What is pet exam in hindi | PET exam kya hai – हिंदी में जानकारी
हेलो एवरीवन आज मैं आपके लिए एक नई पोस्ट ले कर आया हूं दोस्तों आज के दौर मे हर क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही वो पढ़ाई हो या गेम हो या फिर कुछ और सब एक दूसरे को पीछे छोड़ आगे निकलना चाहते है यही हाल गवर्मेंट जॉब के लिए है ऐसे कितने छात्र है जो तरह तरह के एग्जाम देते है ऐसे ही आज हम बात करेंगे पीईटी(PET) की पीईटी क्या है इसकी तैयारी कैसे करनी है विषय कितने है फुल फॉर्म क्या है आदि प्रश्नों पर हम विस्तार से बात करेंगे आपको बस ध्यान से पढ़ना और समझना है तो चलिए बढ़ते है आगे और जानते है पीईटी क्या है डिप्लोमा है या एग्जाम है Pet की पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त करने के लिए बने रहे पोस्ट के लास्ट तक और एक भी लाइन मिस न करे।
Table of Contents
What is PET exam in hindi
तो दोस्तों अगर आप पोस्ट ध्यान से पढ़ रहे तो आपको पहली ही हेडिंग में पता चल गया होगा की पीईटी एग्जाम है न की डिप्लोमा अब बात करते है pet exam kya hota hai पीईटी एक upsssc द्वारा आयोजित एक बैठक में 06 मार्च 2020 अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष श्री प्रवीर कुमार जी ने upsssc परीक्षाओं के लिए पीईटी की शुरुआत की जिनका उद्देश्य upsssc द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाना है आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्र जो अपनी कड़ी मेहनत से परीक्षा में सफल हो जाते है उन्हे किसी दुसरी परीक्षा के समय पूरा ब्योरा देना पड़ता था।
लेकिन इस नई प्रक्रिया शुरू हो जाने से अब परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परीक्षा की आवश्यकता नहीं होगी कहने का तात्पर्य पीईटी एग्जाम को पास करने वाले स्टूडेंट्स को बार बार किसी और एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन भी करना होगा न बार बार एंट्रेंस एग्जाम में बैठना पड़ेगा पीईटी एग्जाम को पास करने वाले अभ्यर्थियों को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसकी मान्यता 3 वर्षो तक रहेगी।
B.sc me kitne subject hote hai
पीईटी का फुल फॉर्म ( pet ka full form)
पीईटी(PET) का फुल फॉर्म Preliminary
Eligibility Test (प्राइमरी एलिजिबिलिटी टेस्ट) जिसे हिंदी में प्रारंभिक पात्रता परीक्षा कहते है
Upsssc PET syllabus (यूपीएसएससी पीईटी सिलेबस )
1.भारतीय इतिहास( Indian History) -05
2. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन(Indian national movement)
3. भूगोल( Geography)
4. भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economic)
5. भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन (Indian constitution & public administration)
6. सामान्य विज्ञान(General Science)
7. प्रारंभिक अंकगणित(Elementary arithmetic)
8. समान्य हिंदी (General Hindi)
9. सामान्य अंग्रेजी(General English)
10. रीजनिंग (Reasoning)
11. सामयिकी (Current affairs)
12. सामान्य जागरूकता
13. हिंदी गद्यांश/ व्याकरण
14. ग्राफ इंटरप्रिटेशन एंड एनालिसिस
15. टेबल इंटरप्रिटेशन एंड एनालिसिस
ये है PET का सिलेबस जो कुल 100अंक का होता है तो दोस्तों अब आप लोगों को सिलेबस पता चल गया जी की main होता है किसी भी एग्जाम के लिए जब तक हमे सिलेबस नही पता होगा हम अच्छे से प्रिपरेशन भी नही कर पाते एक बार सिलेबस पता हो गया तो हमे इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं होती और हम अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पे आसानी से केंद्रित कर पाते है।
Upsssc PET exam online registration कैसे करें
अब सबसे अहम भूमिका होती है की पीईटी का एग्जाम देने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
इसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करे –
सबसे पहले आपको यूपीएसएससीएसी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc gov.in पे जाना है।
फिर होम पेज Live advertisement section में जाना है वहा आपको भर्तियों से संबंधित link शो होगी उस पर क्लिक कर देना है।
इतना करने के बाद आपके screen पर यूजर इंस्ट्रक्शन का पेज शो होगा इसे ध्यान से पढ़े इसके बाद आपको OK कर देना है।
इसके बाद अप्लाई पे क्लिक करना है उसके बाद कंडीडेट रजिट्रेशन पे क्लिक करना है।
जब आप candidate registration पे क्लिक करेंगे तो कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसे दर्ज कर दे इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर दे
अब आप अपना आवेदन पत्र download कर ले और save कर ले इस तरह से आपकी रजिस्ट्रेशन प्रकिया संपूर्ण हुई।
यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम की तैयारी कैसे करे (how to prepare for upsssc pet)
अब हम बात करते है पीईटी के एग्जाम की तैयारी की तो दोस्तों सबसे पहले तो आपको पूरा syllabus समझना होगा इसमें 4सबजेक्ट के अंक समान है तो उन सबजेक्ट पे समय भी समान रूप से देना पड़ेगा और ध्यान रखे अपना सिलेबस ही पढ़े बाहर की चीज़े नही इस परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न पूछे जाते है आप इन पर विशेष ध्यान दे प्रतिदिन नियम से पढ़ने के लिए एक स्टडी प्लान बनाए जो की अनिवार्य है और ऐसे में आप अच्छे से अपनी तैयारी कर पाएंगे बुक्स लेते समय अपने सिलेबस और लेटेस्ट चीज़े होनी चाहिए इस बात का खास ध्यान रखे और आप अपनी तैयारी और बेहतर करने के लिए पिछले वर्ष के पेपर को सॉल्व कर सकते है इससे आपको आइडिया होगा।
कीहमारी तैयारी कैसे चल रही आप अपनी स्पीड भी maintain कर सकते है पेपर की हेल्प से और आप बुक के अलावा इनरनेट के माध्यम से भी अच्छी अच्छी नॉलेज प्राप्त कर सकते है आई होप की आपको पोस्ट पसंद आई होगी अगर और कोई डाउट हो तो कॉमेंट्स बॉक्स में जरूर पूछे।