Hacking se kaise bache | हैकिंग से बचने के उपाय

आज के समय में हैकिंग बहुत आम हो गयी है इसी वजह से बहुत सारे लोग इस बारे मे सोच कर चिंतित होते हैं कि hacking se kaise bache लेकिन अब आपको डरने की कोई आवश्यकता नही है क्यू की आज इस आर्टिकल के अंदर में आप लोगों को बताने जा रहा हूं हैकिंग से बचने के उपाय क्या हैं और हम अपने फ़ोन को हैकर से कैसे बचा सकते हैं सबसे पहले तो मैं आशा करता हूं कि आप सब हमेशा की तरह बिल्कुल अच्छे होंगे अगर आपको भी नहीं पता है कि mobile hacking se kaise bache और आप इस बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं क्योंकि इस आर्टिकल के अंदर हैकिंग से बचने के लिए आपको सारे तरीके बताए गए हैं जो आपके बहुत काम आने वाले हैं और आप अपने फोन को हैकर से सुरक्षित रख पाएंगे बस इसके लिए मेरी बताई हुई बातों को अच्छी तरह से फॉलो करना होगा और इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ना होगा जैसे-जैसे दुनिया डिजिटल होते जा रही है उसी तरह से साइबर क्राइम हर रोज़ बढ़ते जा रहा है।
इसी वजह से आए दिन हमे साइबर क्राइम की घटना सुनने मिलती है ऐसे में हमारे मोबाइल और कंप्यूटर पर भी खतरा बना रहता है क्योंकि हमारे फोन या कंप्यूटर के अंदर हमारे बहुत सारे जरूरी डाटा स्टोर रहते हैं ऐसे में अगर हैकर की नजर हमारे सिस्टम पर पड़ जाए तो वह हमारे सिस्टम को हैक करके अपने काबू में कर सकता है और हमें हानि पहुंचा सकता है इसलिए हम सबको हैकिंग से संबंधित थोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत जरूरी है ताकि हम अपने सिस्टम की सुरक्षा खुद ही कर सकें और हैकर से अपने फोन या कंप्यूटर को बचा सकें।
लेकिन इससे पहले आपको हैकिंग के बारे में थोड़ा बहुत जानना होगा तभी आप अपने सिस्टम को सुरक्षित रख सकते हैं और उसे हैक होने से बचा सकते हैं नीचे आपको इस बारे में विस्तार से बताया गया है।
हैकिंग से क्या अभिप्राय है – हैकिंग से आप क्या समझते हैं
Hacking एक ऐसा शब्द है जिसका अर्थ होता है किसी दूसरे व्यक्ति के डाटा को उसके अनुमति के बिना ही हैक कर लेना जो व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति का डाटा उसके परमिशन के बिना हैक कर लेते हैं उन्हें हम हैकर कहते हैं हैकर कई प्रकार के होते हैं इस बारे में भी हम आगे चर्चा करेंगे लेकिन इससे पहले आपको हैकिंग के बारे में अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए जब किसी हैकर को किसी व्यक्ति का डाटा हैक करना होता है तो इसके लिए सबसे पहले हैकर उस व्यक्ति के सिस्टम को हैक करने की कोशिश करता है ताकि वह उसके सिस्टम को हैक करके उसके डाटा को चुरा सके सिस्टम को हैक करने के लिए हैकर सबसे पहले उस सिस्टम की कमियों को ढूंढने की कोशिश करता है और जैसे ही उसे पता चलता है कि इस सिस्टम की सिक्योरिटी ज्यादा सिक्योर नहीं है वह तुरंत उस पर अटैक कर देता है या फिर सिस्टम में किसी तरह की कोई कमी पाते ही उस पर अटैक कर सकता है लेकिन बहुत सारे हैकर लोगों का डाटा है करने के लिए फिशिंग मेथड का इस्तेमाल करते हैं जो सबसे पापुलर हैकिंग मेथड में से एक है।
फिशिंग मेथड में यह होता है कि हैकर अपने विक्टिम के पास एक डुप्लीकेट लिंक भेजता है और बहाने से उस पर क्लिक करवा लेता है क्लिक करने के बाद बहुत सारे यूजर हैकर के जाल में फस जाते हैं अब जैसे मान लीजिए हैकर को अगर आपका फेसबुक अकाउंट हैक करना है तो इसके लिए वह आपके पास एक फिशिंग लिंक भेजेगा जो बिल्कुल सेम टू सेम फेसबुक से मिलती-जुलती होगी और आपको पता भी नहीं चलेगा कि वह कोई फेक लिंक है उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक लॉगिन पेज खुल कर आ जाएगा जो देखने में बिल्कुल फेसबुक लॉगइन पेज की तरह होगा ऐसे में आपको लगेगा कि यह फेसबुक लॉगइन पेज है और आप उस हैकर के झांसे में आकर वहां पर अपने अकाउंट की डिटेल डालकर लॉगिन कर देंगे बस ऐसा करते ही आपका पासवर्ड हैकर के पास पहुंच जाएगा तो इस तरह से हैकर फिशिंग मेथड का इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा हैकर और भी बहुत सारे मेथड का इस्तेमाल करते हैं जैसे कि ब्रूट फोर्स अटैक या फिर डिक्शनरी अटैक आदि।
How to become a hacker in 15 minutes
Nice to meet you ka reply kya hoga
हैकर के प्रकार?
