What is VPN and why do I need it?
Vpn एक प्राइवेट नेटवर्क होता है जो आपके डाटा को और आपके ip address को hide and secure रखता है। इसलिए हम जब पब्लिक फ्री wifi का इस्तेमाल करते है तो हमेशा हमको vpn app का इस्तेमाल करना चाहिए। और साथ ही साथ हम vpn से किसी भी ban कंटेंट को किसी भी जगह से बैठे बैठे access कर सकते है।
Is it safe to use a VPN?
जी हां vpn का इस्तेमाल करना बिलकुल सेफ है क्यू की इससे आपको कोई ट्रैक नही कर सकता है लेकिन साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखे आपका vpn app trusted है या नही। कही ऐसा तो नहीं की आप जिस vpn का इस्तेमाल कर रहे है। उस कंपनी का मालिक आपका डाटा रिकॉर्ड कर रहा हो और उसे बेच रहा हो। इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा आप हमेशा paid vpn का ही इस्तेमाल करे। फ्री vpn का इस्तेमाल करने से बचे।
![]() |
vpn kya hota hai |
What is the VPN app used for?
अगर आप का फ़ोन vpn से connected है। तो third parties कंपनीयो को आपका डाटा या आपकी ip ट्रैक करना बहुत मुश्किल हो जाता है। how to use vpn in india vpn app को कनेक्ट करने के लिए आपको इन्टरनेट की ज़रूरत पड़ेगी और एक vpn एप्लीकेशन की जो की आपको प्ले स्टोर पे मिल जायेगा।
Can police track VPN?
Police लाइव, एन्क्रिप्टेड vpn ट्रैफिक को ट्रैक नहीं कर सकती। लेकिन अगर उनके पास court की परमिशन है तो वो आपके IPS (Internet Service Provider) के पास जाकर आपके कनेक्शन या उपयोग log की रिक्वेस्ट कर सकते है। क्यूकी ISP जनता है कि आप VPN का इस्तेमाल कर रहे है। क्यूकी आपका vpn उन्ही के इन्टरनेट से कनेक्टेड है। इसलिए मैं आपको सलाह दूंगा कभी भी vpn का गलत इस्तेमाल ना करे।
Is VPN safe for online banking?
ऑनलाइन net बैंकिंग करना थोड़ा risky होता है। इसके लिए आपको काफी सतर्क रहना चाहिए। इसलिए आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते वक़्त vpn कनेक्ट कर सकते है। इससे हैकर्स आप पर नज़र नहीं रख पाएंगे। लेकिन इसके लिए आपको हमेशा trusted vpn का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
is it safe to use vpn in india
India में vpn का इस्तेमाल करना पूरी तरह से legal है। लेकिन कुछ ऐसी भी वेबसाइट्स है जहाँ पे जाना मना है अगर आप उसके बावजूद भी वहां पे vpn की मदद से जाते है तो इसके लिए आपको punish किया जा सकता है। बेहतर होगा पहले आप जांच ले किस वेबसाइट पे जाना चाहिए या नहीं। हाल ही में खबर आयी है कि india में vpn को ban करने की मांग उठी है अब देखना ये है कि सरकार क्या फैसला लेती है। आपकी क्या राय है इस बारे में हमे कमेंट में नीचे ज़रूर बताये।
In which country is vpn illegal
कुछ देश ऐसे भी हैं जहाँ vpn का इस्तेमाल करना पूरी तरह से illegal है। जैसे की Belarus, China, Iraq, North Korea, Oman, Russia and the U.A.E
Which is the best free VPN app for Android?
अगर आप best vpn app डाउनलोड करना चाहते है जो की फ्री भी है और पेड भी तो आप Dark Vpn download कर सकते है।
Nice content