Photo se reels kaise banaye | इंस्टाग्राम reels वो भी फोटो से

 Photo se reels kaise banaye | इंस्टाग्राम reels वो भी फोटो से


Hello दोस्तों उम्मीद करता हूँ आप सब अच्छे होंगे आज मैं आपको बताने वाला हूँ photo se reels kaise banaye क्यू की आज कल reels का इस्तेमाल काफी ज़्यादा किया जा रहा है जबसे टिकटोक बैन हुआ था तभी इंस्टाग्राम ने भी एक नया फ़ीचर्स निकाल दिया जिसे हम reels के नाम से जानते हैं इसके अंदर हम सब शॉर्ट वीडियो को बना कर अपलोड करते हैं फिर हज़ारों या लाखो में लाइक्स आते हैं अगर reels viral हो जाये तो।

आपने ये भी देखा होगा कि बहुत सारे लोग अपनी फोटो से इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर शेयर करते हैं और उनकी वीडियोस पर लाखों में लाइक भी आते हैं।

आपने भी इंस्टाग्राम पर रील्स जरूर बनाया होगा लेकिन अगर आपने कभी अपनी फोटो से रील्स नहीं बनाया है तो आज मैं आपको इस लेख के जरिए पूरी डिटेल स्टेप बाय स्टेप दूंगा जिसे फॉलो करके आप आसानी से फोटो से रील्स बना पाएंगे इसके लिए इस पोस्ट को बहुत ध्यान से लास्ट तक पढ़ना होगा दोस्तों इंस्टाग्राम पर फोटो से reels बनाने के लिए आपको किसी और अलग ऐप को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा क्योंकि ये फीचर आपको इंस्टाग्राम ने खुद ही दे रखा है लेकिन बहुत सारे लोगों के इंस्टाग्राम में ये फ़ीचर नहीं है तो मैं आपको बता दूं अगर आपने अपने इंस्टाग्राम को अपडेट नहीं किया है तो यह फीचर आपको देखने को नहीं मिलेगा इसलिए इंस्टाग्राम को सबसे पहले अपडेट कर ले फिर आपको भी यह फीचर्स देखने को मिल जाएगा अब आगे मैं आपको बताता हूं क्या करना है।

Instagram account private kaise kare | Darkmedia

Instagram account delete kaise kare | या deactivate कैसे करें

सबसे पहले आप अपने फोन में उन सभी फोटोस को डाल लें  जिनसे आप इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना चाहते हैं क्योंकि जब हम अपने इंस्टाग्राम से फोटो की रील्स बनाएंगे तो हमें उन फोटोस की जरूरत पड़ेगी अगर वह फोटो आपके किसी दूसरे फोन में या लैपटॉप में है तो आप अपने उस फोन में डाल लें जिसमें आपका इंस्टाग्राम खुला हुआ है।

Photo se reels kaise banaye – पूरी जानकारी

चलिये अब बिना किसी देरी के मैं आपको बताता हूं photo ki reels kaise banaye सबसे पहले आपको मैं बता दूँ फोटो से रील्स बनाने के लिए आपको किन-किन चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी तो सबसे पहले आपके पास एक फ़ोन होना चाहिए उसमे इन्टरनेट कनेक्ट चाहिए क्योंकि बिना इंटरनेट के आप फोटो से रील्स नहीं बना पाएंगे और आपके फ़ोन में इंस्टाग्राम इन्सटॉल होना चाहिए साथ ही इंस्टाग्राम अकाउंट बना होना चाहिए और आपके फ़ोन में वो फोटो भी होनी चाहिए जिनकी आप रील्स बनाना चाहते हैं।

  • सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप को ओपन कर लें।

  • उसके बाद reels वाले सेक्शन में चले जायें जो आपको नीचे की तरफ बीच में ही देखने को मिल जायेगा।

  • फिर आपके सामने रील्स आना शुरू हो जाएंगी अब आप कोई एक रील्स देख लें जिसपे आप वीडियो बनाने चाहते हैं।

  • उसके बाद उसके साउंड वाले सेक्शन पर क्लिक करें फिर use sound पर क्लिक कर दें।

  • अब आपका सॉन्ग सेलेक्ट हो चुका है इसके बाद आप को गैलरी वाला ऑप्शन दिखाई देगा उसी पर क्लिक कर दें।

  • फिर आपके सामने आपकी सभी वीडियो और फोटो दिखने लगेंगी अब आप जिस फोटो की रील्स बनाना चाहते हैं उस पर क्लिक कर के add पर क्लिक कर दें ध्यान रहे एक बार में एक ही फोटो सेलेक्ट करना है।

  • उसके बाद उस फोटो duration यानि की समय सेलेक्ट करलें जितनी देर तक उस फोटो को दिखाना चाहते हैं।

  • उसके बाद अब अगर एक फोटो और add करना है तो फिर से गैलरी वाले आइकॉन पर क्लिक कर के दूसरी फोटो को सेलेक्ट कर के add बटन पर क्लिक कर दें और अपने हिसाब से इस फोटो का भी duration सेलेक्ट कर लें इसी तरह से आप और भी फोटोज को add कर सकते हैं।

  • जब आपकी फोटोज सेलेक्ट हो जाये उसके बाद ऊपर की तरफ आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की फिल्टर, इफ़ेक्ट, स्टीकर, टेक्स्ट आदि।

  • अब आप अगर अपनी रील्स में इफ़ेक्ट डालना चाहते हैं तो इफ़ेक्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें ये आपको ऊपर की तरफ देखने को मिल जायेगा अब अपने हिसाब से जो सा इफ़ेक्ट डालना चाहें डाल लें।

  • अब अगर टेक्स्ट को भी रील्स में ऐड करना चाहते हैं तो टेक्स्ट के आइकॉन पर क्लिक कर के टेक्स्ट भी ऐड कर लें।

  • अब इसी तरह से स्टीकर के आइकॉन पर क्लिक कर के स्टीकर को भी ऐड कर सकते हैं।

  • फिल्टर्स ऐड करने के लिए फिल्टर के आइकॉन पर क्लिक करें और अपने हिसाब से फ़िल्टर लगा लें।

Conclusion

आशा करता हूँ आप को समझ आगया होगा की photo se instagram reels kaise banate hai अगर आपने मेरे बताये हुए सभी स्टेप्स को सही तरीके से फॉलो किया होगा तो आपने भी फोटो से रील्स बना लिया होगा अगर अभी भी कुछ समझ न आया हो या कहीं पर डाउट रह गया हो तो नीचे कॉमेंट्स में पूछ सकते हैं पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर शेयर करें।

Rate this post

Leave a Comment