Muslim me sabse unchi cast – मुस्लिमों में सबसे ऊंची कास्ट कौन सी है

हर धर्मों की तरह मुस्लिम समुदाय में भी अलग-अलग जाति के लोग पाए जाते हैं हालांकि यह बात पूरी तरह से सच है कि इस्लाम मजहब में जाति भेदभाव की कोई भी जगह नहीं है और इसी वजह से इस्लाम मजहब के मानने वाले लोग आपस में भेदभाव नहीं रखते हैं ऊंची जाति के लोग और नीची जाति के लोग सब मिलजुल कर प्रेम से रहते हैं मुस्लिमों में 4 जातियों को सबसे ऊँचा माना जाता है जो इस प्रकार हैं शेख, सय्यद, मुग़ल और पठान इनमे से शेख और सय्यद सबसे ऊपर बताये गये हैं उसके बाद तीसरे नंबर पर मुग़ल और चौथे पर पठान को बताया गया है और इन चारों में आपस में एक दूसरे से रिश्ता भी होता है मतलब की इनमे आपस में शादियाँ की जाती हैं इसमें से पठान पाकिस्तान और तालिबान में पाए जाते हैं इस्लाम मज़हब में भेदभाव करने के लिए शख्ती से मना किया गया है और इस्लाम मज़हब की सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी नीची सी नीची कास्ट का मुस्लिम किसी भी ऊँची कास्ट के मुस्लिम के बगल में खड़ा हो कर नमाज़ पढ़ सकता है और बराबर से बैठ सकता है इस्लाम मज़हब को मानने वाले लोग आपस में भेदभाव नही रखते हैं बल्कि सभी मुस्लिमो को एक समझते हैं इन चारों जाति के लोगों को मिया भाई भी कहा जाता है।
इस्लाम मज़हब की खासियत
- इस्लाम मज़हब में किसी नीची जाति के लोगों को प्रताणित नही किया जाता है और उन्हें बराबर से सम्मान दिया जाता हैं इस्लाम मज़हब को मानने वाले लोग सिर्फ और सिर्फ एक रब पर यकीन रखते हैं रब के अलावा किसी और के आगे झुकना पसन्द नही करते हैं।
- इस्लाम मज़हब दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ने वाला धर्म है हर साल सैकड़ों, लाखों लोग इस्लाम मज़हब को अपना रहे हैं इसी वजह से इस्लाम दुनिया में सबसे तेज़ी से फैल रहा है।
Other Links
दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.