up free tablet yojana | up free smartphone yojana
योगी सरकार सभी छात्रों को मुफ्त स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण करने जा रही है, up free smartphone/tablet yojana 2021 के अंतर्गत उन सभी छात्रों को free smartphone और tablet दिया जायेगा जो अभी पास हुए हैं और आगे पढ़ रहे हैं, फिर वो चाहे हाई स्कूल पास किये हों या इंटर, बीए, बीएससी वगैरह योगी सरकार ने 68 लाख छात्रों को फ्री स्मार्टफ़ोन व टैबलेट देने का एलान कर दिया है, जैसा की आप सब को पता है इलेक्शन बहुत करीब आ चुका है, इसीलिए योगी सरकार बच्चों को मुफ्त टैबलेट व स्मार्टफोन दे रही है।
इसके लिए योगी सरकार के तीन हज़ार करोड़ रूपये खर्च होंगे, UP Free Tablet Yojana 2021 के अंतर्गत 68 लाख युवाओं को मुफ्त स्मार्टफोन व टैबलेट मिलना शुरू हो जायेगा एसीएस अरविन्द कुमार ने बताया है की 80 से 90 प्रतिशत बच्चों को टैबलेट दिया जायेगा और 10 से 20 प्रतिशत बच्चों को स्मार्टफोन दिया जायेगा।
इसके लिए विद्यर्थियों का डाटा फीड करने के लिए बहुत ही जल्द पोर्टल लांच किया जायेगा, स्मार्टफोन व टैबलेट की खरीद जेम पोर्टल के ज़रिये की जायेगी योगी सरकार ने दावा किया है की इसकी आपूर्ति नवम्बर से शुरू हो जायेगी यूपी फ्री टैबलेट/स्मार्टफोन योजना , यूपी फ्री टैबलेट योजना का उद्देश्य प्रदेश में शिक्षा को उच्च स्तर तक ले जाना है, सर्फ इतना ही नहीं योगी सरकार बच्चों को up free laptop yojna के अंतर्गत मुफ्त लैपटॉप भी बाँट रही है।
up free smartphone yojana online registration
up free tablet yojana 2021 online registration के लिए या up tablet yojana online registration form के लिए आपको इधर उधर भटकने की कोई ज़रूरत नही है, इसके लिए आपको किसी भी वेबसाइट पर जा कर आवेदन नही करना है, क्यू की up free tablet yojana के लिए हर जिले में अधिकारियो की टीम बनाई जायेगी जो छात्रों का डाटा डायरेक्ट स्कूल से कलेक्ट कर लेंगे और नवम्बर के आख़िरी महीने से स्मार्टफोन,टैबलेट बच्चों को मिलना शुरू हो जायेगा।
इसे भी पढ़ें
बीएससी में स्कालरशिप कितनी आती है