Photo banane wala app | Top 15+ photo editing apps डाउनलोड
आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ टॉप 15+ photo banane wala app के बारे में जैसा की आपको पता है आज कल लोग डेली इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अच्छी से अच्छी फोटो अपलोड करते हैं क्यू की ये एक ट्रेंड बन चुका है ज़्यादातर लोग अपनी फोटो को बहुत अच्छे से एडिट कर के डालते हैं।
तो आप भी सोचते होंगे की इतनी अच्छी फोटो कैसे edit करू वो भी अपने फ़ोन से ही क्यू की आप जितनी अच्छी एडिटिंग कर के फोटो डालेंगे उतने ही लाइक कमेंट्स देखने को मिलेंगे इसलिए सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने से पहले उसे अच्छी तरह से एडिट कर लेना चाहिए।
इससे आपकी प्रोफाइल पर अच्छा प्रभाव पड़ता है लेकिन आपको ये नही पता होगा photo banane wala ऍप सबसे अच्छा कौनसा होता है जैसा की हमे पता है प्ले स्टोर पर photo banane ke apps की लिस्ट बहुत लंबी है आपको लाखों फोटो एडिटिंग्स ऍप प्ले स्टोर पर देखने को मिल जायेंगे लेकिन मैं आपको इस लेख के ज़रिये 15 से भी ज़्यादा सबसे बेस्ट photo edit karne ka apps के बारे में बताऊँगा जिनकी मदद से आप photo sajane wala apps के बारे में जान पाएँगे।
और बेहतरीन तरीके से बिलकुल फ्री में घर बैठे फोटो को edit कर सकेंगे
Photo banane wala app download
अब मैं आपको sabse best photo editing app की पूरी लिस्ट बताने वाला हूँ अब आपको कही और जाकर सर्च नही करना पड़ेगा क्यू की आप बहुत कंफ्यूज रहते हैं कौनसा फोटो एडिटिंग ऍप डाउनलोड करूँ तब आप गूगल पर आकर सर्च करने लगते हैं photo banane ka apps , photo banane wala apps download , photo edit karne wala app आदि मैं आपको जितने भी ऍप्स बताऊँगा वो सबसे बेस्ट फोटो एडिटिंग ऍप होंगे उनकी मदद से आप अपनी फोटो को पूरी प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर पाएंगे।
1- Picture Editor app यह एक बहुत ही बेहतरीन फोटो एडिटिंग ऐप है अगर आपने कभी इस ऐप को इस्तेमाल नहीं किया है तो यकीन मानिए आप इस ऐप को एक बार इस्तेमाल करके देखिए इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो को बहुत ही बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकेंगे क्योंकि इस ऐप के अंदर आपको इतने ज्यादा फीचर्स देखने को मिलेंगे कि आप सोच भी नहीं सकते इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या नीचे दी हुई लिंक से भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं इस ऐप का इस्तेमाल 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं और इस एप्प का साइज भी ज़्यादा नही बस 27 mb का है और अगर बात करें इस ऍप के रेटिंग की तो इसकी रेटिंग भी जबरजस्त है 4.3 कि इसकी रेटिंग है अब मैं आपको इस ऐप के बारे में कुछ बताऊंगा इसके कुछ इंपॉर्टेंट फीचर्स मैं आपको नीचे बता रहा हूं।
-
इस एप्प के अंदर आपको मल्टीपल टेक्स्ट का ऑप्शन मिल जाता है और साथ ही आप इस ऍप के अंदर ड्रा भी कर सकते हैं।
-
इस एप्प के अंदर आपको बहुत ढेर सारे स्टिकर्स भी देखने को मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपनी फोटो में कर सकते हैं।
-
इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो का बैकग्राउंड भी रिमूव कर सकते हैं इसके अंदर आपको क्रोमा की का ऑप्शन मिल जाएगा।
-
इस ऐप के अंदर आप अपनी फोटो को क्रॉप भी कर सकते हैं या उसको क्रॉप भी कर सकते हैं।
-
इस एप्प की मदद से आप अपने फोटो में ढेर सारे फिल्टर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही आपको इसके अंदर कई सारे इफैक्ट्स देखने को मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपनी फोटो में कर सकते हैं।
-
अगर आप memes बनाने में इंटरेस्ट रखते हैं तो आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस एप्प की मदद से अच्छे-अच्छे मेम्स बना सकते हैं।
