Phone update kaise karen | Mobile update kaise karen
Hello गाइज आज की इस नयी पोस्ट पर आप सभी का बहुत बहुत स्वागत है क्या आप भी जानना चाहते हैं phone update kaise karen तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्यू की इस पोस्ट में आपको मैं बताऊँगा mobile update kaise karen आज इस दुनिया में फ़ोन का इस्तेमाल करने वालों की संख्या मिलियन्स से भी ज़्यादा है और हर कंपनी अपने यूज़र्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिये हर महीने या साल में अपडेट भेजती रहती है लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिन्हें नही पता होता है कि फ़ोन अपडेट कैसे करें तो आपको टेंशन नही लेना है इस आर्टिकल के माध्यम से आप भी बहुत आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन को अपडेट कर सकेंगे बस इसके लिए आपको पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा तभी आप अच्छी तरह से सब कुछ समझ पाएँगे बहुत सारे लोगों के फ़ोन में कई सारी दिक्कतें आ जाती हैं जैसे फ़ोन स्लो चलने लगता है या और भी कोई दिक्कत हो गयी है तो अगर फ़ोन को अपडेट कर लिया जाये तो ये सब दिक्कतें खत्म हो जाती हैं।
और साथ ही आपको कई सारे नए फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं और आपकी फ़ोन स्पीड में भी काफी सुधार देखने को मिल जाता है लेकिन बहुत सारे लोग ठीक से मोबाइल अपडेट करना नही जानते हैं इसके कारण उनसे कुछ गलतियाँ भी हो जाती हैं जिससे उनका फ़ोन ख़राब भी हो जाता है इसलिए फ़ोन को अपडेट करते वक़्त बहुत ध्यान रखना चाहिए।
कई सारी कंपनियां फ़ोन का निर्माण करती हैं जैसे सैमसंग,लावा,हुआवेई,इंटेक्स,नोकिया,एमआई,ओप्पो अदि ये सारी कंपनियां अपने फ़ोन के हर मॉडल पर समय समय पर अपडेट भेजती रहती हैं ताकि यूज़र्स को अगर कोई दिक्कत आ रही है तो वो फ़ोन को अपडेट कर ले अपडेट करने से हर तरह का एरर (error) भी फिक्स यानि की ठीक हो जाता है।
जैसे हम इंसान अपने आपको टाइम टू टाइम अपडेट करते रहते हैं अपने कपड़े बदलते रहते हैं अपना इलाज करवाते रहते हैं अपनी सोच बदलते रहते हैं अपना रहन सहन अपना तरीका बदलते रहते हैं उसी तरह फ़ोन को भी समय समय पर अपडेट करना बहुत ज़रूरी होता है इससे हमारे फ़ोन की पेरफ़ॉर्मन्स काफी हद तक अच्छी हो जाती है इससे हमारा फ़ोन बहुत फ़ास्ट चलने लगता है बिल्कुल पानी के जैसे और हम अपडेट कर के नए नए फीचर्स का आनंद उठा पाते हैं।
फ़ोन को अपडेट करने से पहले हम जानेंगे फ़ोन अपडेट करने के फायदे के बारे में जो इस प्रकार हैं-
-
आये दिन ज़्यादातर लोगों की ये शिकायत होती है कि उनका फ़ोन बहुत स्लो चलने लगा है या हैंग होने लगा है तो मैं आपको बता दूँ इसका एक बहुत बड़ा रीज़न ये भी हो सकता है कि आपने अपने फ़ोन में फालतू के ऍप्स को ज़्यादा इंस्टॉल कर के रखा हुआ है जिससे आपके फ़ोन का स्टोरेज फुल हो जाता है और ram भी फुल हो जाता है तो आपका फ़ोन स्लो चलने लगता है साथ ही हैंग भी होने लगता है लेकिन अगर आपके फ़ोन का ram भी काफी खाली है और स्टोरेज भी बहुत हद तक बचा हुआ तब भी आपका फ़ोन हैंग हो रहा है तो आपको तुरंत अपने फ़ोन का अपडेट चेक कर के उसे अपडेट कर देना चाहिए इससे आपका फ़ोन फ़ास्ट चलने लगेगा और हैंग होना भी बंद कर देगा।
