Pyar kya hota hai | प्यार क्या है | What is love in hindi
हैल्लो एवरीवन कैसे हो आप सब आशा करता हूं हमेशा की तरह आप बिल्कुल अच्छे होंगे आज के इस बेहतरीन आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं pyar kya hota hai क्यू की बहुत सारे लोगों को अभी तक ये नही पता है कि प्यार क्या है इस वजह से मैंने सोचा की इस पर एक डिटेल के साथ पूरा आर्टिकल लिखा जाए ताकि आप लोगो को सही तरह से पता चल सके what is love in hindi प्यार एक ऐसा शब्द है जो दुनिया में बहुत ज़्यादा मशहूर है शायद ही कोई ऐसा व्यकि होगा जो प्यार(love) के बारे में नही सुना होगा आज कल तो छोटे-छोटे बच्चों को भी लगता है कि हमे प्यार हो गया है कभी वो सच होता है लेकिन कभी-कभी बच्चे समझ नही पाते हैं वो अट्रैक्शन को लव समझ बैठते हैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा प्यार और अट्रैक्शन में बहुत अंतर होता है तो इन्ही सब बारे में हम विस्तार से जानेंगे साथ ही ये भी जानेंगे की प्यार कब होता है और कैसे होता है या क्यू होता है प्यार होना सही है या गलत है इन सब सवालों के जवाब मैं आपको दे दूंगा बस इसके लिए पोस्ट पर अंत तक बने रहें और सभी लाइन को ध्यान से पढ़ें ताकि प्यार से रिलेटेड आपको सबकुछ अच्छी तरह से समझ आ जाए।
आपने एक कहावत तो सुनी ही होगी की जिस तरह से कानून अंधा होता है उसी तरह से प्यार भी अँधा होता है प्यार में उम्र,शर्म,लिहाज़,जवानी,बुढ़ापा या नफरत जैसी कोई भी चीज़ नही होती है प्यार के अंदर सिर्फ और सिर्फ प्यार ही होता है।
Pyar kya hota hai | प्यार क्या है | What is love in hindi
प्यार आप में से किसी को भी हो सकता है फिर वो चाहे लड़का हो या लड़की हो प्यार सभी को होता है वैसे प्यार सिर्फ इंसानो के बीच ही नही बल्कि जानवरों के बीच भी होता है लेकिन पहले हम इंसानो के बीच जो प्यार होता है उसके बारे में जान लेते हैं अगर आपको भी लग रहा है कि आपको किसी से प्यार हो चुका है तो मैं आपको सबसे पहले प्यार और अट्रैक्शन के बीच का अंतर बता देता हूँ ताकि आप खुद ही डिसाइड कर सकें की आपको लव हुआ है या सिर्फ अट्रैक्शन है दोस्तों प्यार क्या होता है या pyar kya hai इस पोस्ट पर बने रहें मैं वादा करता हूँ आपको बिल्कुल भी बोर नही करूँगा प्यार से रिलेटेड हर एक जानकारी इस आर्टिकल में दे रहा हूँ जो आपको पूरे इंटरनेट पर और कोई नही बताएगा।
प्यार और अट्रैक्शन में अंतर
प्यार और अट्रैक्शन एक ऐसी चीज़ है जिसमे अंतर तो बहुत होता है लेकिन इसके बावजूद लोग प्यार को अट्रैक्शन और अट्रैक्शन को प्यार समझ लेते हैं अट्रैक्शन वो होता है जब आप किसी इंसान को पहली नज़र में ही देख कर अट्रैक्ट हो जाते हैं लेकिन ज़रूरी नही की एक नज़र में कोई चीज़ आपके दिल को छू गयी तो वो अट्रैक्शन ही है प्यार नही हो सकता ऐसा कहना बिल्कुल गलत होगा क्यू की प्यार भी एक नज़र में हो सकता है नॉर्मली प्यार दो तरीकों से होता है एक तो पहली नज़र वाला प्यार और दूसरा धीरे-धीरे होने वाला प्यार और जबकि अट्रैक्शन कभी दो तरीकों से नही होता है अट्रैक्शन हमेशा पहली नज़र में ही होता है ये कभी धीरे-धीरे नही होता है अगर पहली नज़र में ही आपका दिल किसी पे आगया है तो अब इसे कैसे पहचाना जा सकता है कि ये पहली नज़र वाला प्यार है या सिर्फ अट्रैक्शन है।
