Phone me software kaise dale | सॉफ्टवेयर कैसे मारते हैं | सभी सैमसंग में
Hello guyz आज की पोस्ट बहुत ही ज़्यादा interesting होने वाली है,क्यू की आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं phone me software kaise dalte hai आज कल हर किसी के पास स्मार्टफोन हो गया है,फिर वो चाहे अमीर हो या गरीब लेकिन वक़्त के साथ-साथ कभी ऐसा भी होता है,की हमारा फ़ोन hang होने लग जाता है,या खुद से फ़ोन स्विच ऑफ और स्विच ऑन होने लगता है यानि की restart होने लग जाता है,या कभी-कभी ऐसा भी होता है कि हमारा फ़ोन स्विच ऑन करते वक़्त logo पर अटक जाता है,मतलब जब आप अपने फ़ोन का स्विच ऑन करते हैं तो आपने ज़रूर देखा होगा आपका फ़ोन जिस brand का होगा उसका लोगो सबसे पहले आपको स्क्रीन पर नज़र आएगा,जैसे की आपका फ़ोन सैमसंग का है,तो आप जब भी अपने फ़ोन का पावर ऑन करेंगे तो आपको samsumg का logo दिखेगा तब जाकर आपका फ़ोन ओपन होगा,लेकिन कई बार यही लोगो हमारा स्टक यानि की फस जाता है।
बस logo ही नज़र आता है,और हमारा फ़ोन ऑन नही हो पाता है,तो कहने का मतलब ये है कि phone me software dalne के अलग-अलग reason हो सकते हैं,कभी-कभी हमारे फ़ोन का कोई भी function आटोमेटिक on/off होने लग जाता है,तो इस हालत में भी हम अपने फ़ोन को flash कर सकते हैं यानी की फ़ोन में सॉफ्टवेयर डाल सकते हैं,वैसे तो हर कम्पनी के फ़ोन में सॉफ्टवेयर डालने का तरीका अलग होता है,लेकिन बहुत हद तक process same होती है,आज की इस पोस्ट में हम samsung mobile me software kaise dale इस टॉपिक पर बात करेंगे और guyz मैं आपको यहाँ एक-एक स्टेप बताऊंगा जिससे आपको आसानी से सब कुछ समझ आजायेगा और आप सभी सैमसंग फ़ोन में सॉफ्टवेयर डाल सकेंगे बस इसके लिए आपको सभी स्टेप को बहुत ध्यान से पढ़ना होगा तभी आपको सब समझ आयेगा।
Note- अगर आपने इस पोस्ट में बताये गये किसी भी स्टेप को ध्यान से नही पढ़ा और उस स्टेप को मिस कर दिया तो हो सकता है इस लापरवाही के चलते आपका फ़ोन हमेशा के लिए dead हो जाये इस लिए सभी स्टेप को ज़रूर फॉलो करें
Guyz अब मैं मान लेता हूँ की आपके पास एक samsung का फ़ोन है और उस फ़ोन का सॉफ्टवेयर उड़ गया है,तो अब आपको इसके लिए किसी भी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर पे नही जाना पड़ेगा,और आपका 200/400 रुपये बच जायेगा और आप खुद से ही अपने फ़ोन में घर बैठे बहुत आसानी से सॉफ्टवेयर डाल सकेंगे।
सॉफ्टवेयर डालने के लिए किन-किन चीज़ों की पड़ेगी ज़रूरत ?
सबसे पहले मैं आपको बता दूँ की फ़ोन में सॉफ्टवेयर डालने के लिए किन चीज़ों की बेहद ज़रूरत पड़ती है guyz phone me software dalne के लिए आपको एक
-
लैपटॉप की ज़रूरत पड़ेगी
-
वो फ़ोन जिस फ़ोन में आप सॉफ्टवेयर करना चाहते हैं
-
एक डाटा केबल जिससे आप अपने फ़ोन को लैपटॉप से कनेक्ट कर सकें
-
उस फ़ोन के मॉडल के हिसाब से flash file यानि की stock rom डाउनलोड करना होगा
-
एक samsung usb driver डाउनलोड करना होगा
-
एक Odin flashtool डाउनलोड करना होगा
चलिये अब जान लेते हैं इन सब चीज़ को हम डाउनलोड कैसे करेंगे लेकिन इससे पहले हम जानेंगे इन सब चीज़ों की ज़रूरत हमे क्यू पड़ेगी-
-
लैपटॉप की ज़रूरत इसलिए पड़ेगी क्यू की इसी में हम अपनी flash file को डाउनलोड कर के अपने फ़ोन में चढ़ाएंगे
-
Samsung usb driver इसलिए डाउनलोड करना ज़रूरी है क्यू की हमारा फ़ोन जिस भी brand का है उसी कम्पनी का usb driver अपने लैपटॉप में install कर के अपने फ़ोन को लैपटॉप से जोड़ पाएंगे यानि की कनेक्ट कर पाएंगे इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन को एक डाटा केबल से लैपटॉप में कनेक्ट करना होगा और फिर samsumg usb driver को भी अपने लैपटॉप में install करना होगा
-
Flash file यानि की stock rom या इसे हम firmware file भी कह सकते हैं ये वो फाइल होती है जिसे हम अपने फ़ोन में चढ़ाते हैं या डालते हैं यही हमारी सॉफ्टवेयर फाइल होती है इसलिए ये फाइल सबसे ज़रूरी है क्यू की इसके बिना आप अपने फ़ोन में सॉफ्टवेयर नही कर सकते हैं
-
Odin flashtool की ज़रूरत इसलिए पड़ेगी क्यू की जब हम अपने फ़ोन में सॉफ्टवेयर डालेंगे तो इसी flashtool से हम अपने सभी samsung फ़ोन में सॉफ्टवेयर को डाल सकेंगे यानि की install कर सकेंगे
