I am fine and you in hindi – जाने इसका हिन्दी अर्थ

I am fine and you in hindi – जाने इसका हिन्दी अर्थ

I am fine and you in hindi - जाने इसका हिन्दी अर्थ

हैल्लो डार्क रीडर्स आज इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे i am fine and you in hindi इस सवाल को इंटरनेट पर काफी लोग सर्च कर रहे हैं अगर आपको भी नहीं पता है कि आई एम फाइन एंड यू का हिंदी मतलब क्या होता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें यहां पर आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी दे दी गई है साथ ही कुछ उदाहरण भी बताएं जाएंगे ताकि आप लोगों को समझने में आसानी हो इससे पहले की पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया था आई एम फाइन का मतलब क्या होता है लेकिन आज इस पोस्ट में मैंने आप लोगों को बताया है आई एम फाइन एंड यू का मतलब क्या होता है इस लाइन को आपने भी जरूर कभी ना कभी सुना होगा हो सकता है कि किसी व्यक्ति ने आपसे पूछा भी हो लेकिन ऐसे में जब आपको इस लाइन का हिंदी अर्थ पता ही नहीं रहेगा तो आप उसके सवालों का जवाब नहीं दे पाएंगे इसलिए आज के समय में हम सब को कम से कम इतनी इंग्लिश भाषा तो आना ही चाहिए कि हम सामने वाले की बात को समझ सके और फिर उसी भाषा में उसे रिप्लाई दे सकें।

I am fine and you का हिंदी अर्थ होता है ‘मैं ठीक हूं और आप’ यानी कि मैं ठीक हूं और आप कैसे हैं तो जब भी कोई व्यक्ति आपसे कहे आई एम फाइन एंड यू तो आपको जवाब देते हुए बताना है कि आप कैसे हैं ठीक हैं या नहीं ठीक है या जो भी है आपको उसे इंग्लिश में ही रिप्लाई देना है लेकिन अगर आपको आई एम फाइन एंड यू का रिप्लाई देना नहीं आता है तो घबराने की कोई बात नहीं है नीचे मैं आपको बताने जा रहा हूं कि हम इसका रिप्लाई किस तरह से दे सकते हैं।

Extra Good

अगर आप भी आई एम फाइन एंड यू का जवाब देना चाहते हैं तो आप जवाब देते हुए बोल सकते हैं एक्स्ट्रा गुड  इसका मतलब होता है ‘ज्यादा अच्छा’ तो ऐसे में सामने वाले व्यक्ति को समझ आ जाएगा कि आप ज्यादा अच्छे हैं तो इस तरह से आप बहुत ही छोटा सा और सटीक सा जवाब दे सकते हैं और यह काफी नया भी है अभी इस रिप्लाई को ज्यादा लोग इस्तेमाल नहीं करते हैं क्योंकि अभी इस रिप्लाई के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं है तो बेहतर होगा कि आप इस रिप्लाई का इस्तेमाल करें क्योंकि यह थोड़ा नया और यूनिक सा रिप्लाई है।

I am also fine

बहुत सारे लोग इस रिप्लाई का भी इस्तेमाल करते हैं या काफी पुराना और अच्छा रिप्लाई माना जाता है आप ज्यादातर लोगों के मुंह से इसी रिप्लाई को सुनेंगे जब उनसे कोई पूछता है आई एम फाइन एंड यू तो रिप्लाई देते हुए कहते हैं आई एम आल्सो फाइन इसका हिंदी अर्थ होता है मैं भी ठीक हूं तो आप भी इसी रिप्लाई का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन ध्यान रहे यह काफी पुराना हो चुका है इस रिप्लाई का बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं।

I am also good

आई एम आल्सो गुड का मतलब होता है मैं भी अच्छा हूं तो जब भी कोई व्यक्ति आपसे आपका हाल-चाल ले तो आप उसे रिप्लाई देते हुए कह सकते हैं आई एम अलसो गुड तो ऐसे में उसे समझ आ जाएगा कि आप भी अच्छे हैं इस रिप्लाई को भी खूब ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है आप चाहे तो आप भी इस रिप्लाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Well

वेल का हिंदी अर्थ होता है अच्छा तो ऐसे में आप रिप्लाई देते हुए वेल बोल सकते हैं तो इस तरह से सामने वाले व्यक्ति को पता चल जाएगा कि आप अच्छे हैं यह काफी छोटा सा रिप्लाई है और इसे भी बहुत सारे लोग इस्तेमाल करते हैं आप चाहे तो इस रिप्लाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंतिम शब्द

आज इस आर्टिकल के अंदर आप लोगों को बताया गया है i am fine and you in hindi आशा करता हूं कि अब आप लोगों को आई एम फाइन एंड यू इन हिंदी के बारे में अच्छी तरह से समझ आ गया होगा अगर अभी भी आपको कहीं पर किसी तरह का कोई डाउट हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछें जानकारी पसंद आई हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें

Rate this post

Leave a Comment