अगर किसी इंसान पर पहली नज़र में ही आपका दिल आगया है और कुछ दिनों बाद या कुछ ही घण्टों बाद आपने किसी दूसरे इंसान को देख लिया जो पहले वाले से भी ज़्यादा सुंदर है और आपका दिल अब उस दोबारा वाले इंसान पर आजाए तो आप बिल्कुल समझ जाएं की आपने जो पहले वाले इंसान को देखा था और उसपे दिल आगया था अब दूसरे वाले पे भी आ गया है तो ये सिर्फ और सिर्फ अट्रैक्शन है क्यू को अट्रैक्शन में यही होता है जब भी आप किसी सुंदर इंसान को देखते हैं तो आपका दिल उसपर आ जाता है दोस्तों मेरी एक बात का हमेशा ध्यान रखना अगर आपका दिल हर सुंदर इंसान पर आ रहा है तो ये लव नही हो सकता ये अट्रैक्शन ही हो सकता है अगर किसी इंसान को पहली नज़र में देखते ही आपका दिल उसपर आजाए और फिर कुछ दिनों बाद या कुछ देर बाद आपको उससे भी ज़्यादा सुन्दर इंसान दिख जाए लेकिन तब भी आपका दिल दूसरे वाले इंसान पर न आये आपके दिमाग में सिर्फ पहले वाला ही इंसान बस जाये तो ये लव है।
मैंने आपको प्यार और अट्रैक्शन के बीच का अंतर आपको बता दिया है अब आप जान गए होंगे की what is love in hindi या pyar kya hota hai और अट्रैक्शन क्या होता है।
प्यार क्या होता है – प्यार एक बहुत खूबशूरत एहसास होता है प्यार के आगे आप बड़े से बड़े गम भूल जाते हैं प्यार वो होता है जिसके बिना आप एक पल भी नही जीना चाहते हैं प्यार वो होता है जिसमे लोग हद से ज़्यादा गुज़र जाने की क्षमता रखते हैं।
Pyar kya hai | प्यार क्या है
जब भी आपको किसी इंसान से प्यार हो जाता है फिर वो इंसान आपके दिलो दिमाग में पूरी तरह से बस जाता है प्यार करने वाले लोग कभी एक दूसरे को खोना नही चाहते हैं वो हमेशा साथ रहना चाहते हैं अगर आपको भी कोई इंसान पसन्द आगया मतलब प्यार होगया है और वो इंसान आपको सोते वक़्त सपने में दिखाई देने लगा है या आप को रात भर नींद नही आती आप करवटे बदलते रहते हैं और दिमाग में वही इंसान गूँज रहा है तो फिर आप समझ जाये की आपको उस इंसान से लव हो चुका है आइये अब मैं आपको प्यार होने के लक्षण बता देता हूं।
प्यार करने वाले लोग कभी एक दूसरे से अलग नही होना चाहते हैं एक दूसरे को दर्द या तकलीफ में नही देखना चाहते हैं और हर हाल में वो अपने लवर से ही शादी करना चाहते हैं दिन रात उसी इंसान की यादों में जीते हैं वो किसी भी कीमत पर एक दूसरे को खोना नही चाहते हैं लेकिन बड़े अफ़सोस की बात है आज कोई और आता है और किसी दूसरे की मोहब्बत से शादी कर लेता है क्यू की घर वाले जल्दी तैयार नही होते हैं आप जिस इंसान से प्यार करते हैं वो उसमे कुछ न कुछ कमी निकाल ही देते हैं और आपकी शादी किसी और के साथ करा देते हैं ऐसा ज़्यादातर तब होता है जब लड़का गरीब हो या किसी दूसरी जाति धर्म का हो या फिर देखने में ज़्यादा खूबशूरत न हो तब लड़की वाले उस लड़के से कभी शादी कराने