Kathal ko english mein kya kahate hain – पूरा पढ़ें
हैल्लो दोस्तों आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा kathal ko english mein kya kahate hain क्यूकी इस सवाल को इंटरनेट पर काफी ज़्यादा सर्च किया जा रहा है अगर आपको भी नहीं पता है कि kathal ko english mein kya bolate hain तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इसके अंदर आपको पूरी जानकारी के साथ बताया गया है कि कटहल को इंग्लिश में क्या कहते हैं इसके साथ ही आपको कटहल का साइंटिफिक नेम भी बताया गया है और कटहल का इस्तेमाल कहां पर किया जाता है इस बारे में भी बताया गया है जैसा कि हम सब जानते हैं कटहल एक हिंदी शब्द है कटहल एक स्वादिष्ट फल होता है लेकिन इसे हम सब्जी के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं कटहल पेड़ों में उगता है और यह बाकी फलों के मुकाबले काफी लंबा और भारी होता है इसका रंग हरा होता है जब यह कच्चा होता है तो हम इसे सब्जी के रूप में इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब यह पेड़ पर लंबे समय तक लगा रहता है तो पकना शुरू हो जाता है जब कैथल पक जाता है तो इसके अंदर का सारा माल पीले कलर का हो जाता है जिसका स्वाद खाने में बिल्कुल मीठा होता है इस वजह से हम पका हुआ कटहल खाते हैं।
कटहल खाने से हमारे शरीर को कई तरह के लाभ भी मिलते हैं कटहल को हम चाहे सब्जी बनाकर खाएं या हम उसे पकाकर खाएं इसका स्वाद दोनों तरह में ही बहुत बढ़िया होता है।
कटहल को इंग्लिश में Jackfruit कहते हैं कटहल का साइंटिफिक नेम Artocarpus heterophyllus Lam है कैंसर में रोकथाम के लिए कटहल हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होता है इसलिए हमें कटहल का सेवन करना चाहिए हालाकी कटहल थोड़ा भारी होता है इसलिए पचने में समय ज़्यादा लग सकता है हृदय हमारे स्वास्थ्य के लिए भी काफी लाभदायक माना जाता है।
कटहल is called Jackfruit in English, the scientific name of jackfruit is Artocarpus heterophyllus Lam. Jackfruit proves to be very beneficial for us in the prevention of cancer, so we should consume jackfruit, although jackfruit is a bit heavy, so it may take more time to digest. Heart It is also considered very beneficial for our health.
Kathal ko english mein kya kehte hain कटहल को अंग्रेजी में Jackfruit कहते हैं।
अंतिम शब्द
आज इस आर्टिकल में आपको बताया गया है कि kathal ko english mein kya kahate hain उम्मीद करता हूँ की आपको पता चल गया होगा की कटहल को अंग्रेजी मे क्या बोलते हैं अगर अभी भी आपको कहीं पर कुछ समझ न आया हो तो नीचे कॉमेंट्स में ज़रूर पूछें अगर जानकारी पसंद आयी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
इन्हें भी पढ़ें
- चीकू को इंग्लिश में क्या कहते हैं
- अनार को इंग्लिश में क्या कहते हैं
- whatsapp kaise hack kare 2023
- Facebook hack hai kaise pata kare
- Lint meaning in hindi

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.