What the fudge meaning in hindi – पूरा पढ़ें

What the fudge meaning in hindi – पूरा पढ़ें

What the fudge meaning in hindi - पूरा पढ़ें

हैल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप लोगों को बताऊंगा what the fudge meaning in hindi या fudge का मतलब क्या होता है बहुत सारे लोग इस शब्द का या फिर इसका पूरा सेंटेंस इस्तेमाल करते हैं और अक्सर बात करते-करते उनके मुंह से यह बात निकल जाती है लेकिन आपको पता तक नहीं चलता है कि आखिर इसका मतलब क्या होता है सामने वाला क्या कह रहा है लेकिन आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस बारे में सब कुछ पता चल जाएगा क्योंकि इस आर्टिकल को खास करके इसीलिए लिखा गया है ताकि आपको पता चल सके fudge ka matlab kya hota hai गाइज़ fudge के बहुत सारे हिंदी अर्थ होते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल किन किन जगहों पर ज्यादा किया जाता है मैं आपको इस बारे में पूरी जानकारी दूंगा ताकि आपको भी पता चल सके कि fudge शब्द का इस्तेमाल किस जगह पर करना सही होता है इस शब्द को काफी लोग प्रयोग करते हैं अब यह पूरी तरह से एक आम शब्द हो चुका है इसलिए जब भी कोई इंसान आपसे इस शब्द को लेकर कुछ बोले तो आपको उसका मतलब पता होना चाहिए अगर आपको उसका मतलब नहीं पता होगा तो आप उसका जवाब भी नहीं दे पाएंगे और फिर ऐसे में आपको सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ सकता है जो कि बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है इसलिए आपको डटकर उसका जवाब देना चाहिए ना कि इसके जाना चाहिए और ऐसा अब तभी कर पाएंगे।

जब आप को fudge meaning in hindi अच्छे से पता होगा वैसे तो हमारे देश में ज्यादातर हिंदी बोली जाती है लेकिन अब आजकल ज्यादातर लोग हिंदी बोलने के साथ ही साथ बिजली कुछ इंग्लिश वर्ड या फिर इंग्लिश सेंटेंस का भी इस्तेमाल कर देते हैं।

What the fudge meaning in hindi

सबसे पहले आपको fudge के सभी हिंदी अर्थ के बारे में जानना होगा तभी आप सामने वाले व्यक्ति की बातों से अंदाजा लगा पाएंगे कि आखिर सामने वाला व्यक्ति किस मतलब के लिए इस शब्द का इस्तेमाल कर रहा है और तभी आप उसी हिसाब से उसको जवाब दे पाएंगे।

Fudge meaning in hindi 👉 ठगना

Fudge in hindi 👉 गोलमाल

Fudge मीनिंग इन हिंदी 👉 बकवास

Fudge इन हिंदी 👉 पट्टी रखना

Fudge हिंदी अर्थ 👉 चिप्पड़ लगाना

Fudge का मतलब 👉 मिसरी

Fudge ka matlab 👉 हेरफेर

Fudge हिंदी में 👉 असंगत बात करना

तो अब आप को fudge का हिंदी अर्थ पता चल गया होगा लेकिन अब बात की जाए अगर what the fudge तो इसका हिंदी अर्थ क्या होगा क्योंकि यहां पर पूरा एक सेंटेंस बनकर तैयार हो रहा है तो चलिए इसका हिंदी अर्थ जानते हैं।

What the fudge meaning in hindi 👉 क्या बकवास है? ,  क्या गोलमाल है? , क्या हेरफेर है? तो यहां पर आप देख सकते हैं इसके कई मतलब निकल रहे हैं अब इसका यूसेज किस तरह से करना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है आइए अब हम इसके यूसेज और कुछ उदाहरण भी जान लेते हैं ताकि आपको और अच्छी तरह से समझ आ सके।

  • मान लीजिए आप किसी व्यक्ति से बात कर रहे हैं और वह इंसान आपसे बकवास करे जा रहा है या फालतू की बातें कर रहा है तो आप उसे बोल सकते हैं what the fudge इसका मतलब होगा की क्या बकवास है तो ऐसा मैं सामने वाला व्यक्ति समझ जाएगा फिर आपने इस सेंटेंस का प्रयोग क्यों किया है।
  • अब दूसरा एग्जांपल समझ लीजिये की आपका कोई बिजनेस पार्टनर है और उसने आपके साथ कुछ गोलमाल किया है या फिर हेर फेर किया है तो आप उसे कह सकते हैं what the fudge तो ऐसे में आपका पार्टनर अच्छी तरह से समझ जाएगा कि आप उससे पूछ रहे हैं क्या गोलमाल है? या फिर क्या हेरफेर है? आशा करता हूं कि आपको समझ आ रहा होगा।
  • गाइज़ कई बार fudge का प्रयोग एक प्रकार की मिठाई के लिए भी किया जाता है क्योंकि fudge एक तरह की मिठाई का नाम भी है।

इन्हें भी पढ़ें

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है what the fudge meaning in hindi उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को fudge meaning in hindi के बारे में पता चल गया होगा और सब कुछ समझ आ गया होगा अगर अभी भी आपके मन में कहीं पर कोई डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन लोगों को भी पता चल सके fudge ka matlab kya hota hai इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

Rate this post

Leave a Comment