-
फ़ोन को अपडेट करने का एक और बहुत बड़ा फायदा ये होता है कि इससे आपके फ़ोन में काफी नए नए फीचर्स आ जाते हैं और कई सारे सेटिंग में भी बदलाव हो जाता है आपके फ़ोन में नोटिफिकेशन बार में भी बदलाव देखने को मिल सकता है इससे हमारे फ़ोन की जो सिस्टम डिजाईन होती है वो पूरी तरह से नई हो जाती है जिससे हमारा फ़ोन बहुत अच्छा हो जाता है और हमे फ़ोन चलाने में भी आनंद आने लगता है।
-
कभी कभी ऐसा भी होता है कि अचानक से हमारे फ़ोन में कोई bug आजाता है ता किसी भी तरह का error आ जाता है या ऐसा भी होता है कि कम्पनी जब नया मॉडल बनाती है तो उसे लांच करने के बाद उसे पता चलता है कि इस मॉडल में कुछ कमी रह गयी है तो कंपनी तुरंत नया अपडेट भेज देती है जिसे यूजर अपडेट कर के अपने फ़ोन की उस कमी को आसानी से दूर कर सकता है।
-
फ़ोन को अपडेट करने का एक बहुत बड़ा फायदा यह भी है की आपके फ़ोन का एंड्राइड version भी बदल जायेगा मतलब आपका फ़ोन अगर किसी old android version पर रन कर रहा है और आपने फ़ोन को अपडेट कर लिया तो आपका फ़ोन new version पर run करने लगेगा।
-
अगर आप अपने फ़ोन कप अपडेट करते हैं तो काफी हद तक आपके फ़ोन सिक्योरिटी में भी सुधार आ जाता है जिससे फ़ोन की सिक्योरिटी भी पहले से स्ट्रॉन्ग हो जाती है।
अब phone ko update kaise karen ये जानने से पहले कुछ ज़रूरी बातों को जान लेते हैं जिन्हें जानना बहुत ही ज़रूरी है।
फ़ोन को अपडेट करने से पहले अपने मोबाइल की बैटरी चेक करलें की कितने परसेंट चार्ज है अगर आपके फ़ोन की बैटरी ज़्यादा चार्ज नही है तो फ़ोन को कम से कम 60% तक चार्ज ज़रूर कर लें ताकि आपका फ़ोन अपडेट के दौरान स्विच ऑफ न हो अगर ऐसा होता है तो इससे आपका फ़ोन खराब भी हो सकता है।
कभी भी फ़ोन को चार्जिंग में लगा कर अपडेट नही करना चाहिए क्यू की इससे आपके फ़ोन का रेडिएशन बहुत ज़्यादा बढ़ जाता है इससे आपका फ़ोन फट भी सकता है।
फ़ोन अपडेट करने के लिए आपके पास अधिक मात्रा में डाटा मतलब mb होना चाहिए क्यू की इस प्रक्रिया में ज़्यादा डाटा लग सकता है वैसे अगर आप wifi का इस्तेमाल करेंगे तो ज़्यादा बेहतर होगा क्यू की इससे आपको डाटा की भी कमी महसूस नही होगी और साथ ही स्पीड भी ज़्यादा देखने को मिलेगी इससे आपका फ़ोन जल्दी अपडेट हो जायेगा लेकिन अगर आपके पास wifi की सुविधा नही है तो आप अपने फ़ोन का भी डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं।
अपने मोबाइल को अपडेट करने से फुल बैकअप बना लें ताकि अगर अपडेट होने के बाद आपका किसी भी तरह का डाटा डिलीट हो जाता है तो आप उसका बैकअप ले कर वापस पा सके हलाकि ऐसा जल्दी होता नही जब आप किसी तरह की गलती करते हैं अपडेट के टाइम तभी ऐसा देखने को मिलता है लेकिन तब भी मैं आपको यही सलाह दूँगा की आप फ़ोन अपडेट करने से पहले पूरा बैकअप ज़रूर बना लें ताकि फ़ोन अपडेट होने के बाद आपका डाटा आपको सही सलामत मिले।
तो ये थीं कुछ ज़रूरी बातें जिनका आपको खास ख्याल रखना है इससे आपका एंड्राइड फ़ोन सुरक्षित तरीके से अपडेट हो जायेगा किसी तरह का एरर देखने को नही मिलेगा।
