Janhvi kapoor होली मनाने पहुँची राजस्थान थाली भर खाया खाना

 Janhvi kapoor होली मनाने पहुँची राजस्थान थाली भर खाया खाना


जानवी कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं यह बोनी कपूर की लाडली बेटी हैं और इनकी मां श्रीदेवी जी जो अभी खत्म हो चुकी हैं भले ही श्रीदेवी जी अब इस दुनिया में नहीं रही है लेकिन उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसे पूरा देश कभी नहीं भूल सकता और उनकी बेटी जानवी कपूर जो की फिल्म धड़क से काफी चर्चा में आ चुकी हैं।

जानवी कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं और सुर्खियां बटोरते रहती हैं क्योंकि रोज नई नई तस्वीरें और वीडियोस और अपने जिम टाइम की नई तस्वीरें इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहती हैं।

जानवी कपूर राजस्थान में है क्योंकि वह इस बार की होली राजस्थान में मनाने गई हैं और उन्होंने अपना इंस्टाग्राम ऑफिशल अकाउंट पर होली की नई नई तस्वीरें भी अपने पांच के साथ साझा किया है और साथ ही उन्होंने एक बड़ी सी थाली भी इंस्टाग्राम पर साझा किया है जाने कपूर पूरे 40 घंटे राजस्थान में रहे और वहां उन्होंने होली में खूब मस्ती की और भैंस को उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।


Janhvi kapoor hot pic download
Image source – google | pic by – filmibeat

आपको बताता चले जैसे ही जानवी कपूर ने अपनी नई नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर थाली के साथ साझा किया तभी 1 फैन्स  ने बोला ओहो कितने दिन की भूखी हैं आप लगता है बहुत दिन से खाना नहीं खाया आपने तभी इतना सारा खाना अकेले खा रही हैं वहीं पर किसी दूसरे यूजर ने लिखा आप बहुत प्यारी लग रही है किसी ने वेरी नाइस लिखा और राजस्थान के फैन्स ने शुक्रिया अदा किया उसने कहा आपका बहुत-बहुत शुक्रिया आप जो राजस्थान होली मनाने के लिए आयीं।

जानवी कपूर ने हॉरर फिल्म रूही में भी काम किया है तभी उन्हें आखिरी बार मूवी में देखा गया था जानवी कपूर आज सबकी पसंदीदा एक्ट्रेस बन चुकी है इनके फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है इनके आगे अच्छे-अच्छे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी मात खा जाती हैं आपको बताते चलें कि दोस्ताना 2 बहुत ही जल्द आने वाली है जिसमें जानवी कपूर मेन रोल में नजर आएंगी फैन्स इन की मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


Janhvi kapoor photo
Image source – google | pic by – filmibeat

अपने इस फिल्म को लेकर जानवी कपूर आजकल सुर्खियों में बनी हुई है।

Rate this post

Leave a Comment