Most welcome ka hindi – Most welcome ka matlab

हैल्लो एवरीवन उम्मीद करता हूं आप सब बिल्कुल अच्छे होंगे आज इस लेख के अंदर मैं आप लोगों को most welcome ka hindi बताने जा रहा हूं क्योंकि जब भी हम किसी व्यक्ति को थैंक्स या थैंक्यू बोलते हैं तो इसके बदले में वह व्यक्ति हमें वेलकम या फिर मोस्ट वेलकम बोलता है लेकिन बहुत सारे लोगों को most welcome ka matlab नहीं पता होता है ऐसे में अगर आपको भी मोस्ट वेलकम का मतलब नहीं पता है तो आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी बस इसके लिए इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहना होगा मोस्ट वेलकम दो शब्दों से मिलाकर बनाया गया है जो कि अंग्रेजी शब्द हैं वैसे तो हमारे देश में हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाता है लेकिन इंग्लिश एक ऐसी लैंग्वेज है जिसे पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जाता है अब हमारे देश में भी काफी लोग इंग्लिश लैंग्वेज का प्रयोग करने लगे हैं खास करके हमारी नई जनरेशन इंग्लिश लैंग्वेज का प्रयोग करना ज्यादा पसंद करते हैं तो इसी वजह से बहुत सारे लोग बात करते-करते बीच-बीच में इंग्लिश शब्द का प्रयोग करते हैं तो इसी तरह से जब कोई व्यक्ति किसी को थैंक्स बोलता है तो इसके बदले में सामने वाला व्यक्ति मोस्ट वेलकम कहकर उसे रिप्लाई देता है मोस्ट वेलकम का मतलब है ‘बहुत स्वागत है’ जब भी कोई व्यक्ति आप को थैंक यू सो मच बोलता है तो इसके बदले में आपको मोस्ट वेलकम कहकर रिप्लाई देना है।
थैंक यू सो मच का हिंदी अर्थ होता है आपका बहुत धन्यवाद तो इसी तरह से हमें रिप्लाई देना है बहुत स्वागत है तो इसे हम इंग्लिश में मोस्ट वेलकम कहेंगे।
Most welcome ka matlab 👉 बहुत स्वागत है
तो जैसा कि आपने देखा most welcome ka hindi बहुत स्वागत होता है लेकिन इसका प्रयोग कब और कहां किया जाता है और किस तरह से किया जाता है इस बारे में नीचे मैंने आपको उदाहरण के साथ बताया है।
उदाहरण
- अजय ने विजय की बहुत बड़ी मदद किया इसके बदले में विजय ने अजय को थैंक यू सो मच बोला तभी इसके रिप्लाई में अजय ने मोस्ट वेलकम बोला।
- कल रात में मेरी गाड़ी रास्ते में बिगड़ गई थी तभी एक व्यक्ति ने मेरी मदद किया इसके बदले में मैंने उसे थैंक यू सो मच बोला तो उसने मुझे मोस्ट वेलकम कहा।
- मेरे दोस्त ने अपना होमवर्क कंप्लीट नहीं किया था क्लास टीचर कॉपी चेक करने ही वाले थे लेकिन ठीक उससे पहले मैंने जल्दी से उसका होमवर्क कंप्लीट कर दिया तो उसने मुझे थैंक यू सो मच कहा इसके बदले में मैंने उसे मोस्ट वेलकम कहा।
- आज सुबह में किसी दूसरे गांव जा रहा था तभी मैं रास्ता भटक गया वहां मुझे एक आदमी दिखाई दिया मैंने उससे रास्ता पूछा फिर उसने मुझे सही रास्ता बताया इसके बाद मैंने उसे थैंक यू सो मच कहा फिर उसने मोस्ट वेलकम कहकर रिप्लाई दिया।
- अयान और फैजान आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहे हैं बात काफी ज्यादा बढ़ चुकी थी तभी सही समय पर वहां मैं पहुंच गया और मैंने दोनों को समझा कर सब कुछ सुलझा दिया फिर दोनों ने मुझे थैंक यू सो मच का इसके बदले में मैंने उन्हें मोस्ट वेलकम कहा।
Most welcome का प्रयोग कब करना चाहिए?
ध्यान रहे आपको हर जगह पर मोस्ट वेलकम का इस्तेमाल नहीं करना है अगर कोई व्यक्ति आपको सिर्फ थैंक्स या थैंक यू कहता है तो आप मोस्ट वेलकम नहीं कहेंगे आप सिर्फ वेलकम कहेंगे लेकिन अगर कोई व्यक्ति थैंक यू सो मच कहता है तो आप उसे मोस्ट वेलकम कहेंगे।
अंतिम शब्द
आज इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप लोगों को बताया है most welcome ka hindi क्या होता है साथ ही मैंने आप लोगों को इसके कुछ उदाहरण भी दिए हैं ताकि आप को समझने में आसानी हो अगर अभी भी आपको कहीं पर कुछ समझ ना आया हो तो कमेंट में जरूर पूछें जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना ना भूले।
Other Links
- Kisi Ko Kaise Bhule
- Nice to meet you ka reply kya hoga
- Take care ka reply kya hoga
- Lauki ko english mein kya kahate hain
- Who is the father of google

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.