Online ludo kaise khelte hain | Online ludo kaise khele

Online ludo kaise khelte hain | Online ludo kaise khele


हैल्लो दोस्तों उम्मीद करता हूं आपका बिल्कुल अच्छे होंगे आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं Online ludo kaise khelte hain या Online ludo kaise khele क्योंकि बहुत सारे लोगों को नहीं पता होता है कि ऑनलाइन लूडो कैसे खेलते हैं इस वजह से वो लोग काफी परेशान हो जाते हैं और इंटरनेट पर इस बारे में सर्च करने लगते हैं इस वजह से इस आर्टिकल को मैं लिख रहा हूं ताकि आप सभी को पता चल सके online ludo kaise khela jata hai गाईज़ आप सबने ऑफलाइन लूडो तो ज़रूर खेला ही होगा लेकिन वो एक किताब टाइप में आता है और जो ऑनलाइन लूडो गेम होता है उसे हम अपने फ़ोन में खेलते हैं इसके लिए कई सारे लूडो खेलने वाले ऍप आते हैं लेकिन मैं आपको एक सबसे बेस्ट फ्री लूडो ऍप बताऊँगा जिसे खेलना काफी आसान है आप उसे अपने फ़ोन में अपने किसी भी दोस्त के साथ खेल सकेंगे फिर आपको इंटरनेट पर सर्च नही करना पड़ेगा की apne friend ke sath online ludo kaise khele ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के लिए आपके पास एक एंड्राइड फ़ोन होना बहुत ज़रूरी हैं क्यू की आप उसी में लूडो खेल सकेंगे ये एक ऐसा गेम है जिसे हम अपने बचपन से खेलते चले आ रहें हैं लूडो गेम हमारे देश में कुछ ज़्यादा ही पॉपुलर है इसे बच्चों से लेकर बड़े लोग भी खेलना खूब पसंद करते हैं।

ऑनलाइन लूडो गेम को आप एक बार डाउनलोड करने के बाद इंटरनेट से भी खेल सकते हैं और आपके फ़ोन में इंटेरनेट न हो तो बिना इंटरनेट के भी खेल सकते हैं लेकिन पहले इसे एक बार अपने फ़ोन में डाउनलोड कर के इन्सटॉल करना होगा।

Online ludo kaise khelte hain | Online ludo kaise khele

ऑनलाइन लूडो गेम खेलने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है ludo king इसे आप प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑन कर लेना है फिर अपने फ़ोन में प्ले स्टोर ऍप ओपन करना होगा और ludo king लिख कर सर्च करना होगा अब आपके सामने लूडो किंग ऍप आ जायेगा फिर इन्सटॉल के बटन पर क्लिक कर के इस ऍप को इन्सटॉल कर लेना है।


Online ludo kaise khelte hain | Online ludo kaise khele

इस ऐप को अब तक 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और ऍप का साइज 56 mb है बात करें अगर इसकी रेटिंग की तो इसकी रेटिंग भी बहुत जबरदस्त है जोकि 4.2 की है अब आप खुद ही समझ सकते हैं कि यह आप कितना बेहतरीन है आप इस ऐप को ऑनलाइन लोडू गेम खेलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो भी आप इस ऐप की मदद से ऑफलाइन लूडो अपने मोबाइल पर खेल सकेंगे आइये आब जानते हैं online ludo kaise khele नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करें।

  • सबसे पहले इस एप्प को डाउनलोड कर के ओपन कर लेना है ओपन होने के बाद इसमें लॉगिन या साइन इन करना होगा या फिर प्ले एस ए गेस्ट पर भी क्लिक कर के खेल सकते हैं।


Online ludo kaise khelte hain | Online ludo kaise khele

  • अब अगर ऑफलाइन खेलना चाहते हैं बिना इंटरनेट कनेक्शन के तो इसके लिए आपको computer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।


Online ludo kaise khelte hain | Online ludo kaise khele

  • अब आपका गेम शुरू हो जायेगा इसमें आपको मिलाकर 4 प्लेयर्स होंगे 3 मशीन के होंगे 1 आप रहेंगे इसे खेलने के लिए बस आपको पासे पर क्लिक करना होगा और छः आने पर आप अपनी गोट को ओपन भी कर सकते हैं या किसी दूसरी गोट को आगे भी बढ़ा सकते हैं।


Online ludo kaise khelte hain | Online ludo kaise khele

  • ध्यान रहे इस गेम के अंदर पासा में सिर्फ छः आने पर ही आप गोट को खोल सकते हैं पाव मतलब की 1 आने पर आप गोट नही खोल सकेंगे।

  • छः आने पर आपको एक बार चाल चलने का मौका और दिया जाता है या तो अगर आप किसी दूसरे की गोट को पीट देते हैं तो भी आपको एक चाल चलने का मौका दिया जाता है।

फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें

Tekken 3 game kaise download karen

Free fire ka baap kaun hai

अंतिम शब्द

आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है online ludo kaise khele या online ludo kaise khelte hain उम्मीद करता हूं सब कुछ आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा अब अगर आप को online ludo khelna hai तो आप खेल सकते हैं अगर कहीं पर आपको कोई डाउट हो समझ ना आया हो तो आपने कमेंट करके पूछ सकते हैं पोस्ट को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

Rate this post

Leave a Comment