तो चलिए अब जान लेते हैं phone update kaise kiya jata hai , software update kaise karte hain या mobile ko update kaise kiya jata hai लेकिन इससे पहले आपको चेक कर लेना है कि आपके फ़ोन में अपडेट अवेलेबल है या नही अगर आपको कंपनी ने अपडेट भेजा है तो आप उसे चेक कर लें इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन की setting पर जाएँ उसके बाद about phone पर जाएँ फिर आपको system update पर क्लिक कर देना है और check for updates पर क्लिक कर देना है अब आपको पता चल जायेगा आपके फ़ोन में अपडेट अवेलेबल है या नही अगर फ़ोन में अपडेट अवेलेबल है तभी आप मोबाइल अपडेट कर पाएंगे।
Phone ko root kaise kare | सबसे आसान तरीका – डार्क मीडिया
Mobile hack hai kaise pata kare | कैसे पता करे कि मेरा फोन हैक है
Phone update kaise karen – Mobile update kaise karen
चलिये अब हम जान लेते हैं software update kaise kare या मोबाइल कैसे अपडेट करें तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की setting में जाना है फिर अबाउट phone में जाना है उसके बाद system update पर क्लिक कर देना है फिर अगर अपडेट अवेलेबल होगा तो आपको दिखेगा की कितने mb का अपडेट आया हुआ है उसी हिसाब से आपको अपने फ़ोन में इंटरनेट डाटा को डलवा लेना है फिर आपको update पर क्लिक कर देना है अब आपका मोबाइल अपडेट होना स्टार्ट हो जायेगा इसमें बात करें अगर समय की तो ये पूरी तरह से आपके इन्टरनेट की स्पीड पर निर्भर करता है और साथ ही ये भी निर्भर करता है कि आपका अपडेट कितने mb का है इसलिए इसके समय के बारे में कुछ कहना ठीक नही है लेकिन आप को थोड़ा इंतेज़ार कर लेना है।
फ़ोन अपडेट होने के बाद खुद से रीस्टार्ट होने लगेगा और खुद से ही ओपन हो जायेगा इसमें आपको डरना नही है कि फ़ोन क्यू रीस्टार्ट होने लगा ऐसा होना नार्मल है कि फ़ोन का अपडेट जब भी डाउनलोड या कम्पलीट हो जाता है तो फ़ोन खुद से आटोमेटिक रीस्टार्ट होने लगता है और ये नार्मल रीस्टार्ट के मुकाबले थोड़ा ज़्यादा समय ले सकता है तो मैंने अब आपको android phone update kaise karen तो जिन्हें भी phone update karna hai वो इस तरीके को फॉलो कर के आसानी से फ़ोन को अपडेट कर सकते हैं।
फ़ोन अपडेट करने के नुकसान क्या हैं?
गाइज़ अगर आप सोच रहे हैं कि फोन अपडेट करने के कोई नुकसान भी होते हैं तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है अगर आप अपने फोन को अपडेट करते हैं तो इससे सिर्फ और सिर्फ आपको लाभ मिलता है इससे आपके फोन पर इसी तरह का कोई फर्क नहीं पड़ता है बल्कि आपका फोन पहले से और भी ज्यादा बेहतर तरीके से चलने लगता है।
Whatsapp पर quality loss किये बिना फोटो कैसे भेजें
हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं?
निष्कर्ष – आज इस पोस्ट में मैंने आपको सिखाया है phone update kaise kare और साथ मैंने आपको ये भी बताया है phone update karne ke fayde क्या हैं और किन किन बातों का अपडेट के वक़्त हमे ध्यान रखना चाहिए तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको पोस्ट पसन्द ज़रूर आयी होगी और आपके सारे डाउट खत्म हो गए होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल बचा हो तो कृपया नीचे कमेंट्स में ज़रूर पूछें ताकि हम आपकी मदद कर सकें और जितना हो सके इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।