Papa kise kahate hain – पूरी जानकारी

Papa kise kahate hain – पूरी जानकारी

हैल्लो गाइज़ आज इस आर्टिकल के अंदर मैं आप लोगों को बताने वाला हूं papa kise kahate hain वैसे तो इस बारे में सभी को जानकारी होती है बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें पापा का मतलब पता नही होगा अगर आपको भी नहीं पता है कि पापा किसे कहते हैं तो आज आपको इस बारे में यहां पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी बस इसके लिए इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा पापा हम एक ऐसे इंसान को कहते हैं जिससे हमारा सबसे गहरा रिश्ता होता है दुनिया के सभी पापा अपने बच्चों के लिए किसी हीरो से कम नहीं होते हैं सभी बच्चों के पापा जरूर होते हैं क्योंकि जो इंसान हमें पैदा करता है वही हमारा पापा होता है बच्चों के और पापा के बीच खून का रिश्ता होता है पापा को हिंदी में पिताजी भी कहते हैं और अगर इंग्लिश में करना हो तो फिर हम उन्हें डैडी या डैड कह कर पुकारते हैं।

Papa in hindi 👉 पिता जी

Papa in english 👉 Dad, Daddy

दुनिया में दो ही शख्स ऐसे होते हैं जो अपने बच्चों के लिए उनकी खुशी के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं एक अम्मी और पापा जिन्हें हम माता-पिता कहते हैं यही दो शख्स अपने बच्चों के लिए पूरे जहां से लड़ने को तैयार रहते हैं।

आशा करता हूँ की आप लोगों को सबकुछ अच्छी तरह से समझ आ गया होगा अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह के कोई सवाल हो तो नीचे कॉमेंट्स में ज़रूर पूछें और इस पोस्ट को आगे भी शेयर करें।

Usage: मेरे पापा मुझसे बहुत प्यार करते हैं मेरी हर ख्वाहिश पूरी करते हैं।

Usage: दुनिया के सभी पिता अपने बच्चों के लिए एक सुपर हीरो होते हैं।

पापा का मतलब क्या है,पापा किसे कहा जाता है,पापा को हिंदी में पिता कहते हैं,पाप का हिंदी अर्थ,पापा को इंग्लिश में डैडी कहते हैं और फादर भी कहते हैं,पिता और माता का मतलब क्या है,माता पिता का अंग्रेजी अर्थ।

Other Words

Rate this post

Leave a Comment