Laptop me app kaise install kare – पूरी जानकारी

 Laptop me app kaise install kare – पूरी जानकारी


Hello दोस्तों होप करता हूँ आप सब बिल्कुल अच्छे होंगे आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं laptop me app kaise install kare या computer me app kaise install kare आज कल बहुत सारे लोग लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं और वो अपने लैपटॉप म ऍप्स को इंस्टॉल करना चाहते हैं इससे पहले मैंने आपको बताया था Laptop me app kaise download kare – ज़रूर पढ़ें अगर आपने इसे नही पढ़ा है तो पहले इसे भी पढ़ लें अब मैं आपको बताऊँगा laptop me app kaise install karte hain एंड्राइड फ़ोन में ऍप इंस्टॉल करना बहुत आसान होता है लेकिन जब बात आती है लैपटॉप/कंप्यूटर में ऍप इंस्टॉल करने की तो बहुत सारे लोग घबरा जाते हैं और गूगल पर सर्च करने लगते हैं laptop me app kaise install kiya jata तो मैं आपको बता दूँ इसमें ऍप इन्सटॉल करना कोई बहुत बड़ी बात नही है।

मेरे बताये हुए तरीके से आप जान जायेंगे की लैपटॉप/कंप्यूटर में ऍप कैसे इनस्टॉल करते हैं।

सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में ऍप को डाउनलोड कर लेना है चाहे माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउनलोड कर लें या किसी ब्राउज़र से भी डाउनलोड कर सकते हैं अब जैसे ही आप किसी ऍप को डाउनलोड करेंगे उस ऍप पर आपको right click कर देना है फिर आपको install का ऑप्शन दिखाई देगा इन्सटॉल पर क्लिक कर दें अब आपका ऍप इन्सटॉल होना शुरू हो जाएगा।

Laptop में whatsapp कैसे डाउनलोड करते हैं

Whatsapp hack karne wala app

तो ये था ऍप को इन्सटॉल करने का तरीका आशा करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की laptop me app kaise install kare अगर आपको कुछ पूछना हो तो नीचे कमेंट्स में ज़रूर पूछें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ ज़रूर शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके की लैपटॉप में ऍप कैसे इंस्टॉल करते हैं।

Rate this post

Leave a Comment