को तैयार नही होते हैं और फिर जल्द ही लड़की के माँ बाप किसी सरकारी नौकरी वाले लड़के को ढूंढ कर उससे शादी करा देते हैं और दो प्यार करने वालों की मोहब्बत का गला घोट देते हैं और मोहब्बत वहीँ पर अपना दम तोड़ देती है😥 लेकिन क्या माँ बाप को ऐसा करना चाहिए? अगर उनके बच्चों की ख़ुशी अपने लवर से ही शादी करने में है तो फिर यहां पर जाति और सरकारी नौकरी या पैसे क्यू आ जाते हैं? क्या उन्हें नही पता होता है कि हमारी ज़िंदगी तो बीत ही चुकी है लेकिन अभी हमारे बच्चों की पूरी ज़िंदगी बाकि है हम हमेशा तो उनके साथ नही रहने वाले हैं क्या उन्हें नही पता होता आगे चल कर हमारे बच्चे बाक़ी की ज़िंदगी अपने हस्बैंड और वाइफ के साथ बिताएँगे तो ऐसे में झेलना तो बच्चों को है रहना साथ बच्चों को है तो वो अपना लाइफ पार्टनर अपने मन अनुसार अपने दिल अनुसार क्यू नही सेलेक्ट कर सकते हैं क्यू बच्चों की मोहब्बत छीन ली जाती है।
Whatsapp hack kaise kare – पूरा पढ़ें
Facebook hack hai kaise pata kare – पूरा पढ़ें
आइये मैं बताता हूँ आपको की ऐसा क्यू करते हैं माँ बाप हलाकि सारे माँ बाप ऐसा नही करते लेकिन ज़्यादतर ऐसा ही करते हैं पता है क्यू क्यूकी उन्हें अपने बच्चों से ज़्यादा समाज की फिक्र होती है अपने रिश्तेदारों की मोहल्ले वालों की फिक्र होती है कि अगर हमने अपने बच्चे की शादी अपने बच्चे के मन अनुसार करा दिया तो लोग ताने देंगे कहेंगे उसके बेटे ने अपने मन से शादी की है या उसकी बेटी ने अपने मन से शादी की है जिससे शादी की है उसके साथ पहले से ही चक्कर था या जिससे शादी की है लड़का काला है या लड़का सरकारी नौकरी नही करता है लड़का गरीब है लड़का दूसरी जाति का है।
तो ये सब ताना न सुनना पड़े इस वजह से माँ बाप अपने बच्चों की शादी बड़े घर में सरकारी नौकरी वाले के साथ कराना चाहते हैं लेकिन आप खुद बताइए क्या ये सही है बिल्कुल गलत है क्यू की माँ बाप के लिए बच्चों की ख़ुशी से बढ़ कर कुछ नही होना चाहिए अरे ये समाज दो कौड़ी के लोगों की वजह से आप अपने बच्चों की खुशियों का गला घोट देते हैं और फिर बच्चों से कहते हैं कि बेटा हमने तुम्हारी शादी इसलिए बड़े घर में कराई ताकि तुम्हे आगे परेशानी न हो सुकून से रहो काम नही करना पड़ेगा नौकर है वहां बहुत बड़े लोग हैं छोटी फॅमिली है कोई दिक्कत नही होगी लेकिन बच्चों को ये सब नही चाहिए होता है उन्हें सुकून और सारी खुशियाँ तो तब मिलेंगी जब माँ बाप अपने बच्चों से कहेंगे बेटा कोई पसन्द हो तो हमसे बताओ हम तुम्हारी शादी वहीँ कराएँगे उसी के साथ तुम बिल्कुल भी टेंशन मत लेना हम देख लेंगे जहाँ कहोगे वहीँ होगी शादी अपने रब की कसम खा कर कहता हूँ इससे बड़ी खुशी और कुछ नही हो सकती आपके बच्चों के लिए🙏 अगर इस पोस्ट को एक भी पैरेंट्स पढ़ रहे हैं तो उनसे रिक्वेस्ट करता हूँ आप अपने बच्चों की खुशियाँ की परवाह करें समाज का क्या है पहले खुद के गिरेबान में एक बार झांक कर देखे तब दूसरों पर टिप्पड़ी करें।
