How are you doing ka reply kya hoga – पूरा पढ़ें

How are you doing ka reply kya hoga – पूरा पढ़ें

How are you doing ka reply kya hoga - पूरा पढ़ें

हैल्लो एवरीवन आज के इस आर्टिकल में आप लोग जानेंगे how are you doing ka reply kya hoga क्योंकि ये एक इंग्लिश लैंग्वेज है बहुत सारे लोगों को इसका रिप्लाई नहीं पता होता है जब कोई आप को बोलता है हाउ आर यू डूइंग तब आपको समझ नहीं आता है कि आखिर इसका रिप्लाई क्या दिया जाए तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इस आर्टिकल के अंदर इससे संबंधित आपको पूरी जानकारी देखने को मिल जाएगी हमारे हमारे देश की राष्ट्रीय भाषा हिंदी है हिंदी के साथ ही साथ हमारे देश में और भी तरह की लैंग्वेज बोली जाती हैं लेकिन इंग्लिश एक ऐसी लैंग्वेज है जिसे इंटरनेशनल लैंग्वेज माना जाता है इंग्लिश लैंग्वेज का प्रयोग लगभग पूरी दुनिया में किया जाता है लेकिन हर कोई इंग्लिश लैंग्वेज का इस्तेमाल नहीं करता है इंग्लिश लैंग्वेज का इस्तेमाल पढ़े लिखे लोग ही करते हैं जो लोग पढ़ाई नहीं करते हैं उन्हें सही एजुकेशन नहीं मिल पाती है उन लोगों को इंग्लिश बोलना नहीं आता है इस वजह से जब उनसे कोई इंग्लिश में बात करे तो उन्हें काफी दिक्कत होती है और उनको ये नहीं पता होता है कि हमें इसका क्या रिप्लाई देना चाहिए बहुत सारे लोग अपनी लैंग्वेज के साथ ही साथ इंग्लिश वर्ड का भी इस्तेमाल करते हैं यानी कि दो लैंग्वेज मिलाकर बात करते हैं तो ऐसे में कभी भी कोई व्यक्ति आपसे बोल सकता है हाउ आर यू डूइंग तो आपको तुरंत इसका जवाब इंग्लिश लैंग्वेज में ही देना चाहिए।

अगर इसका जवाब नहीं पता होगा तो ऐसे में आपको फिर शर्मिंदा होना पड़ सकता है इसलिए आपको इन छोटे-छोटे सेंटेंस के बारे में पूरी जानकारी जरूर होना चाहिए ताकि आप बिना कुछ सोचे समझे उस व्यक्ति को इंग्लिश में रिप्लाई दे सकें।

How are you doing ka matlab

अगर आप हाउ आर यू डूइंग का रिप्लाई इंग्लिश में देना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको हाउ आर यू डूइंग का मतलब पता होना चाहिए तभी आप इसका सही रिप्लाई दे सकते हैं अगर आपको इसका हिंदी अर्थ नहीं पता है तो आपको बताना चाहूंगा हाउ आर यू डूइंग का मतलब होता है आपके क्या हाल-चाल हैं, आप कैसे हैं या फिर क्या चल रहा है आदि तो आपको इसका जवाब भी इंग्लिश में ही देना होगा इसका जवाब कई तरीके से दिया जाता है तो आपको स्थिति देखकर ही उसी हिसाब से जवाब देना होगा।

How are you doing ka reply kya hoga

जब कोई आपसे हाउ आर यू डूइंग कहे तो हम कई तरीके से इसका जवाब दे सकते हैं और उन सभी तरीकों के बारे में नीचे बताया गया है how are you doing ka reply kya hoga in english इसके लिए ध्यान से पढ़ें ताकि आपको सब कुछ अच्छी तरह से समझ आ सके।

I am doing fine कहकर रिप्लाई दे

अगर कोई व्यक्ति आपसे कहता है हाउ आर यू डूइंग तो आप इसका रिप्लाई देते हुए बोल सकते हैं आई एम डूइंग फाइन जिसका हिंदी अर्थ होता है सब ठीक चल रहा है तो ऐसे में सामने वाला व्यक्ति समझ जाएगा कि आप ठीक हैं लेकिन ऐसा आप तभी बोले जब आपकी जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा हो  क्योंकि इसका मतलब होता है की सब ठीक चल रहा है।

