Pubg kaise khelte hain | Pubg kaise khele – पूरी जानकारी
हैल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सब आशा करता हूँ हमेशा की तरह आप बिल्कुल अच्छे होंगे और ज़िन्दगी के सारे मज़े ले रहे होंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने वाला हूं pubg kaise khelte hain या pubg kaise khele क्योंकि पब्जी गेम आजकल बहुत ट्रेंडिंग में चल रहा है हर कोई पब्जी गेम का दीवाना होता जा रहा है बच्चा हो या बड़ा हो हर किसी के दिमाग में पब्जी नाम अच्छी तरह से बैठ चुका है क्योंकि पब्जी बहुत ही फेमस गेम है इसे हर कोई खेलना पसंद करता है क्योंकि ये एक ऑनलाइन बैटलग्राउंड गेम है इस वजह से लोग इसे खेलना काफी पसंद करते हैं लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें पब्जी खेलना नहीं आता है इस वजह से वो लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं pubg game kaise khele इसी वजह से मैंने इस पर एक आर्टिकल लिखने की सोचा और इसीलिए मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हूं ताकि जो पब्जी गेम खेलना नहीं जानते हैं उन्हें पता चल सके की पब्जी कैसे खेलते हैं हालांकि हमारे इंडिया में पब्जी को बैन कर दिया गया था इस वजह से लोग पब्जी गेम को खेल नहीं पा रहे थे लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग वीपीएन का इस्तेमाल करके पब्जी खेल रहे थे तो आप खुद ही समझ सकते हैं और पब्जी का क्रेज कितना ज्यादा बढ़ चुका है लेकिन फिर कुछ समय बाद ही इंडिया में पब्जी को फिर से लांच कर दिया गया बस फर्क इतना है कि इस बार पर जी की जगह इसका नाम bgmi रखा गया है बाकी गेम खेलने में पूरा सेम ही है वही फ़ीचर्स इसमें भी दिए गए हैं।
पब्जी गेम का ग्राफिक काफी अच्छा माना जाता है जो लोगों को खूब पसंद आता है इसे बच्चे और बड़े दोनों लोग खेलना पसंद करते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के हम जानते हैं पब्जी गेम कैसे खेलते हैं।
Pubg kaise khelte hain | Pubg kaise khele
सबसे पहले हम पब्जी गेम के बारे में जान लेते हैं आखिर पब्जी गेम है क्या और ये इतना पॉपुलर क्यू हुआ पब्जी एक ऑनलाइन गेम है जिसे हम इंटरनेट के द्वारा खेलते हैं पब्जी गेम के अंदर हमे अपने दुश्मनों से लड़ना होता है और उन्हें खत्म करना होता है दुश्मनों से लड़ने के लिये हमें इस गेम के अंदर कई सारी गन दी जाती हैं जिन्हें लूटना पड़ता है गन लूट कर फिर हम अपने दुश्मनों से टक्कर लेते हैं अपने बचाव के लिए इसके अंदर हम स्मोक लूट कर उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस गेम के अंदर 100 प्लेयर्स उतरते हैं सभी प्लेयर्स की 4 लोगों की टीम होती है सब लोग अपनी अपनी टीम के साथ मिलकर अपने दुश्मनों को खत्म करते हैं और जो टीम जीत जाती है उसे चिकन डिनर मिलता है वैसे तो ये रियल वाला चिकन डिनर नही होता है जिसे आप खा सकें लेकिन हाँ ये आपको गेम के अंदर ज़रूर मिलता है पब्जी गेम के अंदर हम जैसे-जैसे गेम जीतते हैं उसी हिसाब से हमारी लेवल बढ़ने लगती है इस गेम की सबसे अच्छी बात ये है कि अगर हमें कोई दुश्मन मार कर नॉकआउट कर देता है तो हमारे टीममेट हमे रिवाइव देकर बचा सकते हैं आइये अब जानते हैं pubg kaise khelte hain इसके लिए नीचे दिए गए सभी पॉइंट्स को अच्छी तरह से फॉलो करें।