बेसिकली हैकर तीन प्रकार के होते हैं वैसे तो इंटरनेट पर आपको 8,10 प्रकार के हैकर बताए जाते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है मैंने हैकर को सिर्फ और सिर्फ तीन प्रकार में बांटा है और यही सच भी है।
ब्लैक हैट हैकर – ये वो हैकर होते हैं जो बेहद खतरनाक और गंदे होते हैं इनका मकसद हमेशा से बुरा ही होता है ये कभी भी किसी व्यक्ति का भला नहीं कर सकते हैं ये हमेशा लोगों का डाटा हैक करके उसका गलत इस्तेमाल करते हैं या फिर लोगों को ब्लैकमेल करके अच्छी खासी रकम वसूलते हैं इनके अंदर रहम नाम की बिल्कुल भी चीज नहीं होती है इन्हें इस बात से बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता है कि आप कितने गरीब हैं या आप कितने लाचार हैं बस इनको सिर्फ और सिर्फ अपना फायदा दिखाई देता है ये अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और मौका मिलते ही ये लोगों का डाटा हैक कर लेते हैं।
व्हाइट हैट हैकर – ये ऐसे हैकर हैं जो किसी व्यक्ति का डाटा इल्लीगल तरीके से हैक नहीं करते हैं और ये एथिकल हैकर होते हैं जो हमेशा लीगल तरीके से ही हैकिंग करते हैं व्हाइट हैट हैकर अपने देश की सरकार के लिए भी काम करते हैं या फिर बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए भी काम करते हैं बहुत सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां इन्हें अपने कंपनी के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए इन्हें भारी रकम भी देती हैं इसके बदले में ये उस कंपनी के डाटा को पूरी तरह से सिक्योर रखते हैं और ब्लैक हैकर से बचाते हैं।
ब्राउन हैट हैकर – ये वो हैकर हैं जो हमेशा अपने मन मुताबिक ही काम करते हैं ये हैकर हमेशा आजाद ख्याल वाले होते और किसी की गुलामी करना इन्हें पसंद नहीं होता है एक तरह से कहा जाए तो ब्राउन हैकर पूरी तरह से मनमौजी होते जब इनके मन में जो आता है ये वही करते हैं अगर इनका मन हुआ तो ये आपके डाटा को हैक कर सकते हैं और अगर इन्हें आपके ऊपर तरस आ गई तो ये आपके डाटा को वापस सुरक्षित आपको दे सकते हैं।
तो ये थे हैकर के प्रकार अब आप जान गए होंगे कि हैकर कितने प्रकार के होते हैं लेकिन अब इनसे किस तरह से बचा जाए या mobile hacking se kaise bache इस बारे में भी जान लेते हैं।
Hacking se kaise bache | हैकिंग से बचने के उपाय
हैकिंग से बचने के लिए आप लोगों को कुछ जरूरी बातों का बहुत ध्यान रखना होगा तभी आप अपने सिस्टम को किसी हैकर से सुरक्षित रख सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए पॉइंट्स को अच्छी तरह से पढ़ें।
