LOL meaning in hindi – जाने LOL ka full form और इसका मतलब

हैल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का दिल से स्वागत है आज का आर्टिकल बहुत ही ज़्यादा यूज़फुल होने वाला है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं lol meaning in hindi क्योंकि बहुत सारे लोगों को lol का मतलब नहीं पता होता है और साथ ही मैं आप लोगों को lol ka full form भी बताने वाला हूं कुल मिलाकर आपको lol शब्द से संबंधित पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगी वैसे तो इस टॉपिक पर ढेर सारे आर्टिकल इंटरनेट पर पहले से ही मौजूद है लेकिन मैंने उन सब को खुद ही चेक किया है उनमें इतनी डिटेल से आपको जानकारी नहीं दी गई है इसलिए मैंने खुद ही lol मीनिंग इन हिंदी के ऊपर आर्टिकल लिखने का निर्णय किया ताकि आप लोगों को इससे संबंधित पूरी जानकारी मिल सके lol एक ऐसा शब्द है जिसे इंटरनेट की दुनिया में काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने लगा है विदेशों में तो इस शब्द को बहुत पहले से ही इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब हमारे देश में भी इस शब्द का ताबड़तोड़ इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसा में बहुत सारे लोगों को पता ही नहीं चल पाता है कि आखिर lol ka matlab kya hota hai अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो आपने फेसबुक या ट्विटर जैसे प्लेटफार्म पर अक्सर देखा होगा कमेंट में lol शब्द देखने को मिल जाता है जिसे दूसरे लोग कमेंट करते हैं लेकिन जब कुछ लोग लॉल शब्द को देखते हैं तो उन्हें समझ ही नहीं आता है कि आखिर यह बंदा क्या कहना चाह रहा है।
वैसे तो lol शब्द का प्रयोग अलग-अलग जगहों पर दूसरे कामों के लिए भी प्रयोग किया जाता है क्योंकि lol मीनिंग के बहुत सारे मतलब होते हैं लेकिन इसका ज्यादातर इस्तेमाल व्हाट्सएप या अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के लिए किया जाता है।
LOL meaning in hindi
Lol का मतलब हर कोई नहीं जानता है ठीक इसी तरह से अभी कुछ दिन पहले ही मैंने अपने एक पड़ोसी को व्हाट्सएप पर चैटिंग के दौरान lol लिखकर भेजा तो उसे कुछ भी समझ नहीं आया और वह पूरी तरह से कंफ्यूज हो गया उसने कोई रिप्लाई ही नहीं दिया उसके बाद जब वह मुझे दूसरे दिन बाहर मिला तो मुझसे पूछने लगा lol का मतलब क्या होता है तब मैंने उसे आराम से बैठा कर इस बारे में पूरी जानकारी दिया अगर आपसे भी चैटिंग के दौरान कोई व्यक्ति lol शब्द का प्रयोग करता है तो आप तुरंत समझ जाएँ की इसका मतलब है वो हँस रहा है क्यूकी lol का मतलब ज़ोर ज़ोर से हँसना होता है जिसे हम समझ सकते हैं ठहके लगा कर हँसना वैसे बहुत सारे लोग lol की जगह पर हँसने वाली इमोजी का भी इस्तेमाल करते हैं अगर आप व्हाट्सएप्प और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो इमोजी के बारे में ज़रूर जानते होंगे इमोजी भी कई प्रकार की होती हैं जैसे की हँसने वाली इमोजी या रोने वाली इमोजी सैड होने वाली इमोजी आदि अब आपके मन में ये भी चल रहा होगा की lol का फुल फॉर्म क्या होता है तो इस बारे में भी हम आगे बात करेंगे लेकिन उससे पहले आपको बता दूं lol शब्द का इस्तेमाल टाइम की बचत के लिए किया जाता है इसलिए कोई भी बन्दा lol का फुल फॉर्म जल्दी से इस्तेमाल नहीं करता है।
LOL meaning in hindi full form
LOL मीनिंग इन हिंदी – ज़ोर-ज़ोर से हँसना
LOL मीनिंग इन हिंदी – ठहकेदार हँसी
LOL meaning in hindi – पेट पकड़ कर हँसना
LOL meaning in hindi – बहुत हँसना
तो अब आप अच्छी तरह से जान गए होंगे lol का मतलब जोर से हंसना होता है लेकिन अब हम lol ka full form भी जान लेते हैं।
