Mama ko english mein kya kahate hain – पूरी जानकारी

Hello गाइज़ आज के इस नए आर्टिकल में हम जानेंगे mama ko english mein kya kahate hain क्यू की बहुत सारे लोगों के द्वारा इस सवाल को लगातार पूछा जा रहा है तो मैंने सोचा इस पर भी एक आर्टिकल लिख कर आप लोगों को बता दूँ mama ko english mein kya bolate hain मामा एक ऐसा शब्द है जिससे लगभग हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ़ होगा आप भी अपने माँ के भाई को मामा कह कर ही पुकारते होंगे क्यू की हमारे देश में माँ के भाई को मामा कहा जाता है हालांकि बहुत सारे लोग मामू भी कहते हैं क्यू की माँ के भाई कल उर्दू में मामू या फिर मामू जान कहा जाता है तो खासकर के जो मुस्लिम समुदाय के लोग होते हैं वो मामू जान कह कर पुकारते हैं और जो हिन्दू समुदाय के लोग हैं वो मामा कह कर पुकारते हैं मामा को इसी तरह और भी लैंग्वेज में या अलग देशों में दूसरे नामो से बुलाया जाता है और बात करें अगर मामा को इंग्लिश में क्या कहते हैं तो आपको बता दूं मामा को इंग्लिश में Maternal uncle (मैटरनल अंकल) कहते हैं अगर आप भी इंग्लिश में मामा को बुलाना चाहते हैं तो आप उन्हें मैटरनल अंकल कह कर बुला सकते हैं वैसे की ये थोड़ा सा बड़ा लगता है और बोलने में इतना कम्फ़र्टेबल भी नही है लेकिन फिर भी मर्ज़ी आपकी है आप चाहे मामा कहें या मामू कहें चाहे मैटरनल अंकल कहें सबका मतलब सेम है।
तो अब आप ये तो जान गए की mama ko english mein kya kahate hain लेकिन आइये अब हम इसे उदाहरण के साथ समझते हैं ताकि आपको इस बारे में और भी ज़्यादा जानकारी मिल सके।
उदाहरण:
1- मामा आप कहाँ जा रहे हैं 👉 Maternal uncle where are you going
2- मामा क्या आप भूखे हैं 👉 Maternal uncle are you hungry
3 – मामा मैं कल दुबई जा रहा हूँ 👉 Maternal uncle i am going to dubai tomorrow
4 – मामा क्या आप मेरे साथ घूमने चलेंगे 👉 Maternal uncle will you go for a walk with me
5 – मामा आपको मेरी माँ बुला रही है 👉 Maternal uncle my mom is calling you
मामा को दूसरी भाषाओं में क्या कहते हैं?
- मामा को हिंदी में मामा ही कहते हैं।
- मामा को इंग्लिश में Maternal uncle कहा जाता है।
- मामा को उर्दू में मामू या मामू जान कहां जाता है।
- मामा को नेपाली भाषा में भी मामा ही कहते हैं।
वैसे हमारे देश में ज्यादातर सभी लोग मामा को मामा या मामू ही कह कर बुलाते हैं क्योंकि यहां ज्यादातर सभी लोग हिंदी और उर्दू भाषा का उपयोग करते हैं और फिर मामा और मामू बोलने में भी थोड़ा आसान और अच्छा लगता है क्योंकि यह एक छोटा सा शब्द है जबकि मामा को इंग्लिश में मैटरनल अंकल कहां जाता है जो भी सुनने में काफी लंबा लगता है और इसे बोलने में थोड़ा समय भी लगता है लेकिन फिर भी जिसे इंग्लिश बोलने की आदत है वो लोग मामा को इंग्लिश में मैटरनल अंकल कर सकते हैं।
क्या किसी को भी मामा कहा जा सकता है?
नहीं बिल्कुल नहीं आप हर इंसान को मामा नहीं कह सकते हैं जिस व्यक्ति के साथ आपका जिस तरह से रिश्ता हो आप उसे उसी नाम से पुकार सकते हैं आप सिर्फ अपनी मां के भाई को मामा कह सकते हैं फिर वो चाहे आपकी मां के सगे भाई हो या सौतेले भाई हो चाहे फिर कजिन्स भाई हों कुल मिलाकर आपकी मां के कोई भी भाई हो आप उन्हें मामा कह सकते हैं क्योंकि मां के भाई को ही मामा कहा जाता है और अगर आप अपनी मां के भाई को इंग्लिश भाषा में पुकारना चाहते हैं तो इसके लिए आप उन्हें maternal uncle कह सकते हैं अब आप को मैंने ये तो बता ही दिया है mama ko english mein kya kahate hain या mama ko english mein kya bolate hain तो आप उन्हें इंग्लिश भाषा में भी पुकार सकते हैं।
क्या मामा और भांजी की शादी हो सकती है?
हर धर्म में इसके लिए अलग-अलग नियम है जैसे की हिंदुओ में मामा भांजी का रिश्ता नही हो सकता है चाहे कितनी भी दूर के मामा भांजी हो रिश्ता नही हो सकता जबकि मुस्लिमो में सगे मामू और भांजी में रिश्ता नही हो सकता है लेकिन अगर कोई दूर की भांजी है सगी नही है तो उससे शादी हो सकती है बाक़ी आजकल ज़माना देखते हुए कुछ भी नही कहा जा सकता है आज बच्चे अपने पसन्द से किसी से भी शादी कर सकते हैं।
क्या सगे भाई बहन शादी कर सकते हैं?
नही बिल्कुल नही कोई भी सगे भाई बहन आपस में शादी नही कर सकते हैं न ही हिन्दू और न ही मुस्लिम न ही सिख कोई भी अपने सगे भाई बहन से शादी नही कर सकते हैं क्यू की हमारा मज़हब/धर्म इसकी इजाज़त हमे नही देता है।
इन्हें भी पढ़ें
- Crush meaning in hindi
- You are my crush meaning in hindi
- Crush ka matlab kya hota hai
- Neend ki tablet name and price
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है कि mama ko english mein kya kahate hain आशा करता हूँ की अब आपको इस बारे में अच्छे से पूरी जानकारी मिल गयी होगी ऐसी ही और भी बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हर रोज़ हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें क्यू की हम इस ब्लॉग पर हर रोज़ कुछ नया लेकर आते हैं जिससे आपको ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी मिल सके पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और अगर अभी भी इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.