प्यार क्या होता है ये तो आप समझ गए होंगे लेकिन प्यार कितनी तरह के होते हैं ये भी जान लीजिए प्यार कई तरह के होते हैं एक प्यार वो होता है जो आप अपने भाई-बहन और माँ बाप से करते हैं एक प्यार वो होता है जो आपके माँ बाप आपसे करते हैं और एक प्यार वो होता है जो आप अपने दोस्तों से करते हैं या रिश्तेदारों से करते हैं इन सब से अलग एक और प्यार होता है जो लड़का और लड़की को एक दूसरे से होता है जिस बारे में अभी हम बात कर रहे थे।
आइये अब मैं बताता हूँ प्यार कैसे होता है और क्यू होता है एक तो मैंने आपको पहले ही बता दिया है पहली नज़र वाला प्यार अब आपको बताता हूँ एक ऐसा प्यार जो धीरे-धीरे कब हो जाता है आपको पता भी नही चलता है दोस्तों जब एक लड़का और एक लड़की अच्छे दोस्त होते हैं और उनकी दोस्ती को काफी वक़्त हो जाता है तो दोनों के बीच एक अलग ही लगाव हो जाता है धीरे-धीरे उन्हें एक दूसरे से लगाव बढ़ते जाता है फिर एक दिन ऐसा भी आता है जब दोनों इतने करीब हो जाते हैं कि एक दूसरे को देखे बिना सुकून नही मिलता या बात किये बिना सुकून नही मिलता है लेकिन अभी भी उन्हें लगता है कि बस वो एक अच्छे दोस्त हैं लेकिन सच्चाई तो तब पता चलती है जब दोनों में से किसी एक को पता चलता है कि वो अब दूर होने वाले हैं या कहीं और शादी होने वाली है तब दोनों काफी परेशान और टेंशन में रहने लगते हैं बहुत सारे लोग तो प्यार का इज़हार कर देते हैं लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी होते हैं जो हिम्मत नही जुटा पाते हैं मैं आपको यही कहूँगा अगर आपको पता चल चुका है कि आप किसी से प्यार करते हैं तो आप हिम्मत कर के इज़हार ज़रूर कर दें वरना कहीं ऐसा न हो की कोई और आये और आपकी मोहब्बत को उड़ा ले जाये तब बहुत देर हो चुकी होगी इसलिए आज ही हिम्मत करें और अपने दिल की बात बता दें वर्ण ज़िन्दगी भर पछतावा रहेगा की काश मैंने उसे अपने दिल की बात बताई होती तो शायद आज वो मेरा/मेरी होता/होती।
उम्मीद करता हूँ pyar kya hai इस पोस्ट को पढ़ कर आपको अच्छा फील हो रहा होगा हां तो जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया था कि प्यार जानवरों में भी होता है प्यार पक्षियों में भी होता है हर जीवित चीज़ों में होता है आपने देखा होगा कोई भी जानवर हो अपने बच्चे से बहुत प्यार करता है अगर प्यार न होता तो वो उसकी देखभाल बचपन में बिल्कुल भी न करता प्यार एक ऐसी चीज़ है जिसे अल्लाह ने ही बनाया है ये सब नेचुरल है प्यार कभी जान बूझकर नही किया जा सकता है।
pyar kya hota hai ये मैं आपको बता चुका हूँ अब मैं आपको सच्चे प्यार की निशानी भी बताए दे रहा हूँ ताकि आप लोग सच्चे प्यार को अच्छी तरह से जान सकें और समझ सकें सच्चा प्यार वो होता है जो आपकी हर कमियों में भी कहीं न कहीं से अच्छाई निकाल ही लेता है आपकी लाख बुराइयां में भी उसे एक न एक अच्छाई ज़रूर दिखती है सच्चा प्यार वो होता है जो आपको हर वक़्त अपने करीब महसूस कर सकता है आपके ख्यालो में रहता है आप उससे ड्रीम में मिलते हैं सच्चा प्यार आपको लाखों की भीड़ में भी कहीं न कहीं से ढूंढ सकता है।
सच्चे प्यार में क्या खाशियत होती है?
