Kela ko sanskrit mein kya kahate hain – पूरा पढ़ें

Kela ko sanskrit mein kya kahate hain – पूरा पढ़ें

Kela ko sanskrit mein kya kahate hain - पूरा पढ़ें

हैल्लो गाइज़ आशा करता हूं आप सब हमेशा की तरह बिल्कुल अच्छे होंगे आज के इस नये आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को बताया जाएगा kela ko sanskrit mein kya kahate hain क्योंकि इस सवाल को इंटरनेट पर काफी ज्यादा सर्च किया जा रहा है ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्हें नहीं पता है कि केला को संस्कृत में क्या कहते हैं जैसा कि हम सब जानते हैं केला एक स्वादिष्ट फल का नाम है केला एक फल होता है जिसका आकार देखने में गोल और लंबा होता है ज्यादातर सभी को केला खाना पसंद होता है कुछ लोग तो केला काटकर खाना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें ऐसे में ज्यादा आनंद आता है जबकि कुछ लोग खेला को काटे बिना खाना पसंद करते हैं केला एक ऐसा फल है जो लगभग हमारे देश के सभी कोने में देखने को आसानी से मिल जाता है खास करके गांव वगैरह में इसकी खेती ज्यादा की जाती है केला का जो प्लांट होता है उसमें लकड़ी नहीं पाई जाती है केला खाने से हमारे शरीर को कई तरह के लाभ मिलते हैं।

केला को संस्कृत में कदलीफलं कहते हैं और केला को अंग्रेजी में हम बनाना कहते हैं अगर आप केला खाते हैं तो बहुत ही अच्छी बात है केला खाने के कई सारे लाभ होते हैं।

Banana is called kadali phalam in Sanskrit and banana is called banana in English. If you eat banana then it is a very good thing, there are many benefits of eating banana.

केला हमारे ब्लड प्रेशर को मेंटेन रखने में भी हमारी काफी मदद करता है क्योंकि इसके अंदर अधिक मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को सामान्य रखने में मदद करता है इसके साथ ही केला के अंदर कैल्शियम भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो हमारी हड्डी को मजबूत बनाने का कार्य करता है तो ऐसे में अगर आप केला का सेवन करते हैं तो इससे आपकी हड्डियां भी मजबूत होती है जो लोग एनीमिया से पीड़ित होते हैं उनके लिए भी केला काफी फायदेमंद होता है और केला खाने से हमें अच्छी खासी ऊर्जा भी प्राप्त होती है बहुत सारे लोग अपने वजन को लेकर परेशान रहते हैं उनका वजन काफी कम होता है तो ऐसे में केला उनके लिए भी हेल्पफुल साबित हो सकता है।

केला को संस्कृत में कदलिका भी कहा जाता है उम्मीद करता हूं कि अब आप लोगों को पता चल गया होगा कि केला को संस्कृत में क्या कहते हैं अगर अभी भी आपके मन में इससे संबंधित किसी तरह का कोई डाउट या सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें जानकारी पसंद आई हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें

Rate this post

Leave a Comment