LOL का फुल फॉर्म – Laughing Out Loud होता है इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप किसी मजेदार पोस्ट को पढ़ रहे हो और आपको बहुत ज्यादा हंसी आ रही हो तो आप उस कमेंट बॉक्स में lol लिख सकते हैं या फिर हंसने वाला इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसी तरह से lol शब्द का प्रयोग व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर चैटिंग के दौरान भी अक्सर किया जाता है जब आप किसी से ऑनलाइन चैटिंग कर रहे होते हैं और सामने वाला बंदा कोई ऐसा मजाक करता है या कोई ऐसी बात बताता है जिससे आपको बहुत ज्यादा हंसी आने लगती है तो आप उसे lol लिख कर भेज सकते हैं तो ऐसे में सामने वाला व्यक्ति आसानी से समझ जाएगा कि आपको बहुत ज्यादा हंसी आ रही है।
Lol के दूसरे फुल फॉर्म – LOL meaning in hindi full form
जैसा कि मैंने आपको पहले ही बता दिया था कि lol के कई सारे मतलब होते हैं और इसके अलग-अलग फुल फॉर्म भी होते हैं क्योंकि हर क्षेत्र में अलग अलग बातों के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन फिर भी ज्यादातर इसका इस्तेमाल Laughing Out Loud के लिए किया जाता है lol एक शॉर्ट फॉर्म में इसके और भी बहुत सारे फुलफॉर्म होते हैं जिनके बारे में आपको बिल्कुल भी पता नहीं होगा लेकिन आप को lol के फुल फॉर्म के बारे में भी पूरी जानकारी होना बहुत ही ज़रूरी है चलिए अब इसके अन्य फुल फॉर्म भी जान लेते हैं।
Lol – Land of lakes इसका हिंदी मतलब होता है झीलों की भूमि या फिर झीलों की जमीन जब हम किसी झील की जमीन के बारे में बात कर रहे होते हैं तब हम इसे शार्ट में lol कह सकते हैं बात करें अगर इसकी कैटेगरी की तो यह लोकल स्टेट कैटेगरी में आता है।
Lol – Lurking on line अगर इसके हिंदी मतलब की बात की जाए तो इसका हिंदी मतलब लाइन पर दुबकना होता है जब आपको किसी को कहना हो लाइन पर दुबक गये न तो आप उस जगह पर शॉर्ट में लॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप इसका पूरा फुल फॉर्म लार्किंग ऑन लाइन भी कह सकते हैं वैसे ज्यादातर इस शब्द का इस्तेमाल इंफॉर्मेशन ऑफ टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में किया जाता है।
Lol – Lunatic on loose इसका हिंदी में अर्थ होता है ढोली पर पागल इस शब्द का इस्तेमाल पुलिस फाॅर्स के क्षेत्र में किया जाता है।
Lol – Lovely old ladies इसका हिंदी अर्थ प्यारी बूढ़ी औरतें होता है जहां पर प्यारी और बूढ़ी औरतों की बात की जा रही हो वहां पर इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है और यह ह्यूमन कैटेगरी में शामिल है।
Lol – Love outdated laws इसका हिंदी में मतलब होता है प्यार के पुराने कानून जो आउटडेटेड हो चुके हो जब कोई कानून काफी पुराना हो जाता है तो उसे हम आउटडेटेड laws कहते हैं और जहां पर प्यार के पुराने कानूनों की बात हो रही होती है तो उस जगह पर हम इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं और इस शब्द को love laws के कैटेगरी में रखा गया है।
Lol – Love of lord इसका हिंदी मतलब रब का प्यार होता है जहां पर हम रब/अल्लाह के प्यार की बात करते हैं वहां पर इस शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है इस शब्द को प्यार की कैटेगरी में रखा गया है।
Lol – Love of life इसका हिंदी अर्थ ज़िंदगी का प्यार होता है जहां पर हम अपने जीवन यानी कि जिंदगी या फिर किसी और के जिंदगी की बात कर रहे होते हैं जो प्यार से भरी हुई होती है तो फिर उस जगह पर हम इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं इस शब्द को भी प्यार की कैटेगरी में रखा गया है।
Lol – Love of laughing इसका मतलब हंसने का प्यार होता है और इस शब्द को भी प्यार की कैटेगरी में शामिल किया गया है।
Lol – Lots of luck इसका मतलब होता है बहुत सारी किस्मत जब आप किसी को मोटिवेट कर रहे होते हैं और उसकी कामयाबी की प्रतीक्षा कर रहे होते हैं तो फिर आप उस जगह पर लॉट्स ऑफ लक शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं इस शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर ऑनलाइन चैटिंग के दौरान किया जाता है इसलिए इसे चैटिंग के कैटेगरी में रखा गया है।
