Silbatte ko english mein kya kahate hain – पूरा पढ़ें

हैल्लो डार्क रीडर्स आज के इस आर्टिकल में आप लोगों को बताया जाएगा silbatte ko english mein kya kahate hain मुझे पता है कि आप को भी सिलबट्टे की अंग्रेजी नहीं पता है तभी आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं लेकिन अब इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सभी को पता चल जाएगा कि silbatte ko english mein kya bolate hain पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़े सिलबट्टा एक ऐसा शब्द है जिसकी अंग्रेजी बहुत कम लोग जानते हैं वैसे तो अब सिलबट्टा हमें बहुत कम देखने को मिलता है लेकिन एक समय ऐसा हुआ करता था जब लगभग सभी घरों के अंदर सिलबट्टा देखने को मिल जाया करता था सिलबट्टा पत्थर का बना हुआ होता है और ये मिक्सर मशीन का काम करता है जब पहले लोगों के पास मिक्सर मशीन नहीं हुआ करती थी तब लोग सिलबट्टा का इस्तेमाल किया करते थे सिलबट्टा की मदद से मसाला को पीसा जा सकता है या फिर आप किसी भी अनाज और जड़ी-बूटी को भी पीस सकते हैं यह पत्थर का बना होता है इस वजह से इसका वजन काफी ज्यादा होता है और इसी कारण मसाला भी आसानी से पिस जाया करता है आज अगर आप किसी पुराने गांव में जाएंगे तो वहां पर अभी भी आपको सिलबट्टा देखने को आसानी से मिल जाएगा क्योंकि आज भी ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके घरों में मिक्सर मशीन नहीं है इस वजह से वो सिलबट्टा का इस्तेमाल करते हैं इसका इस्तेमाल खड़े मसाला को पीसने के लिए किया जाता है।
या फिर आप चाहे तो सिलबट्टे की मदद से चटनी भी बना सकते हैं कुल मिलाकर सिलबट्टे से वो सारे काम किए जा सकते हैं जो आज आप मिक्सर की मदद से करते हैं सिलबट्टा का इस्तेमाल करने के लिए हमें किसी तरह की बिजली या चार्जिंग की जरूरत नहीं होती थी।
Silbatte ko english mein kya kahate hain
Silbatta ko english mein kya kahate hain सिलबट्टे को इंग्लिश में Grinding Stone कहा जाता है इसके साथ ही सिलबट्टे को इंग्लिश में Mortal या Pestle भी कहा जाता है सिलबट्टा को हिंदी में खलबत्ता भी कहा जाता है बहुत सारे लोग इसे ओखली के नाम से भी जानते हैं सिलबट्टे में मसाला पीसने से या फिर चटनी पीसने से इसका स्वाद भी काफी अच्छा होता है सिलबट्टा का उपयोग आज भी गांवों में किया जाता है लेकिन अब धीरे-धीरे तिलपट्टा सभी घर से खत्म हो रहे हैं क्योंकि अब सभी लोग मिक्सर मशीन खरीदना शुरू कर रहे हैं सिलबट्टा में 2 पत्थर होते हैं और उन्हीं के बीच सामान को रखकर पीसा जाता है जिस पत्थर से हम मसाला को पीसते हैं उसे बट्टा कहा जाता है और जिस पत्थर पर हम अपने मसाला को रखते हैं उसे सिल कहा जाता है इस वजह से दोनों को मिलाकर सिलबट्टा का नाम दिया गया है आशा करता हूं कि अब आप लोग जान गए होंगे कि सिलबट्टे को इंग्लिश में क्या कहते हैं तो अब जब भी कोई व्यक्ति आपसे पूछे कि सिलबट्टे को अंग्रेजी में क्या कहते हैं तो आप उसे बता सकते हैं कि सिलबट्टे को अंग्रेजी में ग्राइंडिंग स्टोन या मोर्टल कहा जाता है।
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल के अंदर आप लोगों को बताया गया है silbatte ko english mein kya kahate hain अगर जानकारी पसंद आई हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि और भी लोगों को पता चल सके कि सिलबट्टे को इंग्लिश में क्या कहा जाता है और अगर आपके मन में इससे संबंधित किसी तरह का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते।
इन्हें भी पढ़ें
- Sabse purana dharm kaun sa hai
- इस्लाम कैसा धर्म है
- Chiku ko english mein kya kahate hain
- Anar ko english mein kya kahate hain
- Lauki ko english mein kya kahate hain
- Whatsapp meaning in hindi

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.