हैं तो बहुत सारे लोग ऑफलाइन गेम भी खेलना पसंद करते हैं तो ऐसे में अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी तरह का कोई गेम खेल रहे हो और उतने में ही आपसे कोई पूछ ले व्हाट्स गोइंग ऑन तो आप उसे रिप्लाई में बोल सकते हैं आई एम प्लेइंग गेम इसका हिंदी अर्थ होता है मैं गेम खेल रहा हूं लेकिन इस रिप्लाई को आप तभी दे सकते हैं जब आप गेम खेल रहे हों।

तो इस तरह से आप बहुत आसानी से व्हाट्स गोइंग ऑन का रिप्लाई दे सकते हैं लेकिन व्हाट्स गोइंग ऑन का प्रयोग कैसे किया जाता है इस बारे में भी कुछ उदाहरण के माध्यम से जान लेते हैं।

Hello Rahul what’s going on?

हैल्लो राहुल क्या हो रहा है?

Nothing Special.

कुछ खास नहीं।

What’s going on dear?

क्या हो रहा है प्रिय?

I am playing cricket.

मैं क्रिकेट खेल रहा हूं।

अंतिम शब्द

आज इस आर्टिकल में आप लोगों को बताया गया है what’s going on meaning in hindi मुझे पूरी उम्मीद है कि आप आप लोगों को what is going on meaning in hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर अभी भी आप कुछ पूछना चाहे तो कमेंट बॉक्स में बेझिझक पूछ सकते हैं पोस्ट अच्छी लगी हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें

Rate this post

Leave a Comment