Siyar ko sanskrit mein kya kahate hain – पूरा पढ़ें
हैल्लो गाइज़ आज इस आर्टिकल में आप लोगों को बताऊंगा siyar ko sanskrit mein kya kahate hain जैसा कि हम सब जानते हैं सियार एक हिंदी शब्द है लेकिन सियार को संस्कृत में क्या कहते हैं इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है इस वजह से मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हूं ताकि उन सभी लोगों को पता चल सके कि सियार को संस्कृत में क्या बोलते हैं सियार एक जानवर का नाम होता है ये अक्सर गांव के किनारे जंगलों में ज्यादातर देखने को मिल जाते हैं सियार देखने में काफी हद तक कुत्तों की तरह होते हैं इनका साइज कुत्तों से थोड़ा छोटा होता है सियार मांसाहारी होते हैं अगर सियार ज्यादा खतरनाक हो तो यह इंसानों पर भी अटैक कर सकता है सियार को खतरनाक जानवर माना जाता है हालांकि जब भी कुत्ते कहीं पर भी सियार को देख लेते हैं तो वो भोंकने लगते हैं और उसे दौड़ा लेते हैं।
सियार को संस्कृत में शृगाल कहते हैं शृगाल का हिंदी अर्थ सियार होता है शृगाल एक संस्कृत शब्द है तो अब आप जान गए होंगे कि सियार को संस्कृत में क्या बोलते हैं।
Jackal is called Shrigal in Sanskrit, the Hindi meaning of Shrigal is siyar, Shrigal is a Sanskrit word, so now you must have known what jackal is called in Sanskrit.
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में आप लोगों को बताया गया है siyar ko sanskrit mein kya kahate hain आशा करता हूं कि अब आप लोगों को पता चल गया होगा अगर अभी भी आपको कहीं पर कुछ डाउट हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं पोस्ट पसंद आई हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
इन्हें भी पढ़ें
- टमाटर को संस्कृत में क्या कहते हैं
- लौकी को इंग्लिश में क्या कहते हैं
- मामा को इंग्लिश में क्या कहते हैं
- महुआ को इंग्लिश में क्या कहते हैं

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.