चलिये अब हम जान लेते हैं samsumg flash file download kaise kare , या samsung usb driver download kaise करें और odin flashtool download kaise करें-
मान लीजिए आपका सैमसंग फ़ोन का मॉडल है j5 तो इसकी flash file डाउनलोड करने के लिए आपको जाना होगा गूगल पर वहाँ सर्च करना होगा samsung j5 flash file download जैसे ही आप इसे सर्च करेंगे आपको ढेर सारी वेबसाइट पर इस मॉडल की फ़्लैश फाइल मिल जायेगी आपको वहां से डाउनलोड कर लेना है लेकिन आपको मैं एक सबसे बढ़िया वेबसाइट बता रहा हूँ वहाँ से आप हर brand के फ़ोन और model की flash file बहुत आसानी से download कर सकेंगे firmwarefile.com की वेबसाइट पर जाना होगा और वहाँ आपको samsung brand पर क्लिक करना होगा नीचे फोटो में भी देख सकते हैं
अब उसके बाद आपको वहां से अपने फ़ोन के model को डाल कर सर्च कर लेना है अब अपने model की फाइल पर क्लिक करना है
अब आपको उस फाइल को डाउनलोड पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लेना है,file का size फ़ोन के मॉडल पर डिपेंड करता है,आपकी फाइल 1से3 gb की भी हो सकती है,लेकिन इससे पहले एक बात का बहुत ध्यान रखिये अगर आपका मॉडल j510k है तो आपको उसी पर क्लिक करना है j510L की फाइल को नही डाउनलोड करना है वरना आपका फ़ोन dead हो जायेगा,इसलिए बिलकुल सटीक फाइल को ही डाउनलोड करें।
अब आपको अपने लैपटॉप में odin flash tool को भी odin download tool पर क्लिक कर के डाउनलोड कर लेना है इसका size ज़्यादा mb का नही होता है लगभग 4 से 5 mb में ही आपका odin tool डाउनलोड हो जायेगा।
अब आपको अपने लैपटॉप में samsung usb ड्राइवर को डाउनलोड करना है इसके लिए आपको जाना होगा गूगल पर सर्च करना होगा samsung usb driver download अब आप latest version को चेक कर के डाउनलोड कर लें,guyz अब अपने तीनो चीज़ डाउनलोड कर लिया है आगे आपको क्या करना है वो अब मैं बताता हूँ।
आपने जो flash file download किया है वो आपको zip form में मिलेगी यानि की उसे अपने लैपटॉप में extract करना होगा अब मै मान कर चलता हूँ आपने उस flash file को extract कर लिया है,अब आपको अपने लैपटॉप में samsung usb driver को install कर लेना है जो आपने डाउनलोड किया था,उसके बाद आपको अपने लैपटॉप में odin tool को भी install कर लेना है जो अपने अभी डाउनलोड किया था,तो मैं उम्मीद करता हूँ आपने इन सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो किया होगा और ओडिन टूल को भी इंस्टॉल कर लिया होगा अब आगे के स्टेपस् क्या है वो भी जान लेते हैं।
◆ सबसे पहले आप अपने उस फ़ोन को switch off कर दें जिसमे आप सॉफ्टवेर चढ़ाना चाहते हैं
◆ अब अपने फ़ोन के power button + home button + volume down button को एक साथ press करना है 5 से 10 सेकंड के लिए अब आपका फ़ोन odin mode पर पहुँच जायेगा नीचे फोटो में देख सकते हैं
◆ अब आपको volume up बटन को दबाना है एक बार इससे आपका फ़ोन downloading mode पर पहुच जायेगा इसके बाद अपको अपने लैपटॉप में ओडिन flash tool को ओपन कर लेना है जो अपने अभी install किया था
◆ अब अपने फ़ोन को data cable की मदद से लैपटॉप में कनेक्ट कर लेना है
◆ अब अपने लैपटॉप में ओडिन टूल को open कर लेना है जैसे ही ओपन करेंगे आपको 4 file load करने का ऑप्शन दिखेगा और वो चारो file आपको flash file के अंदर ही मिल जायेगी जिसे अपने extract किया था।
Note- BL वाले में BL फाइल को ही लोड करें और AP वाले में AP फाइल को लोड करें CP में CP फाइल को लोड करें CSC वाले ऑप्शन में CSC फाइल को ही अपलोड करें।
अब आपको start वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही स्टार्ट बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके फ़ोन में सॉफ्टवेयर चढ़ना स्टार्ट हो जायेगा ये थोड़ा टाइम लेगा कम्पलीट होने में कम से कम 15 मिनट का टाइम लग सकता है इसलिए आपको थोड़ा wait करना पड़ेगा जब तक 100℅ कम्पलीट न हो जाये,guyz उम्मीद करता हूँ आपको पता चल गया होगा laptop se mobile software kaise kare या मोबाइल में सॉफ्टवेयर कैसे डालें पोस्ट अगर आपको पसंद आयी हो तो कृपया अपने दोस्तों के साथ इसे ज़रूर शेयर करें।