Phone ko reset kaise karen | या Hard reset kaise kare
Hello दोस्तों आशा करता हूँ आप सब हमेशा की तरह बिलकुल अच्छे होंगे आज की पोस्ट बहुत ही इंटरेस्टिंग होने वाली है,इस पोस्ट में हम जानेंगे phone reset kaise kare या phone reset kaise karte hai जैसा की आप सब जानते हैं,आज कल एंड्राइड फ़ोन का इस्तेमाल बहुत तेज़ी से किया जा रहा है,लगभग हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने लगा है,और करे भी क्यू न क्यू की फ़ोन के चलते हम इंसानो की लाइफ बहुत सरल हो गयी है,स्मार्टफोन के ज़रिये हम इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हैं,और इंटरनेट के ज़रिये हम ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाते है,ऑनलाइन शॉपिंग भी करते हैं
इसी की वजह से हमारा बहुत टाइम बर्बाद होने से बच जाता है,लेकिन कोई भी चीज़ हो या गैजेट हो जब हम उसे लगातार इस्तेमाल करेंगे तो मानी से बात है,एक दिन उस चीज़ में कुछ न कुछ कमी आ जाना है,ठीक उसी तरह जब हम अपने android फ़ोन को कई महीनो तक या कई सालों तक लगातार इस्तेमाल करते हैं,तो हमारे फ़ोन में भी कुछ न कुछ कमियां आजाती है,अब कमियां तो कोई सी भी हो सकती है,जैसे की फ़ोन का कोई function आटोमेटिक ऑन और ऑफ होने लगता है,या फ़ोन automatic रीस्टार्ट हो जाता है फ़ोन थोड़ा या बहुत ज़्यादा hang होने लगता है
तब हम सोचते हैं कि अपने phone ko reset कर दें शायद ये प्रॉब्लम ठीक हो जाये और ठीक हो भी जाती है,और हमारा फोन hang होना भी बंद कर देता है,लेकिन उससे पहले हम जानेंगे फ़ोन रिसेट क्या होता है।
हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं?
Mobile hack hai kaise pata kare | कैसे पता करे कि मेरा फोन हैक है
Robot kya hota hai | रोबोट क्या है – डार्क मीडिया
डार्क वेब क्या है | what is dark web in hindi
Phone reset kya hai ?
दोस्तों फोन रिसेट एक ऐसी process होती है,जिससे हमारा फ़ोन पूरी तरह से नया हो जाता है,नया का मतलब ये नही की आपका फ़ोन देखने में नया हो जाता है,नया का मतलब आपका फ़ोन अंदर से बिलकुल नया हो जाता है,ठीक उसी तरह जैसे आपका फ़ोन खरीदते समय अंदर से पूरा नया होता है,उसमें कोई भी फोटोज नही होती,कोई भी वीडियोस नही होती,कोई भी म्यूजिक song नही होते,कोई भी फालतू के गेम्स या ऍप्स नहीं होते
और आपके फ़ोन का storage पूरी तरह से खाली होता है,ठीक उसी तरह से आपका फ़ोन रिसेट होने के बाद पूरा खली हो जाता है,और सारी setting नए तरीके से अप्लाई हो जाती है,और साथ ही आपका फ़ोन hang होना भी बंद कर देता है,इसलिए हम फ़ोन को रिसेट करते हैं।
phone reset kaise karen ( phone reset kaise maarte hain )
सबसे पहले आप अपने फ़ोन की setting में जाये उसके बाद about phone वाले ऑप्शन को ढूंढ कर उस पर क्लिक कर दें अगर आपका फ़ोन samsung ब्रांड का है तो ये ऑप्शन आपको सबसे लास्ट में देखने को मिल जायेगा अगर और किसी ब्रांड का है तो ये ऑप्शन आपको ऊपर की तरफ देखने को मिल सकता है
अब। जैसे ही आप about phone वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वहां एक ऑप्शन देखने को मिल जायेगा backup and reset उस पर आपको क्लिक कर देना है
उसके बाद backup my data वाले ऑप्शन को ऑन करदें और आप जिस gmail में backup बनाना चाहते हैं अपनी gmail सेलेक्ट कर लें इससे आपके फ़ोन का backup ऑन हो जायेगा और आप बाद में ज़रूरत पड़ने पर अपने इम्पोर्टेन्ट डाटा का बैकअप ले सकते हैं,अब नीचे की तरफ एक ऑप्शन दिखेगा factory data reset का आपको उस पर क्लिक कर देना है
अब आपका फ़ोन reset होना स्टार्ट हो जायेगा आपको थोड़ी देर इंतेज़ार करना होगा जैसे ही आपका फ़ोन रिसेट हो कर आटोमेटिक ऑन होगा,तो हो सकता है आपसे आपका जीमेल और पासवर्ड मांगा जाये जो आपने अपने फ़ोन में पहले ओपन किया था,वैसे किसी किसी फ़ोन में जीमेल मांगे बिना ही फ़ोन ओपन हो जाता है,लेकिन तब भी आपको अपनी जीमेल आईडी और जीमेल पासवर्ड याद रखना है,ताकि मांगने पर आप provide कर सकें।
फ़ोन को हार्ड रिसेट कैसे करें ?