2- Picsart app फोटो एडिटिंग ऐप की दुनिया में पिक्स आर्ट ऐप को गॉड माना जाता है क्योंकि यह एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप बहुत ही मस्त फोटो एडिटिंग कर सकते हैं इसके अंदर आपको ऐसे बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो आपको किसी भी एप्स के अंदर देखने को नहीं मिलेंगे जितने भी बड़े-बड़े फोटो एडिटर होते हैं वह ज्यादातर पिक्स आर्ट ऐप का ही इस्तेमाल करते हैं और सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप इस ऐप का इस्तेमाल अपने एंड्रॉयड फोन में भी कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ेगी यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा नीचे आपको इसके लिंक भी मैं प्रदान कर दूंगा जहां से आप डायरेक्ट क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर पर 50 करोड़ से भी ज्यादा इसकी डाउनलोडिंग अब तक हो चुकी है तो अब आप खुद समझ सकते हैं कि यह ऍप कितना पॉपुलर है।
video banane wala app – ज़रूर पढ़ें
Mobile hack hai kaise pata kare | कैसे पता करे कि मेरा फोन हैक है
इस ऐप की रेटिंग 4.2 है और इस ऐप का साइज 47 एमबी है।
-
इस ऐप को all-in-one एडिटर भी कहा जाता है क्योंकि इस ऐप के अंदर आपको हर photo banane wala function मिल जाता है।
-
इस ऐप की मदद से आप अपनी फोटो में ऑब्जेक्ट को भी रिमूव कर सकते हैं और साथ ही बैकग्राउंड को भी रिमूव कर सकते हैं।
-
इस ऐप की मदद से आप अच्छी चलती भी ले सकते हैं।
-
इस एप्प के अंदर आपको स्टाइलिश टेक्स्ट बोल्ड टेक्स्ट इटैलिक टेक्स्ट आदि का ऑप्शन भी मिल जाता है।
-
इसकी की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इसमें फोटो के साथ साथ वीडियो को भी एडिट कर सकते हैं।
-
इस ऐप के अंदर आपको कॉलेज मेकर का भी ऑप्शन दिया गया है जहां से आप अपनी फोटो को कॉलेज टाइप में एडिट कर सकते हैं।
-
इस एप्प में ड्राइंग टूल भी दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप फ्री में कर सकते हैं।
3- Snapseed app इस ऐप को गूगल एलएलसी के द्वारा डेवेलोप किया गया है जो एक बहुत ही बढ़िया फोटो एडिटिंग ऐप है अगर आप फोटोग्राफी में इंटरेस्ट रखते हैं तो इस ऐप का इस्तेमाल आपको एक बार जरूर करना चाहिए इसके अंदर आपको बहुत सारे फ्री फ़ीचर्स देखने को मिल जाएंगे इस ऐप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है अब तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड कर लिया है इस ऐप की रेटिंग 4.3 है और इस ऐप का साइज 22 एमबी है चलिए अब इसके फीचर के बारे में जान लेते हैं।
-
इस ऐप के अंदर आप अपनी फोटो में टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं साथ ही फोटो को क्रॉप किया जा सकता है फोटो को रोटेट भी किया जा सकता है।
-
इस ऐप के अंदर तरह-तरह के फिल्टर देखने को मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल आप अपनी फोटो को प्रोफेशनल बनाने के लिए कर सकते हैं।
-
इसके अंदर आपको एक ऐसा ऑप्शन भी मिलता है जिसके अंदर आप फोटो में किसी को गायब करना चाहते हैं तो आप उस व्यक्ति को फोटो से हटा सकते हैं।
-
इस ऐप के अंदर लेंस ब्लर और ग्लैमर ग्लो टोनल कॉन्ट्रैस्ट एचडीआर और ड्रामा, grunge, फिल्म विंटेज, ब्लैक एंड व्हाइट, प्राइमर डबल एक्स प्रोसेस, एन्हांस जैसे फ़ीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे।
4- Adobe lightroom app ये भी एक photo editing karne wala app है जो प्ले स्टोर पर आपको देखने को मिल जाएगा इस ऐप को एक adobe कंपनी द्वारा बनाया किया गया है इस ऐप के अंदर भी आपको बहुत सारे फीचर्स फ्री में मिल जाते हैं लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे भी हैं जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसे खरीदना पड़ता है इस ऐप को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अब तक डाउनलोड कर लिया है इस ऐप की रेटिंग 4.4 है और बात करें इस आपके साइज की तो इस एप्प का साइज 92 एमबी है चलिए अब इसके कुछ फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।
-
इस ऐप के अंदर आपको क्रॉप और रोटेट का ऑप्शन मिल जाएगा।
-
इस ऐप के अंदर आपको ढेर सारे इफेक्ट और फिल्टर देखने को मिल जाएंगे।
-
इस ऐप की मदद से आप फोटो में टेक्स्ट और स्टीकर ऐड कर सकते हैं।
-
इसके अंदर आपको ड्रैग स्लाइडर का भी ऑप्शन देखने को मिल जाएगा।
5- Photoshop express app ये भी एक बहुत शानदार photo edit karne wala ऍप है इस ऐप को एडोब कंपनी के द्वारा बनाया गया है हालांकि यह फ्री ऐप नहीं है लेकिन इसके अंदर फिर भी आपको ऐसे बहुत सारे फीचर्स मिल जाएंगे जो पूरी तरह से फ्री हैं 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं और इसकी रेटिंग 4.3 है और इस ऐप का साइज 84 एमबी है।
