Samsung phone me odin mode kaise hataye
Hello दोस्तों आज की इस छोटी सी पोस्ट में हम जानेंगे samsung phone ko odin mode se kaise hataye जैसा की आप सब को पता है जब हमें अपने फ़ोन में सॉफ्टवेयर करना होता है तब हम अपने samsung phone को odin mode पर ले जाते हैं लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है घर में कोई छोटा बच्चा होता है या आपसे ही गलती से आपका सैमसंग फ़ोन ओडिन मोड पर फस जाता है,तब आपका टच काम नही करता ना ही कोई बटन काम करता है,ऐसे में आप बहुत परेशान हो जाते हैं,कि अपने फ़ोन को ठीक कैसे करें तो इसीलिए मैं ये पोस्ट लिख रहा हूँ आप सब के लिए तो चलिए जान लेते हैं odin mode kaise hataye इसके लिए आप अपने उस फ़ोन के तीनों बटन को एक साथ दबाएँ यानि की volume+-और home button तीनो को एक साथ 15 सेकंड के लिए दबाये रखें अब आपका फ़ोन आटोमेटिक switch off हो जायेगा आप उसे वपस से on करलें या आपका फ़ोन restart भी हो सकता है तो आपका घबराने की कोई ज़रूरत नही है,इस तरह से आप odin mode se bahar आ जाएँगे।