Lol – Lots of love इसका हिंदी अर्थ बहुत सारा प्यार या फिर ढेर सारा प्यार होता है जब आप किसी व्यक्ति से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और उससे अपना प्यार जताना चाहते हैं तब आप उस व्यक्ति से लॉट्स ऑफ लव कह सकते हैं इस शब्द को भी प्यार की कैटेगरी में शामिल करा गया है आशा करता हूं lol meaning in hindi और lol ka full form आपको अच्छी तरह से समझ आ रहा होगा।
Lol – Lots of lizards इसका हिंदी मतलब होता है बहुत सारी छिपकिलियाँ जब एक से ज्यादा छिपकली कहीं पर दिखाई दे जिनकी संख्या काफी ज्यादा हो तो आप उस दौरान लॉट्स ऑफ़ लिज़ार्डस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं यह शब्द फनी कैटेगरी में शामिल है।
Lol – Lots of lemons जैसा कि हम सब जानते हैं लेमन शब्द से तात्पर्य है नींबू और यहां पर लॉट्स ऑफ़ लेमनस् की बात की जा रही है तो इसका मतलब होगा ढेर सारे नींबू या बहुत सारे नींबू।
Lol – Lots of leafs इसका हिंदी अर्थ होता है ढेर सारी पत्तियां जहां पर आपको ढेर सारी पत्तियां दिखाई दे वहां पर आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Lol – Loss of love जहां पर प्यार के नुकसान की बात की जाए जैसे अगर आप किसी से पूछना चाहते हैं कि प्यार के नुकसान बताओ तो आप उससे लॉस ऑफ लव कह सकते हैं या शॉर्ट फॉर्म में लॉल कह सकते हैं।
Lol – Little old lady का मतलब होता है छोटी बूढ़ी औरत जब आपको कोई छोटी और बूढ़ी औरत दिख जाए तब आप उस छोटी और बूढी औरत के लिए लिटिल ओल्ड लेडी शब्द का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Lol – Light of love इसका मतलब होता है प्यार की रोशनी जब किसी इंसान के जीवन में सच्चे प्यार की एंट्री हो जाती है तब उसके जीवन में लाइट ऑफ लव ऑटोमेटिक आ जाती है।
Lol – Lick over lips इसका मतलब होता है होठों पर चाटना जब दो लवर आपस में प्यार करते हैं तो अक्सर उनके बीच लिक ओवर लिप्स होते रहता है इसलिए इस शब्द को प्यार की कैटेगरी में रखा गया है।
Lol – Lips over lips इसका हिंदी अर्थ होता है होठों पर होंठ जब कोई कपल आपस में लिप किस करते हैं तो उन दोनों के होंठ एक दूसरे के होंठ पर रहते हैं तो ऐसी सिचुएशन में लॉल का मतलब लिप्स ओवर लिप्स होता है।
lol meaning in hindi in chat
अभी तक मैंने आपको lol मीनिंग इन हिंदी के बारे में तो बता दिया है लेकिन अब हम lol meaning in hindi in chat के बारे में भी जान लेते हैं क्योंकि बहुत सारे लोगों को नहीं पता होता है कि चैटिंग के दौरान lol का मतलब क्या होता है वैसे तो lol के बहुत सारे मतलब होते हैं लेकिन चैटिंग में लॉल का मतलब कुछ इस तरह से होता है नीचे दिए गए शब्दों को अच्छी तरह से पढ़ें।
Lol – चैटिंग में इसका मतलब होता है जोरदार हंसी या बहुत जोर जोर से हँसना या फिर ऐसा भी कह सकते हैं ठहाकेदार हंसी जब आप किसी व्यक्ति से चैट करते वक्त कोई अच्छा सा जोक करते हैं तब सामने वाला अगर lol लिख कर भेज दे तो आप तुरंत समझ जाएं की वह व्यक्ति आपकी बातों पर ज़ोर से हँस रहा है।
Lol – चैटिंग में का मतलब लॉट्स ऑफ लव भी होता है अक्सर चैटिंग खत्म होने के वक्त लोग lol शब्द का प्रयोग करते हैं इससे पता चलता है कि आप सामने वाले व्यक्ति से बहुत प्यार करते हैं।
तो अब आप अच्छी तरह से जान गए होंगे कि chatting में lol का मतलब क्या होता है।
इन्हें भी पढ़ें
- Love crush meaning in hindi
- Facebook id hack kaise kare
- डार्क वेब क्या है
- इंटरनेट क्या है | what is internet in hindi
- tor browser kya hota hai
अंतिम शब्द
आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है lol meaning in hindi और साथ ही lol ka full form भी बताया है मुझे पूरी उम्मीद है कि आप लोगों को lol ka matlab kya hota hai अच्छी तरह से समझ आ गया होगा अगर अभी भी आपके मन में इस से रिलेटेड कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं जानकारी पसंद आई हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.