I am doing well भी कह सकते हैं

हाउ आर यू डूइंग का रिप्लाई एक तरह से और दिया जा सकता है आप इंग्लिश में रिप्लाई देते हुए बोल सकते हैं आई एम डूइंग वेल इसका हिंदी मतलब होता है कि सब अच्छा चल रहा है तो ऐसे में उसे पता चल जाएगा कि आपकी जिंदगी में सब कुछ अच्छा चल रहा है और आप अच्छे हैं।

Great as always कह सकते हैं

इस रिप्लाई को आप तभी दें जब आपकी जिंदगी में सेम वही चीज चल रही हो यानी कि आप पहले की तरह आज भी ठीक चल रहे हो सब कुछ अच्छा चल रहा हो तो आप उस व्यक्ति को रिप्लाई देते हुए ग्रेट एस ऑलवेज कह सकते हैं वैसे तो सभी की ज़िंदगी हमेशा एक तरह नही होती है कभी ख़ुशी तो कभी गम लगा ही रहता है लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपनी तकलीफ बता कर कोई फायदा भी नही होता है बल्कि वो लोग और अंदर ही अंदर और खुश होते हैं तो ऐसे में आप उससे कह सकते हैं ग्रेट एस ऑलवेज यानि हमेशा की तरह सब बढ़िया चल रहा है।

Gearing up for the next week बोल सकते हैं

जब आप अगले हफ्ते की तैयारी कर रहे हों अगले हफ्ते आपका एग्जाम हो या फिर आप कोई लंबी प्लानिंग कर रहे हों या ऐसा भी हो सकता है कि आपको कहीं लंबे यात्रा पर जाना है तो आप उसी की पैकिंग कर रहे हों तो ऐसे में जब कोई आपसे पूछे हाउ आर यू डूइंग तो आप उसे रिप्लाई देते हुए कह सकते हैं गियरिंग अप फॉर द नेक्स्ट वीक जिस का हिंदी अर्थ होता है अगले हफ्ते की तैयारी चल रही है।

Working on my next project भी बोल सकते हैं

वर्किंग ऑन माय नेक्स्ट प्रोजेक्ट का हिंदी अर्थ होता है कि अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहा/रही हूँ तो ऐसे में जब आपका कोई बिजनेस पार्टनर या फिर आपके बिजनेस से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति आपसे पूछे हाउ आर यू डूइंग तो आप रिप्लाई में बोल सकते हैं वर्किंग ऑन माय नेक्स्ट प्रोजेक्ट ऐसे में उसे समझ आ जाएगा कि आप अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी कर रहे हैं वैसे अगर आप चाहे तो इस जवाब को किसी को भी दे सकते हैं लेकिन बेहतर होगा कि आप अपने बिजनेस से जुड़े व्यक्तियों को ही ऐसा जवाब दें क्योंकि उन्हें आपके बिजनेस के बारे में पहले से ही जानकारी होती है या फिर आप वर्किंग ऑन सम प्रोजेक्ट कह कर भी रिप्लाई दे सकते हैं इसका अर्थ होता है किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहा/रही हूं।

Trying to get rid of this situation

ट्राईंग टू गेट रिड आफ दिस सिचुएशन का हिंदी अर्थ होता है इस स्थिति से निजात पाने का प्रयास कर रहे हैं यानी कि इस स्थिति से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहा हूं तो आप जब भी किसी बुरी सिचुएशन में फस गए हो और आप वहां से निकलने का पूरा प्रयास कर रहे हो ऐसे में कोई व्यक्ति आपसे पूछे हाउ आर यू डूइंग तो आप उसे यह जवाब दे सकते हैं बेहतर होगा कि आप इस जवाब को उसी व्यक्ति को दें जिसे आप की सिचुएशन के बारे में पहले से ही मालूम हो अन्यथा अगर उसे आप की सिचुएशन के बारे में पता नहीं होगा तो उसे समझ ही नहीं आएगा कि आप किस सिचुएशन से बाहर निकलने की बात कर रहे हैं।

