Ringtone kaise download kare | रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें

 Ringtone kaise download kare | रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें


Hello दोस्तों आशा करता हूँ आप सब बिलकुल अच्छे होंगे आज की पोस्ट में आपको बताऊँगा ringtone kaise download karen , ringtone kaise lagaye क्यू की आज के समय में हमारी टेक्नोलॉजी बहुत एडवांस हो चुकी है आज के समय में लगभग हर किसी के पास एक एंड्रॉयड फोन आईफोन जरूर है पहले के टाइम में लोग सादा कीपैड फोन इस्तेमाल करते थे उसमें रिंगटोन सेट करने का ऑप्शन नहीं मिलता था उसमें नॉर्मल ही पहले से ही कुछ रिंगटोन पड़ी होती थी लोग उन्हीं का इस्तेमाल करते थे लेकिन आज दुनिया बहुत आगे पहुंच चुकी है।

लोग जो सी चाहे अपने मनपसंद की रिंगटोन अपने फोन में लगा सकते हैं इसलिए आए दिन गूगल पर रोज लोग सर्च करते रहते हैं रिंगटोन कैसे डाउनलोड करें या ringtone lagane wala app आदि।

इसलिए आज मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जहां से आप बिल्कुल फ्री में मनचाही अपने पसंद की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं और अपने फोन में उन्हें लगा सकते हैं पहले हम जानेंगे रिंगटोन डाउनलोड करने के बारे में उसके बाद मैं आपको बताऊंगा कि मोबाइल में रिंगटोन कैसे लगाते हैं लेकिन सबसे पहले मैं आपको बता दूं रिंगटोन होती क्या है दोस्तों जब भी आपको कोई भी व्यक्ति कॉल करता है और आपका फोन बज ता है यानी कि रिंग होता है उसी को हम रिंगटोन कहते हैं वैसे तो आज के टाइम में जितने भी स्मार्टफोन है उसमें तरह-तरह की पहले से ही रिंगटोन दी जाती हैं लेकिन कुछ लोगों को उस फोन की रिंगटोन नहीं पसंद आती है इसलिए वह गूगल से डाउनलोड करना चाहते हैं और फिर उसे अपने फोन में लगाना चाहते हैं।

हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं?

डार्क वेब क्या है | what is dark web in hindi

रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर आपको तरह तरह की वेबसाइट और ऍप देखने को मिल जाएंगे जहां से आप मनपसंद रिंगटोन डाउनलोड करके अपने फोन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

बहुत सारे लोग अपने फोन में किसी दूसरे ब्रांड के फोन की रिंगटोन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें इंटरनेट पर दूसरे ब्रांड की भी रिंगटोन मिल जाएगी जैसे कि मान लीजिए आपके पास सैमसंग का फोन है और आप विवो फोन की रिंगटोन अपने मोबाइल में लगाना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से इंटरनेट से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में किसी भी ब्रांड की रिंगटोन लगा सकते हैं ऐसा करना बहुत ही आसान है बस इसके लिए आपको सही जानकारी होना जरूरी है इसलिए पोस्ट को लास्ट तक ध्यान से पढ़ते रहें तभी आपको सब कुछ अच्छे से समझ आएगा।

तो चलिए आपका टाइम वेस्ट ना करता है उसे मैं बढ़ता हूं अपने टॉपिक की ओर इसमें मैं आपको चंपा इससे पूरी जानकारी दूंगा इसको पढ़कर आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे ringtone download kaise karte hain या फोन में रिंगटोन कैसे सेट करते हैं।

एक विदेशी लड़की को हुआ भारतीय लड़के से प्यार रूस छोड़कर आ गयी भारत …

ringtone kaise download kare या ringtone download karne wala app

अपने फोन में रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का होना बहुत जरूरी है इसके लिए आप सबसे पहले अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर ले फिर किसी ब्राउजर को ओपन कर लेना है आप गूगल क्रोम  का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे ही आप ओपन करेंगे  उसके बाद आपको उसमे wapking.asia लिखकर सर्च कर लेना है फिर आपके सामने यह वेबसाइट ओपन होकर आ जाएगी यहां पर बॉलीवुड,हॉरर,सैड हर तरह की रिंगटोन आपको मिल जाएंगे आप अपने हिसाब से डाउनलोड कर सकते हैं यह एक बहुत ही बढ़िया वेबसाइट है।

इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप इस वेबसाइट से बड़ी आसानी से किसी भी रिंगटोन को कुछ ही सेकेंड के अंदर डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट का इंटरफेस काफी ज्यादा आसान है जो यूजर को अच्छी तरह से समझ आ जाता है और कोई भी इस साइट से बड़ी आसानी से रिंगटोन को डाउनलोड कर सकता है।

और इस वेबसाइट से डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी तरह का चार्ज देने की जरूरत नहीं पड़ती है।

Mobile hack hai kaise pata kare | कैसे पता करे कि मेरा फोन हैक है

tor browser kya hota hai | How To use Tor Browser in Hindi

अब हम बात करेंगे दूसरी वेबसाइट की जिसकी मदद से आप फोन में रिंगटोन डाउनलोड कर पाएंगे इस वेबसाइट का नाम है mobcup.net यह भी एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है बहुत सारे यूज़र्स इसी वेबसाइट से फोन में रिंगटोन डाउनलोड करते हैं आप भी अगर अच्छी-अच्छी रिंगटोन डाउनलोड करने के शौकीन हैं तो आप भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप यहां पर हर तरह की रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं यहां पर आपको एक से बढ़कर एक कलेक्शन देखने को मिल जाएंगे फिर चाहे बॉलीवुड हो या सैड हो या लव से रिलेटेड हो या रोमांटिक रिंगटोन बहुत आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

अगर आप चाहे तो इस वेबसाइट का ऍप भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्यू की ringtone download karne wala app भी इस वेबसाइट का प्ले स्टोर पर पड़ा हुआ है आप प्ले स्टोर पर भी जाकर मोबकप ऐप को सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं और ऐप इंस्टॉल होने के बाद आप वहां से डायरेक्ट रिंगटोन को डाउनलोड कर सकते हैं इसका ऐप भी बिल्कुल फ्री है।

अब मैं आपको तीसरी वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूं जिसका नाम है musikringtone.com इस साइट के अंदर भी आपको हर तरह की रिंगटोन देखने को मिल जाएँगी आप यहां से बिल्कुल फ्री में मनपसंद रिंगटोन बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज देने की जरूरत नहीं है यह एक बहुत बड़ी वेबसाइट है इसके अंदर आपको ढेर सारी रिंगटोन मिल जाएँगी।

Phone ko root kaise kare | सबसे आसान तरीका

Facebook par apna naam kaise badle | फेसबुक में नाम कैसे बदलें

दोस्तों बहुत सारे लोग ऐप से रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते हैं इसलिए मैं आपको रिंगटोन डाउनलोड करने वाला ऐप के बारे में भी बताये दे रहा हूं जिससे आप रिंगटोन डाउनलोड कर सकेंगे उस ऐप का नाम है ZEDGE Wallpapers and ringtone app यह एक बहुत ही पापुलर ringtone download karne wala app hai इसके अंदर आपको बहुत सारी रिंगटोन फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाएंगी और इस ऐप के अंदर आप चाहे तो वॉलपेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि यह वॉलपेपर और रिंगटोन दोनों प्रदान करता है इसलिए ये ऍप लोगों को काफी ज्यादा पसंद है इस ऍप को आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं अब तक की इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

इस ऐप का साइज 29 एमबी के आसपास है और प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है जो की 4.4 है इसलिए आप भी इस ऍप का इस्तेमाल बेझिझक होकर कर सकते हैं।