सच्चा प्यार आपको कभी किसी के आगे झुकने नही देता है सच्चा प्यार कभी आपको दूर नही जाने देता है आपके करीब रहता है और जो सबसे बड़ी खाशियत होती है वो है वफ़ा जी हां सच्चे प्यार में वफ़ा होती है जो कभी अपने पार्टनर को धोखा नही देनी देती है सच्चे प्यार में विश्वास बहुत ज़्यादा होता है इसलिए ये रिश्ता कभी टूटता नही है सच्चा प्यार हर किसी को नसीब नही होता है बड़े ही किस्मत वालों को सच्चा प्यार मिल पाता है।
क्या शादी उसी से करना चाहिए जिससे आपको प्यार हो?
जी हां बिलकुल आपको शादी उसी से करना चाहिए जिससे आप प्यार करते हों क्यू की शादी एक ऐसा रिश्ता है जो हमे एक बन्धन में जकड़ लेता है इसलिए बेहतर यही होगा की आप जिससे प्यार करते हैं शादी भी उसी से करें ऐसे में आप भी खुश रहेंगे और आपका/आपकी पार्टनर भी।
वैसे अपने प्यार से शादी करना आसान काम नही होता है क्यू की इसमें आपकी पूरी फैमली आपके खिलाफ होती है सिर्फ फैमली ही नही बल्कि पूरी दुनिया आपके खिलाफ हो जाती है आपको अलग करने के लिए साजिशें रची जाती हैं लेकिन आप अपने फैसले पर अड़िग रहें कभी भी अपने प्यार को खोने मत दें।
क्यू की pyar kya hai इसकी अहमियत वही लोग जानते हैं जो अपने प्यार की कद्र करते हैं अगर आपने अपने प्यार को पा लिया तो समझिए आपने सबकुछ पा लिया अगर प्यार को खो दिया किसी और का होने दिया तो फिर आप सबकुछ जीत कर भी हार जाएंगे/जाएंगी इसलिए प्यार करने वालों को कभी पीछे नही हटना चाहिए दोनों को मिलकर साथ में हर मुश्किलों का सामना करना चाहिए प्यार में आपको पहले परेशानी भले ही होगी बहुत कुछ झेलना भी पड़ेगा लेकिन याद रखिए जब आप अपने प्यार को पा लेंगी/लेंगे तो फिर उस पल से बेहतरीन आपके लिए कुछ और नही हो सकता है।
इस्लाम मज़हब के प्रॉफेट मोहम्मद स.अ.व के मुताबिक दो प्यार करने वालों के बीच निकाह/शादी/विवाह से बेहतर और कुछ नही।
क्या अपने प्यार के बिना इस दुनिया में रहना आसान है?
नही बिल्कुल नही अपने प्यार के बिना रह पाना बिल्कुल भी आसान काम नही है अगर आपका प्यार आपके साथ नही है आपने अपने प्यार को खो दिया है तो आपकी हर कामयाबी में भी नाकामयाबी है आप की जीत में भी हार है आपकी मुस्कुराहट में भी दर्द है आपकी ख़ुशी में भी दुख है सबलोगो का साथ होने के बावजूद भी आप बिल्कुल अकेले हैं अगर आपका प्यार आपके साथ नही तो आप लाखों की भीड़ में भी अकेले हैं आप जिन्दा रहकर भी मर जाएँगे क्यू की जब इंसान किसी के साथ पूरा जीवन गुजारने का सपना देखता है और बाद में वो सपना टूट जाये तो इंसान भी बुरी तरह से टूट जाता है।
क्या प्यार होने के बाद आपके स्वाभाव में बदलाव आता है?