Whatsapp hack kaise kare | Whatsapp hack karne ka tarika
Facebook hack hai kaise pata kare | फेसबुक हैक कैसे पता करे
-
सबसे पहले तो इस गेम को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेना है इसके लिए आप प्ले स्टोर पर जाकर bgmi लिख कर सर्च कर सकते हैं और इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं आप चाहें तो इसे गूगल से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
-
इस गेम को डाउनलोड करने के लिए और प्ले करने के लिए आपके फ़ोन में कम से कम 3 gb रैम और 8 gb स्टोरेज होना चाहिए अगर इससे कम होगा तो गेम तो आपके फ़ोन में चल जायेगा लेकिन रुक रुक कर चलेगा या फिर काफी ज़्यादा लैग करेगा और साथ ही हीट भी होगा इसलिए ध्यान रहे आपके फ़ोन में पर्याप्त स्टोरेज होना बहुत ही ज़रूरी है।
-
जब आप इस गेम को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर के इन्सटॉल कर लेंगे तो इसे खेलने के लिए सबसे पहले आपको इसमें आईडी बनानी होगी तभी आप इस गेम को खेल सकेंगे आईडी बनाने के लिए आप फेसबुक से कनेक्ट कर सकते हैं या जीमेल आईडी से भी पब्जी आईडी को बना सकते हैं।
-
जब आपकी पब्जी आईडी बनकर तैयार हो जायेगी तो आपको अपने पब्जी गेम के अंदर 2,4 मैप डाउनलोड कर लेना है ताकि आप अलग अलग मैप में पब्जी खेलकर इसका लुत्फ़ उठा सकें।
-
अब आपको अपने पब्जी अकाउंट में कुछ दोस्तों को जोड़ लेना है अगर आपके पास कोई दोस्त नही हैं तो आप डायरेक्ट start के बटन पर क्लिक कर के गेम को शुरू कर सकते हैं।
-
अब जैसे ही आप स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो गेम मैचिंग होना शुरू हो जायेगा इसके लिए कुछ सेकंड तक इंतेज़ार करना होगा उसके बाद आप के स्क्रीन पर एक उड़ता हुआ हवाई जहाज दिखाई देगा उसी के अंदर सारे प्लेयर्स बैठे होंगे और उसी के अंदर आप भी बौठे होंगे मतलब आपका करैक्टर बैठा होगा और साथ ही स्क्रीन पर आपको एक मैप दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कर के देख सकते हैं कि आप किस जगह पर उतरना चाहते हैं।
-
अब जब आप जगह देख चुके होंगे जहाँ पर उतरना हो आप इस जगह के ऊपर जहाज़ पहुँचते ही jump के बटन पर क्लिक कर देना है।
-
अब आप जहाज़ से कूद जायेंगे और आसमान से नीचे ज़मीन की तरफ आने लगेंगे तभी कुछ ही सेकंड बाद आपका पैराशूट खुल जायेगा ताकि आप अच्छी तरह से ज़मीन पर लैंडिंग कर सकें।
-
अब आप जब नीचे उतर जायेंगे तो आप बिल्कुल खाली हाथ होंगे इस वजह से सबसे पहले आपको किसी घर के अंदर पहुँच कर वहां से गन लूटना होगा।
-
इसके अंदर आपको कई तरह की गन मिल जाएंगी जैसे की पिस्टल,m416,akm,kar98k,awm,uzi आदि तो इनमें से आपके सामने जो भी गन दिख जाये आपको उसी को उठा लेना है और अगर आपको M416 या scarel गन मिल जाती है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा होगा क्योंकि m416 और स्कारेल काफी अच्छी गन मानी जाती हैं।
-