-
इस ऐप की मदद से आप फोटो को blur कर सकते हैं और फोटो के अंदर टेक्स्ट वगैरह भी ऐड कर सकते हैं।
-
फोटो की शार्पनेस को भी घटा व बढ़ा सकते हैं और फोटो में अच्छे-अच्छे फिल्टर और इफेक्ट डाल सकते हैं।
6- Pixlr app ये भी edit karne wala photo को एक बेहतरीन ऍप है इसके अंदर भी कुछ फ़ीचर्स फ्री में मिल जाते हैं और कुछ फ़ीचर्स सबको खरीदने पड़ते हैं यह ऐप आपको प्ले स्टोर पर आसानी से डाउनलोड करने को मिल जाएगा इस ऐप की डाउनलोडिंग 50 मिलियन से भी ज्यादा है और इस ऐप का साइज 28 एमबी है और इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो इसकी रेटिंग 4.3 है।
-
इस ऐप के अंदर कॉलेज मेकर का भी फ़ीचर्स दिया गया है और इसके के अंदर अच्छे-अच्छे इफेक्ट भी दिए गए।
-
फोटो के राशियों को भी अपनेहिसाब से मैनेज कर सकते हैं।
-
और साथ ही इस ऐप के अंदर क्रॉप और resize का भी ऑप्शन आपको मिल जाएगा।
7- Photo studio app ये भी बहुत जबरजस्त photo banane wala software इसका इस्तेमाल आप अपने फोन में कर सकते हैं इसके अंदर आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाएंगे लेकिन कुछ फ़ीचर्स आपको फ्री मिलेंगे तो कुछ फीचर्स के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.4 है और बात करेंगे साहेब के साइज की तो ऐसा ऐप का साइज 72 एमबी है।
-
इस एप्प के अंदर आपको 200 से भी ज्यादा photo banane wala frame देखने को मिल जाएंगे।
-
इस ऐप के अंदर आपको 200 से अधिक इफेक्ट्स देखने को मिल जाएंगे।
-
इस एप्प के अंदर fx का भी फ़ीचर्स दिया गया है।
8- Photo editor pro ये भी एक तरह का photo banane ka ऍप है ऐसा ऐप की मदद से आप एक बहुत शानदार और लाजवाब फोटो एडिट कर सकते हैं इस ऐप को 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और इसकी रेटिंग 4.6 की है बात करें इस ऍप के साइज की तक इस एप्प का साइज 18 mb है इस एप्प को inshot कंपनी के द्वारा बनाया गया है।
-
इस ऐप की मदद से आप फोटो का बैकग्राउंड भी बदल सकते हैं।
-
इसके अंदर 200 से भी ज्यादा फिल्टर दिए गए हैं साथ ही इसके अंदर कॉलेज मेकर का भी फ़ीचर्स दिया गया है।
-
इसके अंदर से आप किसी भी फोटो के अंदर कोई भी ऑब्जेक्ट को डिलीट या रिमूव कर सकते हैं साथी फेस रीटच का भी ऑप्शन दिया गया है।
9- Photolab picture app ये एक photo sajane ka apps जिसके ज़रिये आप अपनी फोटो को बहुत ही मस्त एडिट कर सकते हैं बस इसके लिए आपको एडिटिंग के बारे में थोड़ा सा जानकारी होना चाहिए इस एप्प को 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं इस एप्प की रेटिंग 4.0 है और इस एप्प का साइज 17 mb है।
-
इस ऍप की मदद से आप अपनी फोटोज पे मेकअप भी कर सकते है और इसके अंदर ढेर सारे फिल्टर्स दिए गए हैं।
-
इसके अंदर कई सारे फ्री इफेक्ट्स भी दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल फोटो एडिटिंग में किया जा सकता है।
-
फोटो को क्रॉप कर सकते हैं और साथ ही फोटो को रोटेट भी कर सकते हैं।
-
फोटो पे टेक्स्ट, स्टीकर भी लगा सकते हैं।
10- Fotoapp photo editor ये भी एक अच्छा photo banane wala app है इसके अंदर कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं इस एप्प को 1 करोड़ से भी ज़्यादा लोग इंस्टॉल कर चुके हैं इसकी रेटिंग 3.7 है और इस एप्प का साइज 45 mb है।
-
इस एप्प के अंदर कई सारे फ़ीचर्स दिए गए हैं जैसे की फोटो क्रॉप का ऑप्शन है फोटो रोटेट का ऑप्शन दिया गया है।
-
फोटो के ऊपर टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं और उसमें इफेक्ट्स डाल सकते हैं।
photo sajane wala apps download
11- Picshot photo editor app
12- Neonart app
13- Pichero photo editor app
14- Picsapp photo editor
15- Snapfx app
16- Dripart photo editor app
आज अपने क्या सीखा
दोस्तों आज को इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है 15 से भी ज़्यादा photo banane wala app के बारे में ये सब फ्री ऍप हैं अब आपको पता चल गया होगा सभी बेस्ट फोटो एडिटिंग ऍप के बारे में आशा करता हूँ आपको पोस्ट बहुत पसंद आयी होगी अगर अब भी आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कॉमेंट्स में पूछ लें और पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।