How are you ka matlab – ऐसे दे इसका रिप्लाई

हैल्लो डार्क रीडर इस पोस्ट में आप how are you ka matlab जानेंगे क्योंकि बहुत सारे लोगों को हाउ आर यू का मतलब पता नहीं होता है इस वजह से मैं इस आर्टिकल को लिख रहा हूं ताकि आप लोगों को पता चल सके how are you ka hindi क्या होता है इस आर्टिकल में आप लोगों को यह भी बताया गया है कि हाउ आर यू का रिप्लाई क्या दिया जाता है पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ें हाउ आर यू एक ऐसा वाक्य है जिसका प्रयोग लगभग सभी देशों में किया जाता है ये इंग्लिश भाषा से बना हुआ वाक्य है इसलिए इस वाक्य का प्रयोग हर जगह किया जाता है क्योंकि इंग्लिश मात्र एक ऐसी भाषा है जिसे इंटरनेशनल लैंग्वेज के रूप में भी देखा जाता है और इंग्लिश लैंग्वेज बोलना सभी को पसंद होता है इस वजह से इंग्लिश भाषा के छोटे और बड़े वाक्य हर देश के लोग बोलना पसंद करते हैं हाउ आर यू 3 शब्दों से मिलकर बनाया गया एक छोटा सा वाक्य है जिसका इस्तेमाल हम सभी लोग करते हैं जरूरी नहीं कि आपको पूरी इंग्लिश लैंग्वेज बोलना आता हो तभी आप लोगों से इंग्लिश में बात कर सकते हैं आप इंग्लिश से बात करने के लिए कुछ ऐसे शब्दों को याद कर सकते हैं और कुछ ऐसे सेंटेंस को अपने दिमाग में रख सकते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आप अपनी भाषा के साथ बीच बीच इंग्लिश लैंग्वेज का भी इस्तेमाल कर सकें इंग्लिश लैंग्वेज बोलना कोई बहुत कठिन काम नहीं है इसके लिए आपको बस इंग्लिश लैंग्वेज को अच्छी तरह से समझने की जरूरत है अगर आप अच्छे से पूरी फुल इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो इसके लिए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कर सकते हैं आप चाहे तो आज के समय में इंटरनेट पर भी घर बैठे ही ऑनलाइन स्पीकिंग कोर्स कर सकते हैं।
जब हमें रास्ते बीच कहीं पर कोई हमारे पहचान का इंसान मिल जाता है तो वो हमसे अक्सर पूछ लेता है हाउ आर यू तो ऐसे में अगर आपको how are you ka hindi meaning पता है तो आप उसको इंग्लिश में ही जवाब दे देंगे लेकिन अगर आपको हाउ आर यू का मतलब नहीं पता होगा तो ऐसे में आप सोच में पड़ जाएंगे और उसके सवाल का जवाब नहीं दे पाएंगे तो यहां पर आपकी बेइज्जती भी हो सकती है इसलिए हम सभी को हाउ आर यू का मतलब पता होना जरूरी है।
How are you ka matlab?
सबसे पहले हम हाउ आर यू का मतलब जान लेते हैं उसके बाद हम इसके कुछ उदाहरण भी जानेंगे और मैं आपको ये भी बताऊंगा कि हाउ आर यू का रिप्लाई क्या होगा कैसे हमें हाउ आर यू का सही रिप्लाई देना चाहिए जैसा कि हम देख सकते हैं हाउ आर यू इस वाक्य के अंदर 3 शब्द है तो सबसे पहले हम इन तीनों शब्द का हिंदी अर्थ जानेंगे उसके बाद हमें खुद ही पता चल जाएगा कि हाउ आर यू का मतलब क्या होता है।
How 👉 कैसे
Are 👉 हो (हेल्पिंग वर्ब)
You 👉 तुम
हाउ आर यू का मतलब होता है तुम कैसे हो जब हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो उसकी हाल खैरियत लेते हैं और उससे पूछते हैं तुम कैसे हो तो इंग्लिश से पूछने के लिए हम उस व्यक्ति से कहते हैं हाउ आर यू जिसका अर्थ होता है तुम कैसे हो तो ऐसे में सामने वाला व्यक्ति हमें इसका जवाब देगा और अपनी हाल खैरियत बताएगा।
Usage:
Hello Jeshon, how are you?
हैल्लो जेशन तुम कैसे हो?
Hello Zohan, how are you?
हैल्लो ज़ोहान तुम कैसे हो?
अब आप ये तो जान गए हैं कि how are you ka matlab kya hota hai लेकिन हाउ आर यू का रिप्लाई कैसे देना चाहिए इस बारे में भी आपको पता होना चाहिए तो चलिए इस बारे में भी विस्तार से जानते हैं।
How are you ka reply kaise kare
हाउ आर यू का रिप्लाई अलग-अलग तरीके से दिया जा सकता है लेकिन जो रिप्लाई ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है मैं उन्हीं के बारे में आपको बताऊंगा ताकि जरूरत पड़ने पर आप सामने वाले को हाउ आर यू का रिप्लाई दे सकें।
I am good – जब कोई आपसे पूछे हाउ आर यू तो आपको इसके रिप्लाई में जवाब देना है आई एम गुड इसका हिंदी अर्थ होता है मैं अच्छा हूं।
I am fine – हाउ आर यू के रिप्लाई में आप आई एम फाइन भी बोल सकते हैं आई एम फाइन का हिंदी अर्थ होता है मैं ठीक हूं।
I am well – इसका मतलब भी होता है मैं अच्छा हूं या मैं ठीक हूं तो ऐसे में जब कोई आपसे पूछे हाउ आर यू तो आप उससे रिप्लाई देते हुए आई एम वेल कह सकते हैं तो इस तरह से वो समझ जायेगा की आप अच्छे हैं।
जब आप किसी व्यक्ति को हाउ आर यू का रिप्लाई दे तो इसके बाद आपको उसकी भी हाल खैरियत पूछना चाहिए क्योंकि अगर सामने वाला बंदा आपकी इतनी फिक्र कर रहा है आपकी हाल खैरियत पूछ रहा है तो आप का भी फर्ज बनता है कि आप भी उससे उसके हाल-चाल पूछे तो ऐसे में आप रिप्लाई देते हुए कह सकते हैं आई एम गुड एंड यू तो इसका मतलब होगा ‘मैं अच्छा हूं’ और तुम? तो फिर वो बंदा भी आपको अपनी हाल खैरियत बताएगा।
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल के अंदर आप लोगों को बताया गया है how are you ka matlab क्या है उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप लोगों ने बहुत कुछ सीखा होगा अगर अभी भी आपको कहीं पर कुछ समझ में ना आया हो और आप कुछ पूछना चाहते हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपने सवाल पूछ सकते हैं पोस्ट अच्छी लगी हो तो आगे भी शेयर करें।
Other Links
- Nice to meet you ka reply kya hoga
- Most welcome ka hindi
- Lauki ko english mein kya kahate hain
- Whatsapp par lock kaise lagaye
- Lint meaning in hindi

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.