Vivo phone reset kaise kare | या hard reset कैसे करें

 Vivo phone reset kaise kare | या hard reset कैसे करें


Hello guyz आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है,आज की इस पोस्ट में हम जानने वालें है विवो मोबाइल को रिसेट कैसे करें या vivo phone ko hard reset kaise kare पूरी जानकारी पाने के लिए पोस्ट पर लास्ट तक बने रहें,क्यू की मैं स्टेप by स्टेप आपको अच्छी तरह से समझाऊंगा, लेकिन उससे पहले जान लेते हैं,हमे अपने वीवो फ़ोन को रिसेट करने की ज़रूरत क्यू पड़ती है,वक़्त के साथ जैसे-जैसे हमारा फ़ोन पुराना होते जाता जाता है,तो हमारा फ़ोन हैंग होने लग जाता है,या स्पीड भी slow हो जाती है,तब हमें फ़ोन चलाने में मज़ा नही आती वैसे तो वीवो फ़ोन रिसेट करने के कई और भी रीज़न हो सकते हैं

खैर जो भी हो मुझे नही पता आप अपने वीवो फ़ोन को रिसेट या हार्ड रिसेट क्यू करना चाहते हैं,बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें नही पता होता की वीवो फ़ोन को हार्ड रिसेट कैसे किया जाता है,तभी वो गूगल पर आते हैं और सर्च करते हैं vivo phone ko reset kaise karen , विवो का फोन कैसे रिसेट करें या vivo phone reset kaise karte hain तो चलिए अब हम बढ़ते है अपनी टॉपिक की ओर,guyz सबसे पहले आपको एक बात का ध्यान रखना है,अगर आपके फ़ोन में कोई important डाटा या फोटोज etc हैं तो आप अपने vivo phone ko reset करने से पहले म सभी इम्पोर्टेन्ट file,photo, डॉक्युमेंट्स को अपने memory card में कॉपी कर लें और साथ ही अपने फ़ोन का फुल बैकअप भी बना लें ताकि कभी भी आपको ज़रूरत पड़े तो आप अपने डाटा को वापस से restore कर सकें

अब मैं मान कर चलता हूँ आपने अपने वीवो फ़ोन का बैकअप बना लिया होगा,अब फ़ोन को रिसेट करने के लिए आपको सबसे पहले फ़ोन की setting को ओपन करना होगा उसके बाद more setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,जैसा की नीचे फोटो में भी बताया गया है


Vivo phone reset kaise kare

अब आप थोड़ा नीचे की तरफ आएंगे तो आपको backup and reset का ऑप्शन दिख जायेगा उस पर क्लिक कर दें


Vivo phone reset kaise kare

अब आपके सामने रिसेट करने के कई ऑप्शन होंगे एक तो होगा reset network setting जिससे आप अपने फ़ोन की नेटवर्क सेटिंग को रिसेट कर सकते हैं,इससे आपके फ़ोन का डाटा डिलीट नही होगा बस आपकी नेटवर्क सेटिंग रिसेट हो जायेगी,दूसरा ऑप्शन मिलेगा reset all setting इस पर क्लिक करने से फ़ोन की एक-एक यानि की सारी सेटिंग रिसेट हो जायेगी इससे आपका कुछ भी डिलीट नही होगा,तीसरा ऑप्शन आपको दिखेगा erase all data इस पर क्लिक करने से आपका फ़ोन पूरी तरह से रिसेट हो जायेगा आपके फ़ोन का सब कुछ डिलीट हो जायेगा फ़ोन नया हो जायेगा मतलब आपके फ़ोन में सिर्फ उतने ही function बचेंगे जितने function फ़ोन में पहले से install थे


Vivo phone reset kaise kare

बाकि के ऍप्स,डाटा वगैरह डिलीट हो जायेंगे और आपके फ़ोन का स्टोरेज पूरा खाली हो जायेगा,और आपका फ़ोन हैंग होना भी बंद कर देगा,साथ ही फोन की स्पीड भी काफी बढ़ जाएगी,तो आशा करता हूँ आपको पता चल गया होगा vivo mobile reset kaise kare या vivo phone reset kaise hota hai अब हम जानेंगे vivo फ़ोन को हार्ड रिसेट कैसे किया जाता है।

किसी भी phone को reset कैसे करें

फ़ोन को root कैसे करें

बीएससी में स्कॉलरशिप कितनी आती है | या BA ki scholarship kitni ati hai

हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं?

Vivo phone hard reset kaise kare ?

अगर आप  अपने vivo फ़ोन और भी अच्छी तरह से reset करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने वीवो फ़ोन को स्विच ऑफ करलें उसके बाद अपने फ़ोन के power button + volume up button को 10 सेकंड के लिए एक साथ दबाये रखना है,अब आपके सामने एक इंटरफ़ेस आयेगा वहाँ आपको एक ऑप्शन दिखेगा recovery mode नाम से आपको उसी को सेलेक्ट करना है,सेलेक्ट करने के लिए वॉल्यूम डाउन बटन को क्लिक करें अब आप नीचे उस ऑप्शन पर अजाएंगे अब आपको एक बार पावर बटन को क्लिक करना है,जैसे ही पावर बटन क्लिक करेंगे आपका फ़ोन recovery mode पर चला जायेगा

अब आपके सामने कई ऑप्शन आएंगे उनमे से clear data वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है,उसके बाद clear all data पर क्लिक करना है अब आपका फ़ोन हार्ड रिसेट हो जायेगा और फ़ोन आटोमेटिक restart हो जायेगा अगर खुद से फ़ोन restart नही होता है तो रीस्टार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें अब आपका वीवो फ़ोन रीस्टार्ट हो जायेगा,और साथ ही आपका vivo फ़ोन पूरी तरह से हार्ड रिसेट भी हो चुका है,guyz उम्मीद करता हूँ आप सब को पूरी तरह से समझ आगया होगा vivo phone reset karne ka tarika , vivo phone kaise reset kare और वीवो फ़ोन को हार्ड रिसेट कैसे किया जाता है।

Rate this post

1 thought on “Vivo phone reset kaise kare | या hard reset कैसे करें”

Leave a Comment