Instagram reels ko whatsapp par share kaise kare – Dark Media
Hello गाईज़ आज की पोस्ट में हम जानेंगे instagram reels ko whatsapp par share kaise kare या instagram reels ko gallery me save kaise kare जैसा की आप सबको पता है टिक टॉक बंद होने के बाद रील्स कितनी ट्रेंडिंग में आ गयी है रील्स इंस्टाग्राम का ही एक नया फीचर है जिसका इस्तेमाल आजकल सभी लोग बहुत तेजी से कर रहे हैं क्योंकि रील्स के अंदर हम शॉर्ट वीडियो को बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर सकते हैं।
आजकल लोग इंस्टाग्राम पर खूब रील्स बना बना कर डाल रहे हैं और अच्छे खासे फॉलोवर्स पा रहे हैं और रील्स जल्द ही वायरल भी हो जाती है जिसके चलते लोग रातों-रात स्टार बन जाते हैं रील्स पर अच्छी खासी लाइक कमेंट शेयर भी आ जाते हैं इसलिए सभी लोग रील्स बनाना पसंद कर रहे हैं।
बहुत सारे लोग जब इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर अपलोड करते हैं तो वह सोचते हैं कि मैं अपनी इस रील्स को दूसरी जगह भी शेयर कर सकूं जैसे कि व्हाट्सएप या फेसबुक पर भी इसे शेयर कर सकूं या किसी को भेज सकूं तो वह अपनी उस रील्स को आसानी से गैलरी में सेव कर लेते हैं और फिर जहां चाहे उसका इस्तेमाल करते हैं लेकिन दिक्कत तो तब आती है जब हमें किसी और की रील्स पसंद आ जाती है मतलब दूसरे लोगों की रील्स को जब हम चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर किसी को शेयर कर दें या फेसबुक पर शेयर कर दें तो हमें जरूरत पड़ती है उसे डाउनलोड करने की तो आज उसी को मैं बताऊंगा आपको कि instagram reels ko kaise download kare .
Instagram reels ko whatsapp par share kaise kare
अभी तक इंस्टाग्राम ने हमें ऐसा कोई भी फीचर्स नहीं दिया है जिसकी मदद से हम किसी की भी इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड कर सके लेकिन ऐसा भी नही है कि हम किसी की इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड नही कर सकते हैं बिलकुल कर सकते हैं अब इसके लिए आप जो सी इंस्टाग्राम रील्स को डाउनलोड करना चाहते हैं उस रील्स की लिंक को कॉपी कर लें उसके बाद अपने फोन में किसी भी ब्राउज़र को ऑन कर ले उसके बाद igram.io सर्च कर के इस वेबसाइट पर चले जाएं अब वहां पर आपको एक ऑप्शन मिल जाएगा जहां आप से पूछा जाएगा लिंक को पेस्ट करने के लिए तो आपने जो लिंक कॉपी किया था उसे वहां पर पेस्ट कर दें उसके बाद डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर दें बस अब आपकी इंस्टाग्राम रील्स डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी और आपके फ़ोन में सेव हो जायेगी फिर आप जहां चाहे उस रील्स को शेयर कर सकते हैं।
Mobile hack hai kaise pata kare | कैसे पता करे कि मेरा फोन हैक है
Conclusion
आज मैंने आपको बताया है कि इंस्टाग्राम रील्स को कैसे डाउनलोड किया जाता है आशा करता हूँ आपको पता चला गया होगा और आपको पोस्ट काफी पसंद आयी होगी इस तरीके से आप आसानी से रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी ऍप को डाउनलोड करने की कोई ज़रूरत नही है आप डायरेक्ट इस वेबसाइट से किसी भी रील्स को डाउनलोड कर सकते हैं अगर आपके मन में कोई सवाल बचा हो तो नीचे कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं और इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।