जी बिल्कुल आता है प्यार होने के बाद इंसान अपनी एक अलग ही दुनिया में जीने लगता है अपने पार्टनर को मिस करता है उससे बातें करना अच्छा लगता है लेकिन अगर आपकी/आपका पार्टनर झगड़ालू है आपसे बात-बात पर झगड़ा करता है या करती है तो आप चिड़चिड़ाने लगते हैं दूसरे की बातों पे गुस्सा करने लगते हैं अगर आपका पार्टनर अच्छा है या अच्छी है तो आप हमेशा खुश नजर आते हैं आपके चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी होती है।
लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें अगर आप किसी से प्यार करते हैं और वो भी आपसे प्यार करती है तो आप इसे सीक्रेट रखें अपने भाई-बहन को बिलकुल न बताएं खास कर के तब जब आप दोनों की जाति अलग हो क्यू की जब उन्हें आपके प्यार के बारे में पता चलेगा तो वो आपको काफी निराश कर सकते हैं आपके मनोबल को तोड़ने का काम कर सकते हैं आपको ऐसा बोल सकते हैं कि उसे भूल जाओ उससे तुम्हारी शादी नही हो सकती ये पॉसिबल नही है तब आप काफी सैड फील करते हैं और आपके अंदर तनाव आ जाता है। उम्मीद करता हूँ pyar kya hota hai आपको इस बारे में बहुत कुछ सीखने को मिल रहा होगा।
क्या प्यार करना सही है?
जी बिल्कुल सही है प्यार करना कोई गलत काम नही है और फिर प्यार किया नही जाता है प्यार तो खुद ही हो जाता है प्यार को आज गंदे लोगों ने बदनाम कर के रखा है वरना प्यार तो वो चीज़ है जिसमे भगवान श्री कृष्ण जी का नाम भी शामिल है प्यार एक पवित्र एहसास होता है लेकिन लोगों ने प्यार के नाम पर खूब तमाशा भी किया है प्यार को बदनाम करने में ज़रा भी कसर बाकी नही रखी है।
क्या प्यार में दर्द होता है?
जी बिल्कुल होता है प्यार में दर्द बहुत होता है जब भी आप अपने प्यार को खोने की कागार पर होते हैं तो आपको बहुत पीड़ा झेलनी पड़ती है लेकिन अगर आपका प्यार आपको मिल जाये और आपके साथ हो तो फिर प्यार के आराम ही आराम है।
इस दुनिया में प्यार का निर्माण कब हुआ?
प्यार को इस दुनिया में किसी ने नही बनाया है प्यार तभी पैदा हो गया था जब ऊपर वाले ने इस दुनिया को बनाया था जब से यह दुनिया बनी है तभी से प्यार भी इस दुनिया में आया है प्यार रब का दिया हुआ एक कीमती तोहफा है प्यार की वजह से ही आज हम इस दुनिया की खूबशूरती को देख व समझ सकते हैं अगर इस दुनिया में प्यार न होता तो ये दुनिया हमे इतनी खूबशूरत न लगती।
पुलिस को कैसे काबू करें – पूरा पढ़ें
हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं? – पूरा पढ़ें
Mobile hack hai kaise pata kare – पूरा पढ़ें
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है कि pyar kya hota hai या प्यार क्या है उम्मीद करता हूँ की आपको प्यार से रिलेटेड बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और अब आपको पता चल चुका होगा what is love in hindi अब दूसरी पोस्ट आपको किस टॉपिक पर चाहिए नीचे कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं अगर इस पोस्ट से रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कॉमेंट्स में पूछ सकते हैं पोस्ट अच्छी लगी हो और प्यार के बारे में कुछ भी पता चला हो तो अपने दोस्तों के साथ भी पोस्ट को ज़रूर शेयर करें इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया।
Tag – प्यार क्या है , प्यार क्या होता है , pyar kya hai.