Mca me kitne subject hote hai – जाने पूरी जानकारी
हेलो फ्रेंड्स कैसे है आप सब आई होप अच्छे होंगे आज की इस नई पोस्ट पर स्वागत है आप सब का दोस्तों आप सब इतना तो जानते ही होंगे की आज के टाइम में टेक्नोलॉजी का कितना यूज है और इससे युवा पीढ़ी अपना कैरियर भी बना सकते है ऐसे ही टेक्नोलॉजी से जुड़े हम बात करेंगे एमसीए के बारे में यदि आप अब एमसीए करना चाहते है तो आपके मन मे कई सवाल होंगे जैसे की एमसीए में कितने सब्जेक्ट होते है कितने सेमेस्टर होते है सैलरी कितनी मिलती है सारे टॉपिक के बारे में विस्तार से बात करेंगे सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए बने रहे पोस्ट के end तक।
MCA me kitne subject hote hai
फ्रेंड्स आप सब को अच्छे से पता है कि टेक्नोलॉजी का विकाश कितने रफ्तार से बढ़ रहा है जो हम कल्पना भी नहीं कर सकते।
वो भी संभव है अब टेक्नोलॉजी के बल पर हम हर घर में हो या दफ्तर में हर जगह टेक्नोलॉजी से घिरे हुए है ऐसे में युवाओं के लिए पहला ऑप्शन है टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना इसके लिए आप एमसीए कर सकते है यानी मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन कर के आप अपना कैरियर बना सकते है सब्जेक्ट की बात करें तो इसमें कंप्यूटर इंजीनियरिंग से जुड़े सारे सब्जेक्ट पढ़ाए जाते है।
-
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
-
हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग
-
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
-
कंप्यूटर एप्लीकेशन
आदि विषय पढ़ाए जाते है इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्यूटर साइंस तथा आईटी सेक्टर में काम कर सकते है।
MCA kya hota hai – कोर्स एवं योग्यता
दोस्तों एमसीए एक ग्रेजुएशन लेवल का मास्टर डिग्री प्रोग्राम होता है इसे करने के लिए अनिवार्य है की कैंडिडेट मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो वो किसी भी स्ट्रीम से कर सकता है 12th में वो पीसीएम सब्जेक्ट के साथ किए हो साथ ही 55% से पास हो तो आपका एडमिशन एमसीए में हो सकता है एमसीए कोर्स एडमिशन आप डायरेक्ट भी ले सकते है और एंट्रेस एग्जाम देकर भी अलग अलग संस्थानों में अलग अलग नियम होते है कुछ सरकारी कॉलेज में एंट्रेस एग्जाम के आधार पर प्रवेश मिलता है और कुछ कॉलेज मैरिट बेस पे भी ले लेते है ऐसे ही प्राइवेट कॉलेजों में भी होता है कुछ कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के बाद प्रवेश देते है कुछ मैरिट के आधार पर एडमिशन देते है।
प्रमुख एंट्रेस एग्जाम
-
ऑल इंडिया एमसीए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम
-
जॉइंट एंट्रेंस फॉर एमसीए
-
जीएनयू एमसीए एंट्रेस एग्जाम
-
एनआईटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम
-
पुणे यूनिवर्सिटी एमसीए एंट्रेस एग्जाम
-
पंजाब यूनिवर्सिटी एमसीए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
-
बीएचयू पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेस एग्जाम
-
इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
-
गोवा यूनिवर्सिटी एमसीए एंट्रेस टेस्ट
-
लखनऊ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
-
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एंट्रेस एग्जाम
जॉब स्किल्स
एमसीए करने के बाद यदि आप अच्छे प्रोग्रामर बनना चाहते है तो आपको कई स्किल्स के बारे में पता होना चाहिए यह बहुत important है इसके लिए आपको कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे जावा,सी प्लस,नेट और एसीपी के साथ ही वेब डिजाइनिंग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए यदि आप नेटवर्किंग का काम करना चाहते है तो इसके लिए एसक्यूएल की बेसिक नॉलेज होनी अनिवार्य है इसके साथ ही आपकी कॉमिन्यूशन स्किल स्ट्रांग होनी चाहिए गुड कमांड ऑन इंग्लिश,स्ट्रांग टेक्निकल स्किल्स,प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, डेटा स्ट्रक्चर का नॉलेज,लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की नॉलेज होनी चाहिए।
Job profile and career scope
आज के टाइम में ऐसा कोई क्षेत्र नही जहा कंप्यूटर का यूज न हो तो कैरियर के बहुत से ऑप्शन मिल जाते है एमसीए करने के बाद आप कंप्यूटर इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग,वेब डेवलपिंग,हार्डवेयर इंजीनियरिंग,डेटा साइट,बिजनेस एनालिस्ट,बैंकिंग सेक्टर,साइबर सिक्योरिटी एंड एथिकल हैकिंग,टेक्निकल राइट,असिस्टेंट प्रोफेसर,आदि प्रोफाइल पे जॉब कर सकते है।एमसीए होल्डर आईटी कंपनीज,सॉफ्टवेयर डिवोलेप करने वाली कंपनी, ई कॉमर्स कंपनी,सरकारी या प्राइवेट स्कूल,मिलिट्री,सरकार के विभिन्न मंत्रालयों कॉलेजों व वेब एंड सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी में जॉब कर सकते है।
Salary
एमसीए कोर्स पूरा करने के बाद आपको अच्छी सैलरी मिलेगी।सैलरी आपके इस बात पे डिपेंड करती है की आपने किस कॉलेज से कोर्स किया है यदि कोई नॉर्मल कॉलेज से कोर्स करता है तो उसे स्टार्टिंग की सैलरी 40-50 हजार प्रतिमाह पा सकता है। वही अच्छे कॉलेज में पढ़ने वाले पहली ही सैलरी में लाखों रुपए कमाते है और अनुभव बढ़ने के साथ साथ सैलरी भी बढ़ती जाती हैं और धीरे धीरे 15-20 लाख का पेकेज मिलता है।
बीएससी में स्कॉलरशिप कितनी आती है | या BA ki scholarship kitni ati hai
iti me scholarship kitna aata hai – पूरी जानकारी – डार्क मीडिया
Msc me scholarship kitna milta hai | डार्क मीडिया
आशा करते है आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे और कोई भी सवाल आपके मन में हो तो कमेंट्स बॉक्स में जरूर पूछे।