गन लूटने के बाद अब आपको अपनी हेल्थ बढ़ाने के लिए कुछ बैंडेज और एनर्जी ड्रिंक भी लूटना होगा ताकि जरूरत पड़ने पर आप उनका इस्तेमाल कर सके क्योंकि जब आपका दुश्मन आपको गोली मारेगा तो आपकी हेल्थ कम हो जाएगी इस वजह से आपके पास बैंडेज और एनर्जी ड्रिंक होना बहुत जरूरी है ताकि आप अपनी हेल्थ को वापस से रिकवर कर सकें।
-
एक बात का और ध्यान रखना है जब भी आप पब्जी खेलें तो आप अपनी मैप की तरफ बीच-बीच जरूर देखें क्योंकि सेफ जोन के बाहर रहने से आपकी हेल्थ खत्म होने लगती है इसलिए आपको सेफ जोन के अंदर ही रहना पड़ता है और सेफ जोन आपको आपके मैप में दिखाई देता है सेफ जोन यानी कि एक गोला होता है आपको उसी गोले के अंदर रहना होता है जैसे ही जोन दूसरी जगह बन जाए तो आप उस जगह से हटकर फिर से सेफ जोन मतलब की गोले के अंदर आ जाएं।
-
अब अगर आपके सामने कोई बंदा दिख जाए तो आप तुरंत उसे गन से शूट कर के खत्म कर दें बेहतर होगा कि आप किसी वालों के पीछे से फायरिंग करें तो इससे आप को गोली लगने के चांस बहुत कम हो जाएंगे क्योंकि जब आप सामने वाले बंदे को सूट करेंगे तो जवाबी कार्रवाई में वह भी आपके ऊपर फायरिंग करेगा इसलिए आप किसी चीज़ का कवर ले लें वाल या विंडो का कवर ले सकते हैं।
-
लेकिन अगर बंदा कहीं दूर से आपके ऊपर फायरिंग कर रहा है तो ऐसे में उसके उपर निशाना लगाना काफी मुश्किल हो जाएगा क्योंकि आप उसे ठीक से देख नहीं पाएंगे इसलिए आप जल्दी से एक स्कोप का इंतजाम कर ले आप घरों के अंदर से स्कोप को भी लूट सकते हैं पब्जी गेम के अंदर आपको स्कोप कई तरह के देखने को मिल जाएंगे जैसे कि 2X,3X,4X,6X और 8X अब आपको बता दूँ इन सभी स्कोप को कब इस्तेमाल किया जाता है और इनमें से कौन सा स्कोप हमें कहां पर इस्तेमाल करना चाहिए।
-
मान लीजिए अगर आपके पास 2X का स्कोप है तो आप उसका इस्तेमाल किसी पास में खड़े बंदे को मारने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको वो बंदा अच्छी तरह से दिखाई देगा और आप उस पर अच्छी तरह से निशाना लगा पाएंगे लेकिन अगर कोई बंदा बहुत दूर खड़ा है तो फिर आपको और 4X या 6X का इस्तेमाल करना होगा तभी आप उस बंदे को देख पाएंगे और उस पर निशाना लगा पाएंगे वैसे अगर आप और भी दूर खड़े बंदे को देखना चाहते हैं तो फिर आप 8X का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास इसनाइपिंग गन होना बहुत जरूरी है क्योंकि 8X का स्कोप सिर्फ और सिर्फ स्नाइपिंग गन में ही लगाया जा सकता है।
-
अगर फाइट लेते समय दूसरे बंदे भी आपके सामने आ जाएं और आपके ऊपर चारों तरफ से फायरिंग होने लगे तो आपको तुरंत स्मोक का इस्तेमाल करना चाहिए स्मोक का इस्तेमाल करने से आप स्मोक के कवर में आ जाएंगे फिर आपको कोई भी नहीं देख पाएगा क्योंकि आप धुंए के अंदर खड़े हो जाएंगे इस वजह से आपके ऊपर कोई निशाना नहीं लगा पाएगा स्मोक भी आपको आसानी से लूटने में किसी भी घर के अंदर मिल जाता है।
-
अब मान लीजिए आप किसी घर के नीचे खड़े हैं और आपको पता है कि सामने वाले घर में कोई बंदा छुपा हुआ है तो उसे मारने के लिए आप हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल कर सकते हैं हैंड ग्रेनेड आप नीचे से खड़े होकर विंडो से उस घर में फेंक सकते हैं इससे वो बंदा मर जाएगा हैंड ग्रेनेड भी आपको लूटने में आसानी से किसी भी घर के अंदर या बाहर मिल सकता है।
