My first crush meaning in hindi – पूरी जानकारी

आज इस आर्टिकल के अंदर मैं आप लोगों को बताने वाला हूं my first crush meaning in hindi का मतलब क्या होता है क्योंकि ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं जिन्हें पूरी तरह से इंग्लिश नहीं आती है इस वजह से उन्हें इंग्लिश के सेंटेंस अच्छी तरह से समझ नहीं आते हैं इसी वजह से मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हूँ ताकि आप लोगों को you are my first crush meaning in hindi और माय फर्स्ट क्रश मीनिंग इन हिंदी के बारे में पता चल सके इससे पहले भी मैंने आप लोगों को इससे मिलती-जुलती कई पोस्ट लिख कर दिया है लेकिन आज इस आर्टिकल के अंदर भी आपको इस बारे में पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी आपने किसी ना किसी के मुंह से ‘माय फर्स्ट क्रश’ लाइन जरूर सुना होगा खास करके कॉलेज वगैरह में क्रश शब्द का इस्तेमाल और भी ज्यादा किया जाता है।
क्रश क्या है?
जैसे बहुत सारे लोगों के जिंदगी में कोई न कोई लवर होता है इसी तरह से बहुत सारे लोगों के जिंदगी में उसकी कोई ना कोई क्रश भी होती है या होता है क्रश कोई भी हो सकता है लड़का भी हो सकता है और लड़की भी हो सकती है जैसे मान लीजिए आपके कॉलेज में एक ऐसी लड़की है जो आपको बहुत पसंद है उसकी सभी चीज आपको बहुत अच्छी लगती हैं वह लड़की आपको अपनी तरफ अट्रैक्ट करती है आप उससे बातें करना चाहते हैं या उसे पाना चाहते हैं तो ऐसे में वह आपकी क्रश कहलाएगी।
My first crush meaning in hindi 👉 मेरी पहली क्रश
Usage: शिवानी मेरी पहली क्रश है उसे जब मैंने पहली बार देखा था तभी उस पर मुझे क्रश आ गया था।
Shivani is my first crush, I had a crush on her when I saw her for the first time.
Usage: कल मैं और मेरा दोस्त कॉलेज के बाहर खड़े थे तभी वहां से एक लड़की गुजर रही थी तो मेरे दोस्त ने मुझसे बताया कि यह मेरी पहली क्रश है।
Usage: एक लड़की कह रही थी इमरान मेरा पहला क्रश है।
You are my first crush meaning in hindi 👉 तुम मेरी पहली क्रश हो।
Usage: तुम्हे मैंने पहले भी बताया है कि तुम मेरी पहली क्रश हो।
Usage: मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे कह रही थी कि तुम मेरे पहले क्रश हो।
आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैंने आप लोगों को बताया है my first crush meaning in hindi उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर पूछें।
इन्हें भी पढ़ें
- Whatsapp hack hai kaise pata kare
- Stylish fb vip account bio text copy
- Lint meaning in hindi
- 1k kitna hota hai | 1k ka matlab
- 1 साल में कितने संडे होते हैं
- चाचा को इंग्लिश में क्या कहते हैं

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.