Laptop me play store kaise download kare – पूरी जानकारी

 Laptop me play store kaise download kare – पूरी जानकारी


हैल्लो दोस्तों आशा करता हूँ आप सब बहुत अच्छे होंगे ज़िन्दगी के मज़े ले रहे होंगे लेकिन मुझे पता है आप बहुत परेशान भी हैं क्यू की आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर प्लेस्टोर ऍप को डाउनलोड नही कर पा रहे हैं और ना ही एंड्राइड ऍप्स को चला पा रहे हैं इसलिए मैं आज आपको इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ laptop me play store kaise download kare इससे रिलेटेड आपको मैं पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताऊँगा बस आपको सारे स्टेप को सही से फॉलो करना होगा क्यू की अगर आपने पोस्ट को ध्यान से नही पढ़ा तो आप को कुछ भी समझ नही आयेगा।

आज के टाइम में play store कितना पॉपुलर ऍप है ये बताने की ज़रूरत नही है इस ऍप को लगभग सारे एंड्राइड यूज़र्स इस्तेमाल करते हैं क्यू की प्ले स्टोर ऍप का खजाना है जहाँ आपको तरह-तरह के ऍप देखने को मिल जायेंगे।

और आप बहुत ही आसानी से प्ले स्टोर से किसी भी ऍप को एक झटके में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन हम सब जानते हैं कि प्ले स्टोर के अंदर हमे सारे एंड्राइड ऍप मिलते हैं और प्ले स्टोर खुद भी एक एंड्राइड ऍप है जिसे हम सिर्फ अपने स्मार्ट फ़ोन में ही चला सकते हैं जो की एंड्राइड हो लेकिन ऐसा नही है कि हम एंड्राइड ऍप को अपने कंप्यूटर/लैपटॉप पर नही चला सकते तो मैं आपको बता दूँ हम सभी एंड्राइड ऍप को बहुत ही आसानी से अपने लैपटॉप/कंप्यूटर पर चल सकते हैं बस इसके लिए आपको मेरे बताये हुए तरीके को फॉलो करना होगा।

बहुत सारे लोगों के मन में ये भी डाउट होता है कि क्या हम एंड्राइड गेम को पीसी/लैपटॉप पर चला सकते हैं तो मैं आपको बताना चाहूँगा जी हाँ बिलकुल आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर किसी भी एंड्राइड गेम को चला सकते हैं।

अब आपके मन में चल रहा होगा आखिर कैसे चला सकते हैं तो मैं बताना चाहूँगा laptop mein play store kaise download karen आज के टाइम कुछ भी इम्पॉसिबल नही है आज दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है इंटरनेट पर आपको कई सारे फ्री एमुलेटर मिल जायेंगे आप किसी एक एमुलेटर को डाउनलोड कर के सारे एंड्राइड ऍप को चला सकेंगे सबसे पहले तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि एंड्राइड एमुलेटर क्या है ये एक सॉफ्टवेयर होता है या ये भी कह सकते हैं ये एक जरिया है एंड्राइड ऍप को लैपटॉप/कंप्यूटर पर रन कराने का इसकी मदद से आप प्ले स्टोर को चला पाएंगे साथ ही एंड्राइड गेम को भी डाउनलोड कर के चला पाएँगें वैसे तो इन्टरनेट पर कई free emulator हैं लेकिन मैं आपको सबसे बेस्ट फ्री एमुलेटर बताऊँगा डाउनलोड करने ले लिए।

सबसे पहले तो आप को ये भी बता दूँ अगर आप सोच रहे हैं कि क्या एंड्राइड एमुलेटर को डाउनलोड किये बिना computer me play store kaise download kare तो आप बिलकुल गलत सोच रहें हैं क्यू की आप बिना एंड्राइड एमुलेटर के किसी भी एंड्राइड ऍप को अपने लेपटोप या पीसी पर नही चला पाएँगे।