-
जब आप पब्जी गेम खेल रहे होंगे तभी थोड़ी थोड़ी देर में ऊपर से एक जहाज निकलती है और वो नीचे की तरफ एक ड्राप बॉक्स छोड़ती है उसे लूटना होता है ड्रॉप बॉक्स को लूटने के लिए काफी सारे बंदे आ जाते हैं इसलिए जब भी आप ड्रॉप बॉक्स लूटने जाएं तो काफी अलर्ट रहें ड्रॉप बॉक्स इसलिए लूटा जाता है क्योंकि उसके अंदर हमें गिल्ली सूट मिल सकता है जो हरे रंग का होता है और घास से बना हुआ होता है जिससे हम घास में लेट कर आसानी से छुप सकते हैं बन्दा हमें पहचान भी नहीं पाएगा क्योंकि ये सूट घास का बना हुआ होता है और ड्रॉप बॉक्स के अंदर AWM जैसी पावरफुल गन भी मिल जाती है इसी वजह से सारे प्लेयर्स ड्रॉप बॉक्स लूटना चाहते हैं।
-
मुझे उम्मीद है कि आपको समझ आ रहा होगा pubg kaise khele जब आपकी टीम सभी बन्दों को खत्म कर देगी और सिर्फ आपकी टीम बचेगी तो फिर आप मैच जीत जाएंगे और आपको विनर-विनर चिकन डिनर मिलेगा।
तो ये थे कुछ जरूरी पॉइंट्स जिन्हें फॉलो करके आप पब्जी गेम खेल सकते हैं और अगर आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर पब्जी गेम खेलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एंड्राइड एम्युलेटर डाउनलोड करना होगा क्योंकि पब्जी एक एंड्राइड गेम है इस वजह से आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर बिना एम्बुलेटर की मदद से पब्जी को रन नहीं कर सकेंगे बात करें अगर सबसे बेस्ट एंड्राइड एम्युलेटर की तो मेरे हिसाब से ब्लूस्टैक सबसे बेस्ट एंड्राइड एम्युलेटर है जिसे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर गूगल की मदद से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं और फिर आप पब्जी गेम को रन कर सकते हैं।
क्या हमें पब्जी गेम खेलना चाहिए?
जी बिल्कुल हम पब्जी गेम को खेल सकते हैं इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन ध्यान रहे हर चीज की एक लिमिट होती है आप समय-समय पर ही पब्जी गेम खेलें ज़्यादा पब्जी गेम न खेलें इसकी आदत आप बिल्कुल भी ना लगाएं पब्जी गेम को आप अपने ऊपर हावी ना होने दें क्योंकि मैंने बहुत सारे बन्दों को देखा है जो पब्जी गेम के आदी हो चुके हैं और रात दिन पब्जी गेम खेलते रहते हैं ये उनकी सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है क्योंकि जब भी आप एक चीज के पीछे पड़ जाएंगे तो मानी सी बात है वो चीज आपके लिए घातक साबित होगी इसलिए पब्जी को जब भी खेले तो अपनी लिमिट में रहकर खेलें और समय-समय पर ही खेलें।
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आपको बताया है pubg kaise khelte hain या pubg kaise khele अब आपको पता चल गया होगा पब्जी गेम कैसे खेला जाता है और इसके अंदर कौन-कौन से फ़ीचर्स होते हैं अब आपको किसी से पूछना नहीं पड़ेगा pubg game kaise khele मुझे उम्मीद है कि आपको सब कुछ अच्छे से समझ आ गया होगा और पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी लेकिन फिर भी आपके मन में अगर इस से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।