अब मैं आपको दूसरे ऐप के बारे में बताऊंगा जिसका नाम है phone ringtones and wallpapers यह भी एक बहुत ही अच्छा ऐप है आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं और हर तरह की रिंगटोन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्प का साइज भी ज़्यादा नही है बस 14 mb का ऍप है और इस एप्प को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं तो ये थे कुछ ऍप्स जिनकी मदद से आप रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं और ऊपर मैंने आपको कुछ वेबसाइट के बारे में भी बताया है अब मैं आपको बताऊंगा phone me ringtone kaise lagaye तो चलिए अब जान लेते हैं।

mobile mein ringtone kaise set karen

वैसे तो हर फोन में रिंगटोन सेट करने के लिए अलग-अलग सिस्टम होता है लेकिन फिर भी मैं आपको कुछ ऐसी बेसिक सेटिंग बता रहा हूं जिन्हें आप अपने फोन में ढूंढ कर मोबाइल में रिंगटोन लगा सकते हैं अगर आप अपने फोन की रिंगटोन लगाना चाहते हैं जो आपके फोन में पहले से आपको दी गई है तो उसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में चले जाना है उसके बाद अपनी सेटिंग में जाकर साउंड या रिंगटोन वाले ऑप्शन को ढूंढना है वहां पर आपको जितनी भी फोन रिंगटोन पहले से होंगी वह सब आपको दिख जाएंगी फिर आप उस पर क्लिक करके सेट एस रिंगटोन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में रिंगटोन को सेट कर सकते हैं।

Truecaller se apna naam kaise hataye – ज़रूर पढ़ें

Instagram par followers kaise badhaye – पूरी जानकारी

लेकिन अगर आपने इंटरनेट से रिंगटोन को डाउनलोड किया है और आप उससे ही अपने फोन की रिंगटोन बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सेटिंग में जाने के बाद रिंगटोन वाले ऑप्शन को ढूंढ लेना है फिर वहां पर आपको एक्सटर्नल रिंगटोन का ऑप्शन दिख जाएगा जब आप एक्सटर्नल रिंगटोन पर क्लिक करेंगे तो वहां पर आपको आपने जितने भी रिंगटोन डाउनलोड किया है वह सभी वहां आपको दिखाई देंगी हो सकता है कि आपके फोन में एक्सटर्नल साउंड या रिंगटोन की जगह लोकल साउंड या लोकल रिंगटोन का ऑप्शन दिखाई दे तो आपको उसी पर क्लिक कर देना है फिर वहां से आप डाउनलोड की हुई रिंगटोन को सेट कर सकते हैं।

मैं आपको दूसरा तरीका बताने जा रहा हूं इस तरीके से भी आप अपने फोन में डाउनलोड की हुई रिंगटोन सेट कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले फाइल मैनेजर पर क्लिक करके उसे ओपन कर लेना है उसके बाद म्यूजिक वाले फोल्डर में चले जाना है या आपने डाउनलोड करके उस रिंगटोन को जहां पर रखा है उस फोल्डर में आपको चले जाना है उसके बाद अपनी डाउनलोड की हुई रिंगटोन को सिलेक्ट करना है इसके लिए आपको उससे लोंग प्रेस करना होगा यानी कि 2 से 3 सेकंड तक उस को दबाए रखना है उसके बाद आपको वहां पर कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि डिलीट, रिनेम, सेट ऐस रिंगटोन तो आपको सेट एस रिंगटोन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना अब आपके फोन में यह रिंगटोन सेट हो जाएगी अब जब भी कोई आपके फोन में कॉल करेगा तो आपको यही रिंगटोन सुनाई देगी।

बीएससी में स्कॉलरशिप कितनी आती है | या BA ki scholarship kitni ati hai

आशा करता हूं आपको पोस्ट पसंद आई होगी और अच्छी तरह से सब कुछ आपको समझ आ गया होगा।

आज आपने क्या सीखा ?

आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया है की ringtone download kaise karen , phone me ringtone kaise lagaye या ringtone download karne wala app और वेबसाइट के बारे में बताया है या मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दे दी है अगर अभी आपके मन में कोई सवाल बाकी हो तो आप नीचे कमेंट में जरूर पूछें मैं आपके जवाब देने का पूरा प्रयास करूंगा अगर आपको पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Rate this post

Leave a Comment