क्यू की एंड्राइड ऍप सिर्फ एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही चलाये जा सकते हैं क्यू की वो एंड्राइड ऍप हैं आप उसे windows जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम पर नही चला पाएंगे जैसा की आप को पता है कि iphone में ios ओपेर्टिंग सिस्टम होता है इसलिए हम ios के ऍप को अपने एंड्राइड फ़ोन में नही चला पाते उसी तरह हमारे लैप्टोप और एंड्राइड फ़ोन का भी ऑपरेटिंग सिस्टम अलग होता है जिसकी वजह से हम एंड्राइड ऍप को लैपटॉप में नही चला सकते बिना एमुलेटर के इसलिए एंड्राइड एमुलेटर को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करना बहुत ज़रूरी है।

Whatsapp hack karne wala app – ये है सबसे बेहतर ऍप – डार्क मीडिया

Msc me scholarship kitna milta hai | डार्क मीडिया

priyanka pandit का viral mms वीडियो

Laptop me play store kaise download kare

मुझे पता है आप बहुत ज़्यादा उत्सकु हो रहे हैं जानने के लिए laptop me app kaise download kare प्ले स्टोर से वैसे तो लैपटॉप में ऍप डाउनलोड करने के कई तरीके हैं।

लेकिन प्ले स्टोर से डाउनलोड करने का मज़ा ही अलग है जब हम कोई भी नया अँड्रॉइ फ़ोन खरीदते हैं तो उसमें हमको play store app पहले से ही इंस्टॉल मिलता है क्यू की ये सभी एंड्राइड ऍप का बादशाह होता है लेकिन जब हम कोई भी नया लैपटॉप या कंप्यूटर को खरीदते हैं तो उसमें हमे पहले से कभी भी प्ले स्टोर इंस्टॉल नही मिलता है हां लेकिन आपके लैपटॉप में हो सकता है कि पहले से ही कोई एमुलेटर इंस्टॉल मिल जाये लेकिन बहुत सारे लैपटॉप में एंड्राइड एमुलेटर सॉफ्टवेयर नही इंस्टॉल मिलता है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

चलिये अब मैं आपको बताता हूँ laptop me play store kaise install kare इसके लिए सबसे पहले आपको एंड्राइड एमुलेटर इंस्टॉल करना होगा डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने लैपटॉप में इंटरनेट या wifi कनेक्शन को ऑन कर लें।

  • अब आप अपने लैपटॉप/कंप्यूटर पर किसी भी एक ब्राउज़र को ओपन कर लें।

  • अब अपने ब्राउज़र में type करें bluestack software download अब इतना लिख कर आप उसे सर्च कर लें।

  • अब आपके सामने कई वेबसाइट आएंगी आप किसी एक वेबसाइट को खोलकर bluestack software को डाउनलोड कर लें।

  • इसका नया version है bluestack 5 तो आप लेटेस्ट version को ही डाउनलोड करें।

  • डाउनलोड होने के बाद ब्लूएस्टेक सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल कर लें।

  • इंस्टॉल होने के बाद ब्लूएस्टेक एमुलेटर आपके डेस्कटॉप स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

  • अब ब्लूएस्टेक पर क्लिक कर के ओपन कर लें और आपसे sign up करने को कहा जायेगा तो आप अपनी जीमेल डाल कर sign up कर लें।

  • अब आपका सॉफ्टवेयर प्ले स्टोर डाउनलोड करने के लिए तैयार है।

  • ऊपर सर्च बार में play store लिख कर सर्च करें आप के सामने प्ले स्टोर आजयेगा उस पर क्लिक कर के ओपन कर लें।

अब आप प्ले स्टोर से सारे ऍप को डाउनलोड कर के रन करा सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखना है आपको emulator को डिलीट नही करना है वरना आप एंड्राइड ऍप को रन नही करा पाएँगे तो मुझे उम्मीद है computer me play store kaise chalaye या laptop me play store kaise chalaye अब आपको कहीं और किसी दूसरे पोस्ट पर जाने की ज़रूरत नही पड़ेगी।

हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं?

Mobile hack hai kaise pata kare | कैसे पता करे कि मेरा फोन हैक है

डार्क वेब क्या है | what is dark web in hindi

आज अपने क्या सीखा

आज की इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है computer me play store app kaise download kare लेकिन अब भी आपके मन में कोई सवाल बचा हुआ है तो आप नीचे कमेंट्स में ज़रूर पूछें और पोस्ट पसन्द आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे ताकि उन्हें भी पता चल सके लैपटॉप में प्ले स्टोर कैसे चलाएं।

Rate this post

Leave a Comment