Kya bhoot hote hain | क्या भूत होते हैं या भूत क्या खाते हैं?

Kya bhoot hote hain | क्या भूत होते हैं या भूत क्या खाते हैं?

 

kya bhoot hote hain
kya bhoot hote hain – क्या भूत होते हैं

 

हैल्लो दोस्तों कैसे हैं आप सब मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सब हमेशा की तरह बिल्कुल अच्छे होंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूँ kya bhoot hote hain या नही होते हैं और अगर होते हैं तो भूत क्या खाते हैं इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे बस इसके लिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ना होगा तभी आपको सबकुछ अच्छी तरह से समझ आएगा भूत एक ऐसा शब्द है जिसे हर व्यक्ति बहुत अच्छी तरह से जानता है आपने भी बचपन में ही भूत का नाम ज़रूर सुना होगा क्योंकि जब भी छोटे बच्चे टाइम से सोते नहीं है तो उनकी मां उनसे कहती है सो जाओ वरना भूत आ जाएगा इस तरह से बच्चा काफी डर जाता है और डर के मारे उसे नींद आ जाती है और वो चुपचाप सो जाता है लेकिन इस दुनिया में भूत को लेकर कई तरह की बातें होती रहती हैं कोई कहता है भूत होते हैं तो कोई कहता है भूत नहीं होते इनमें से जो पढ़े लिखे लोग होते हैं उनका ज्यादातर मानना यही होता है की भूत नहीं होता है आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की भूत होते हैं आप चाहे जिस धर्म के हिसाब से देख ले हर धर्म में भूत और शैतान का ज़िक्र जरूर किया गया है हालांकि भूत को देखा नहीं जा सकता है लेकिन हां उसे महसूस ज़रूर किया जा सकता है।

जैसे इस दुनिया में हम मनुष्य और जानवर पक्षी वगैरह रहते हैं ठीक उसी तरह से यहां भूत प्रेत भी रहते हैं इन्हें आज तक कोई देख नहीं सका है लेकिन हां ये लोगों को परेशान जरूर करते हैं फिर आखिर में लोग फूंक झाड़ के लिए बाबा के पास जाने लगते हैं ताकि भूत उनकी शरीर को छोड़कर भाग जाए क्यू की अक्सर भूत प्रेत लोगों को परेशान करने के लिए उनकी शरीर में प्रवेश हो जाते हैं।

Kya bhoot hote hain | क्या भूत होते हैं

जैसा कि मैंने आपको ऊपर पहले ही बता दिया है की भूत होते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि भूत कितने प्रकार के होते हैं अगर आपको नहीं पता है तो आप इस पोस्ट में यह भी जान जाएंगे कि आखिर भूत कितने प्रकार के होते हैं क्योंकि भूत कई तरह के होते हैं एक बार तो मैंने खुद ही एक लड़के को अपनी आंखों से देखा है उसके ऊपर भूत सवार था और वो उसे खूब तकलीफ पहुंचा रहा था मेरे देखते ही देखते उसके हाथ से खून निकलने लगा और पूरी शरीर में कई जगह बिलेड से जैसे निशान खुद ब खुद बनने लगे और वहां से खून निकल रहा था हालांकि मुझे पहले भी भूत-प्रेत पर बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ करता था लेकिन जब से मैंने इस हादसे  को अपनी आंखों से खुद ही देखा है उसी दिन से मुझे पूरा यकीन हो गया था कि भूत सच में होते हैं भूत अक्सर पुराने महलों में या पुराने खंडहर में रहते हैं क्योंकि जहां कोई नहीं रहता है और अंधेरा ही अंधेरा रहता है उन्हें वहीँ रहना पसंद होता है ऐसे ही मेरे रिश्तेदारों के साथ भी कई बार हो चुका है मैं आपको बिल्कुल सच बता रहा हूँ ट्रस्ट मी मैंने खुद ही कई हादसे अपनी आँखों से देखा है तब जा कर मैं आपको पूरी सच्चाई बता रहा हूँ झूठी अफवाह फ़ैलाने का मेरा कोई मकसद नही है और ना ही मुझे इससे कोई लाभ मिलने वाला है लेकिन आप सब मेरे पुराने विज़िटर्स हैं इसी कारण मैं आप लोगों के साथ अपनी बातें शेयर करते रहता हूँ।

Mobile hack hai kaise pata kare | कैसे पता करे कि मेरा फोन हैक है – पूरा पढ़ें

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye | पूरी जानकारी यहाँ है

आपको बताना चाहूंगा कि भूत प्रेत भी अलग-अलग धर्म के होते हैं कोई हिन्दू होते हैं तो कोई क्रिस्चन होते हैं कुल मिलाकर ये भी हर धर्म में होते हैं ठीक इसी तरह से जिन्नात भी मुस्लिम मज़हब में होते हैं तो अब आप जान ही गए होंगे की भूत वाकई में होते हैं।

भूत क्या खाते हैं ?

