Jiophone Next हुआ भारत में लॉन्च | क्या है इसकी ख़ासियत
रिलायंस जियो कम्पनी ने भारत में अपना नया फ़ोन 10 सितम्बर को लॉन्च कर दिया है,जो की बेहद सस्ता 4g स्मार्टफोन है इसकी कीमत भी बहुत कम रखी गयी है,इसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है,इस फ़ोन को जियो ने गूगल के साथ मिलकर डेवेलोप किया है,जो की dual sim सपोर्ट करता है,सिम 1 स्लॉट कार्ड में 4g सिम लगायी जा सकती है,जबकी सिम 2 स्लॉट में 4g और 2g दोनों को लगाया जा सकता है,इस फ़ोन में प्ले स्टोर को भी एक्सेस किया जा सकता है,जो की फ़ोन में पहले से ही आपको मिल जायेगा, बात करे अगर jio फोन नेक्स्ट की कीमत क्या है तो इस फ़ोन की कीमत मात्र 6,499 रूपये रखी गयी है,इस फ़ोन को डाउन पेमेंट देकर भी ख़रीदा जा सकता है,इसकी डाउन पेमेंट 1999 रूपये है,और 199 रूपये के EMI पर इसे लिया जा सकता है,जैसा की आप सब को पता होगा की पिछले जितने भी जियो फ़ोन थे उसमे केवल जियो की ही सिम सपोर्ट करती थी हालांकि इस फ़ोन में ऐसा कुछ नही है लेकिन फिर भी दो में से एक सिम जियो की ही डालनी होगी अगर आप दोनों स्लॉट में किसी अन्य टेलीकॉम की सिम डाल देते हैं,तो इसमें आपको एक एरर (error) दिखाई देगा,चलिये आब इसके कुछ खास फ़ीचर्स के बारे में भी जान लेते हैं।
Jiophone next features
Display – 5.45 inches
Resolution – 720×1440
Camera – 13 MP rear camera front 8 MP
Video recording support – 1080p
Battery – 3500 mah
Processor – qualcomm snapdragon QM215
Ram – 2gb
Storage – 32gb
Sd card – yes
Expandable storage – up to 512gb
Network – 4g LTE,2g
Sim – dual sim
Sim size – dual sim nano
ये थे इस फ़ोन के फ़ीचर्स अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो जियो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप इसे बुक कर सकते हैं।