दोस्तों कभी-कभी ऐसा होता है,की आप अपने फ़ोन में pattern लॉक लगा कर या security कोड लगा कर भूल जाते हैं,तो ऐसे में हम अपने फ़ोन की setting से phone reset नहीं कर पाते इसलिए हमें ज़रूरत पड़ती है phone ko hard reset करने की इसके लिए आप सबसे पहले अपने फ़ोन को स्विच ऑफ कर लें अगर स्विच ऑफ करने में आपसे पासवर्ड पूछा जा रहा तो आप अपने फ़ोन की बैटरी निकाल कर भी स्विच ऑफ कर सकते हैं
अब मैं मान कर चलता हूँ की आपने फ़ोन को स्विच ऑफ कर लिया है,अगर आपके पास सैमसंग फ़ोन है तो power button + volume up + home button को एक साथ कम से कम 10 से 15 सेकंड तक दबाये रखना है उसके बाद factory reset का एक ऑप्शन दिखेगा उसके लिए वॉल्यूम डाउन बटन से आप नीचे आकर सेलेक्ट कर सकते हैं फिर पावर बटन को एक बार क्लिक कर देना है अब आपका फ़ोन रिसेट होने लगेगा,लेकिन अगर आपके पास और किसी ब्रांड का फ़ोन है तो volume up + power button को एक साथ दबाये रखना है कुछ देर के लिए उसके बाद वॉल्यूम बटन की हेल्प से factory reset/data reset वाले ऑप्शन को सेलेक्ट कर के पावर बटन को क्लिक कर देना है
अब आपका फ़ोन रिसेट हो जायेगा और आटोमेटिक ओपन हो जायेगा,तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी तरह से समझ आगया होगा android phone reset kaise kare या mobile format karne ka tarika क्या है,चलिये अब इसी के साथ phone reset karne ke fayde aur nuksan के बारे में भी जान लेते हैं।
Phone ko reset karne ke fayde
फ़ोन को रिसेट करने से आपके फ़ोन की परफॉरमेंस बढ़ जाती है,और साथ ही आपके फ़ोन का पूरा स्टोरेज भी खाली हो जाता है जिससे फ़ोन की स्पीड कई गुना बढ़ जाती है,और आपका फ़ोन हैंग होना भी बंद कर देता है,फालतू के ऍप्स भी डिलीट हो जाते हैं,अगर आपके फ़ोन में कोई spy ऍप है तो वो भी डिलीट हो जाता है और आपका फ़ोन सुरक्षित हो जाता है।
Phone reset karne ke nuksan
फ़ोन रिसेट करने से जितने फायदे है साथ ही साथ उतने नुकसान भी है,इसलिए सोच समझ कर फ़ोन को रिसेट करना चाहिए,क्यू की फ़ोन रिसेट होने के बाद अगर आपने पहले से बैकअप नही बनाया था तो आप अपने सारे इम्पोर्टेन्ट डाटा को खो देंगे,फ़ोन रिसेट होने से आपके फ़ोन में जितने भी गूगल अकाउंट या सोशल मीडिया अकाउंट लॉगिन थे वो सब आपके फ़ोन से रिमूव हो जायेंगे।
आज आपने क्या सीखा?
आज आपने सीखा phone reset kaise kare in hindi , phone reset karne ka tarika , फोन रिसेट कैसे करे और साथ ही इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी आपने सीखा तो दोस्तों अगर पोस्ट पसन्द आयी हो तो,इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करें और ऐसी लेटेस्ट अप्डेट्स के लिए daily हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें।