Indian Idol 12: पवनदीप राजन ने आरुणिता कंजिलाल पे साधी चुप्पी, कहा मैं अपनी दोस्ती अपने जीवन के अंतिम पड़ाव तक चाहता हूँ

जैसा की आप सब को पता है इंडियन आइडल 12 अपने ग्रैंड फिनाले के लास्ट स्टेज पे आ पंहुचा है। लेकिन पवनदीप ने आरुणिता के साथ अपने रिलेशन पे चुप्पी साधी।

यह कहना बिलकुल भी गलत नही होगा की इंडियन आइडल 12 में इन दोनों कॉन्टेस्टान्ट्स के बीच की केमिस्ट्री काफी रोमांटिक  और दिलचस्प देखने को मिली है। लोगो ने दोनों की जोड़ी बहुत
पसंद भी किया। इंडियन आइडल 12 की सबसे परफेक्ट जोड़ी पवनदीप राजन और आरुणिता कंजीलाल को ही माना गया।
 दोनों लोग ऑडियन्स के चहेते कॉन्टेस्टान्ट्स में से एक है। इसके
बावजूद भी शो के अंतिम पड़ाव पर भी पवनदीप ने अपने रिलेशन
के बारे में ख़ामोशी बांध ली। साथ ही साथ पवनदीप ने ये भी साफ़
कर दिया की उनके बीच प्यार या रोमांटिक जैसी कोई फीलिंग
नही  है। हम बस अच्छे दोस्त है। और हमेशा दोस्त ही रहना
चाहेंगे।
Rate this post

Leave a Comment