Trying to stay positive कहा जा सकता है

बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे मन में नेगेटिविटी पूरी तरह से हावी हो जाती है इस वजह से हमें नकारात्मक विचार आने लगते हैं और हम पॉजिटिव रहने का पूरा प्रयास कर रहे होते हैं तो ऐसे में जब कोई आपसे पूछे हाउ आर यू डूइंग तो आप उससे कह सकते हैं ट्राईंग टो स्टे पॉजिटिव जिसका हिंदी अर्थ होता है पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा हूं।

As usual कह सकते हैं

कई बार बहुत सारे व्यक्तियों की जिंदगी लगातार उसी तरीके से चलती रहती है तो ऐसे में अगर आप की भी जिंदगी वही पुराने तरीके से चल रही है तो किसी के हाउ आर यू डूइंग कहने पर आप एस यूजुअल कहकर रिप्लाई दे सकते हैं इसका मतलब होता है हमेशा की तरह तो इस तरह से उसे समझ आ जाएगा कि आप हमेशा की तरह है।

I am not doing well कह सकते हैं

अगर आपकी जिंदगी में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और ऐसे में कोई व्यक्ति आपसे पूछे हाउ आर यू डूइंग तो आप उसे रिप्लाई देते हुए बोल सकते हैं आई एम नॉट डूइंग वेल इसका मतलब होता है कि अच्छा नहीं चल रहा है ऐसा आप तब बोल सकते हैं जब आप किसी बड़ी बीमारी से जूझ रहे हो या फिर आप हर काम में फेल हो जा रहे हो आपको सक्सेस नहीं मिल पा रही हो या फिर बार-बार आपकी किस्मत आपका साथ ना दे रही हो तो आप इस रिप्लाई का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Everything is messed up बोल सकते हैं

एवरीथिंग इज मेस्ड अप का मतलब होता है कुछ भी ठीक नहीं है जब आप चारों तरफ मुसीबत से घिर चुके हों आपको बिजनेस में बहुत बड़ा घाटा हो गया हो या फिर आपकी जॉब छूट गई हो कुल मिलाकर आप बहुत परेशान हों तो किसी के हाउ आर यू डूइंग बोलने पर आप बोल सकते हैं एवरीथिंग इज मेस्ड अप इसका मतलब है कि कुछ भी ठीक-ठाक नहीं है ऐसे में उस व्यक्ति को समझ आ जाएगा कि आपकी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

Better, now that you are here क्या करते हैं

जब कोई व्यक्ति आपके पास आता है और आप उसे देखकर अच्छा फील करते हैं और वह आपसे पूछता है कि हाउ आर यू डूइंग तो आप रिप्लाई देते हुए बोल सकते हैं बेटर नाउ दैट यू आर हियर का मतलब होता है कि अब अच्छा लग रहा है कि आप यहां हैं ध्यान रहे इस जवाब को उसी व्यक्ति को देना है जिसे देख कर आपको अच्छा लगा हो।

Lazy sunday कह सकते हैं

कई बार हम संडे के दिन काफी बोर हो जाते हैं क्यू की हमारे पास कोई काम ही नही रहता है बस वही खाना और सो जाना तो ऐसे में जब कोई व्यक्ति आपसे संडे के दिन पूछे हाऊ आर यू डूइंग तो आप छोटा सा जवाब देते हुए बोल सकते हैं लेज़ी संडे यानि की बोरिंग रविवार।

FAQs

How are you doing ka matlab kya hota hai

हाऊ आर यू डूइंग का मतलब होता है ‘क्या चल रहा है, कैसे हो, या क्या हो रहा है आदि।

How are you doing ka reply kya hoga in english

हाउ आर यू डूइंग का रिप्लाई होगा इंग्लिश में ‘I am doing well या I am doing fine आदि।

How are you doing now meaning in hindi

हाउ आर यू डूइंग नाउ का मतलब होता है अभी कैसा चल रहा है या अब कैसा चल रहा है।

अंतिम शब्द

आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप लोगों को बताया गया है how are you doing ka reply kya hoga उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी अगर कहीं पर किसी तरह का कोई डाउट हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बारे में जानकारी मिल सके।

Other Links

Rate this post

Leave a Comment