How are you doing ka matlab kya hota hai – जाने हिंदी अर्थ

How are you doing ka matlab kya hota hai – जाने हिंदी अर्थ

How are you doing ka matlab kya hota hai - जाने हिंदी अर्थ

हैल्लो डार्क रीडर आज इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं how are you doing ka matlab kya hota hai अगर आप भी इसका हिंदी अर्थ नहीं जानते हैं या फिर आपकी इंग्लिश लैंग्वेज काफी कमजोर है इस वजह से आप इन छोटे-छोटे वाक्यों को समझ नहीं पाते हैं तो आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद how are you doing ka hindi अर्थ अच्छी तरह से समझ जाएंगे और यहां पर मैं आपको ये भी बताऊंगा कि हाउ आर यू डूइंग का प्रयोग कब किया जाता है और इसके उदाहरण क्या है बहुत सारे लोगों को इंग्लिश भाषा अच्छी तरह से समझ नहीं आती है और ना ही उन्हें इंग्लिश में जवाब देना आता है क्योंकि इंग्लिश हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है बल्कि इंग्लिश विश्व भर में बोली जाने वाली इंटरनेशनल लैंग्वेज है इस वजह से हर जगह थोड़ी थोड़ी इंग्लिश का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कुछ ऐसे देश हैं जहां सिर्फ और सिर्फ इंग्लिश लैंग्वेज का ही प्रयोग किया जाता है जबकि हमारे देश में हिंदी के अलावा और भी बहुत सारी लैंग्वेज बोली जाती हैं उसी में एक इंग्लिश लैंग्वेज भी शामिल है लेकिन हमारे देश में पूरी इंग्लिश किसी भी स्टेट के अंदर नहीं बोली जाती है बल्कि हर स्टेट की अपनी अपनी एक अलग भाषा है और हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है।

लेकिन जिन लोगों को इंग्लिश लैंग्वेज बोलना आता है वो लोग इंग्लिश लैंग्वेज का प्रयोग करते हैं इससे एक अलग ही प्रभाव पड़ता है कभी आप भी अगर भीड़ में खड़े होकर लगातार स्पीड से इंग्लिश लैंग्वेज बोलते हैं तो ऐसे में वहां पर मौजूद सभी लोग आपको सम्मान की निगाह से देखेंगे और वहां पर आपकी एक अलग छवि बन जाएगी सीधे से कहूं तो आपका भौकाल टाईट हो जाएगा चलिए अब आपको विस्तार से बताता हूं how are you doing ka matlab kya hai इसके लिए अंत तक इस पोस्ट पर बने रहें।

How are you doing ka matlab kya hota hai

गाइज़ हाउ आर यू डूइंग का मतलब हाल चाल पूछने से संबंधित है यानी कि हाउ आर यू का प्रयोग किसी व्यक्ति का हाल-चाल लेने के लिए किया जाता है हाउ आर यू डूइंग का मतलब होता है ‘आप कैसे हैं’ या आपके क्या हाल-चाल हैं तो जब भी कोई व्यक्ति आपसे पूछे हाउ आर यू डूइंग तो आपको समझ जाना है कि वह आपसे आपके हाल-चाल पूछ रहा है और यदि अगर आप भी किसी दूसरे व्यक्ति से उसका हाल चाल लेना चाहते हैं और पूछना चाहते हैं कि वह कैसा है तो आप उससे भी हाउ आर यू डूइंग बोल सकते हैं। 

How are you doing का प्रयोग कैसे करें?

हाउ आर यू डूइंग का प्रयोग आप किसी भी व्यक्ति का हाल-चाल लेने के लिए कर सकते हैं तो ऐसे में जब भी आप किसी व्यक्ति से मिले तो उससे हाउ आर यू डूइंग बोल सकते हैं क्योंकि जब भी हम किसी व्यक्ति से मिलते हैं तो सबसे पहले हम उसका हाल चाल लेते हैं हिंदी में हम पूछते हैं आप कैसे हैं या आपकी जिंदगी कैसी चल रही है तो ठीक इसी तरह पर हम इंग्लिश में यही सवाल उससे पूछने के लिए हाउ आर यू डूइंग का प्रयोग करते हैं।

How are you doing का रिप्लाई का दें?

जब कोई व्यक्ति आपसे हाउ आर यू डूइंग बोले तो इसका रिप्लाई देते हो या आप उसे अपनी हाल खैरियत बता सकते हैं अगर आपकी जिंदगी बिल्कुल अच्छी चल रही है सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है तो आप उससे कह सकते हैं आई एम डूइंग गुड या छोटा सा रिप्लाई देते हुए ‘well’ बोल सकते हैं यहाँ पर आई एम डूइंग गुड का मतलब होता है मै अच्छा कर रहा हूं और well का मतलब होता है ‘अच्छा’ अब आप समझ गए होंगे कि इसका रिप्लाई कैसे दिया जा सकता है।

अंतिम शब्द

आज इस आर्टिकल के अंदर आपको बताया गया है how are you doing ka matlab kya hota hai आशा करता हूं कि अब आप लोगों को इसका हिंदी अर्थ समझ आ गया होगा और आप जान गए होंगे कि इसका प्रयोग कब किया जाता है अगर अभी भी आपके मन में इससे संबंधित किसी तरह का कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें हम आपके सवालों के जवाब देने का पूरा प्रयास करेंगे ऐसी ही और भी बेहतरीन जानकारी के लिए आप हर रोज हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहे जानकारी पसंद आई हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

इन्हे भी पढ़ें

Rate this post

Leave a Comment