बहुत सारे लोगों को ये नही पता होता है कि भूत क्या खाते पीते हैं और इसे लेकर कई तरह की अफवाह भी है कि भूत मांस खाते हैं और अपनी प्यास बुझाने के लिए खून पीते हैं ऐसा कहना बिल्कुल भी सही नही है क्यू की जैसे हम इंसान शाकाहारी और कोई माँसाहारी होते हैं ठीक उसी तरह से भूत प्रेत भी शाकाहरी और माँसाहारी होते हैं जिन्नात कोयला भी खाते हैं और हमारी तरह भोजन भी खाते हैं जैसे हमे मिठाईयां बहुत पसंद होती है ठीक उसी तरह उन्हें भी मिठाई काफी पसंद होती है जो गंदे वाले खबीश होते हैं वो ज़्यादातर इंसान और जानवरों का माँस खाना पसंद करते हैं लेकिन हर भूत मांश नही खाते हैं इनमे से कुछ तो शुद्ध शाकाहारी होते हैं अब आप ये भी जान गए होंगे की भूत क्या खाते हैं।

भूत कितने प्रकार के होते हैं ?

भूत कई प्रकार के होते हैं इनकी लिस्ट नीचे दी गयी है आप देख सकते हैं फिर आपको पता चल जायेगा की भूत कितने तरह के होते हैं।

  • भूत-प्रेत
  • शैतान
  • जिन्नात
  • चुड़ैल
  • खबीश
  • आत्मा

भूत-प्रेत – इनका नाम सबसे ज़्यादा लिया जाता है बचपन में हमे इनके नामो से डराया जाता है।

शैतान – ये वो होते हैं जो इंसानो को बेवजह परेशान करते हैं शैतानी करते हैं इंसानो को डराते हैं अपने होने का एहसास दिलाते हैं इसीलिए इन्हें शैतान कहा जाता है।

जिन्नात – जिन्नात भी कई तरह के होते हैं कोई अच्छे होते हैं तो कोई बुरे होते हैं अगर ये आपसे गुस्सा हो गयें तो ये आपकी शरीर में प्रवेश हो सकते हैं और आपको नुकसान पहुँचा सकते हैं इनकी एक खाशियत ये भी होती है कि ये किसी भी शक्ल रूप में आपके सामने आ सकते हैं ज़्यादातर ये साँप और कबूतर के रूप में घूमते फिरते हैं।

चुड़ैल – ये एक ख़राब स्त्री होती है लोगों का ऐसा भी मानना है की चुड़ैल के पैर उल्टे बने होते हैं मतलब उनकी ऐड़ी आगे की तरफ और पैर का पंजा पीछे की तरफ होता है हलाकि इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में मुझे कुछ नही पता है अगर आपको पता है तो नीचे कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं।

खबीश – ये पूरी तरह से गंदे होते हैं इन्हें गंदगी काफी पसंद होती है ये हमेशा गन्दी जगह पर रहना पसंद करते हैं और ये गंदे लोगों के ऊपर ही सवार होते हैं इसलिए आप हमेशा साफ़ सुथरे बने रहें और समय-समय पर नहाते रहें नापाकी हालात में न रहें।

आत्मा – ये कोई और नही बल्कि मरे हुए इंसानो की आत्मा होती है जो हराम मौत मरते हैं यानी की सुसाइड करके मरते हैं उनकी आत्माएं इसी दुनिया में भटकती रहती हैं।

झूठा प्यार क्या है | Jhuthe pyar ki nishani क्या है? – ज़रूर पढ़ें

1k kitna hota hai | 1k ka matlab | 1k means in hindi – पूरा पढ़ें

Whatsapp hack kaise kare | Whatsapp hack karne ka tarika – ज़रूर पढ़ें

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को बताया है kya bhoot hote hain और भूत क्या खाते हैं साथ ही ये भी बताया है कि भूत कितने प्रकार के होते हैं आशा करता हूँ आज की पोस्ट आप लोगों को काफी पसंद आयी होगी और बहुत कुछ जानने को मिला होगा अगर जानकारी आपको पसन्द आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और इससे रिलेटेड आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कॉमेंट्स कर के पूछ सकते हैं इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

Rate this post

Leave a Comment