- अगर आप अपने फोन में लॉक नहीं लगाते हैं तो आज से ही आप अपने फोन में लॉक लगा लीजिए ताकि कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके फोन को ओपन करके उसका गलत इस्तेमाल ना कर सके इसलिए आज के समय में अपने फोन में लॉक लगाना बहुत ही जरूरी है और जिस व्यक्ति को अपना जानते हो या जिस पर आपको भरोसा ना हो आप उस व्यक्ति को भूल कर भी अपना फोन ना दें अगर आपको किसी व्यक्ति पर भरोसा है तभी आप उसे अपना फोन दें वरना आप उसे फोन ना दें क्योंकि कोई भी आपका फोन लेकर आपका व्हाट्सएप स्कैन कर सकता है या फिर आपके फोन में स्पाइवेयर इंस्टॉल कर सकता है।
- जब भी आपके पास किसी तरह की कोई लिंक आए तो आप उस पर क्लिक ना करें कोई कितना भी लालच थे लेकिन आपको लिंक पर क्लिक नहीं करना है क्योंकि वो फिशिंग लिंक भी हो सकती है।
- अपने फोन में किसी तरह का फालतू ऍप इंस्टॉल ना करें जिस ऍप के बारे में आपको जानकारी ना हो उस ऍप को आप कभी डाउनलोड ना करें बस सिर्फ काम के ही ऍप अपने फोन में इंस्टॉल करें।
- जो वेबसाइट सिक्योर ना हो आप उस पर कभी विजिट ना करें जिस वेबसाइट की यूआरएल एचटीटीपीएस से शुरुआत ना हो आप उस वेबसाइट को ओपन न करें या अगर आपको उस वेबसाइट के बारे में पहले से ही पता हो तभी आप उसे ओपन करें।
- एक बार अपने फोन की सेटिंग में जाकर एप्लीकेशन लिस्ट को ओपन करके वहां पर सारे ऐप को चेक ज़रूर करें अगर वहां आपको कोई ऐसा ऍप दिखाई दे रहा है जिसे आपने इंस्टॉल नहीं किया है तो उसे आप तुरंत अपने फोन से डिलीट कर दें क्योंकि हो सकता है कि आपके फोन में हैकर ने स्पाइवेयर इंस्टॉल कर दिया हो लेकिन अगर आपको वहां पर किसी तरह का कोई अननोन ऐप दिखाई नहीं दे रहा है इसके बावजूद आपके फोन में ऑटोमेटिक एक्टिविटीज हो रही है और आपको लग रहा है कि आपका फोन हैक हो चुका है तो आप तुरंत अपने फोन को पूरी तरह से रिजेक्ट कर दें ऐसा करने से आपका फोन फ्री हो जाएगा और आपके फोन में जो भी स्पाइवेयर या एडवेयर आदि इंस्टॉल होंगे वो सब डिलीट हो जाएंगे।
अंतिम शब्द
आज इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप लोगों को बताया है hacking se kaise bache उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को सब कुछ अच्छी तरह से समझ आ गया होगा अगर अभी भी आपके मन में किसी तरह का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट में जरूर पूछें ऐसे ही बेहतरीन जानकारी के लिए हर रोज हमारे ब्लॉक पर विजिट करते रहें जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके कि हैकिंग से कैसे बचा जा सकता है इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया।
इन्हें भी पढ़ें
- मोबाइल हैक होने के लक्षण
- Habibi meaning in hindi
- फेसबुक आईडी कैसे बनाएं
- Whatsapp hack hai kaise pata kare
- क्या इस्लाम सच्चा धर्म है – जाने खासियत
- Duniya ka sabse bewakoof pradhanmantri

Habibi Welcome To My Blog मैं शेख हारिस इस साइट का owner हूँ मुझे ब्लॉग्गिंग का काफ़ी अनुभव है मैं एक इंडियन ब्लॉगर हूँ मुझे Tech से रिलेटेड पोस्ट लिखना काफ़ी पसंद है ब्लॉग्गिंग के साथ ही साथ मैं एक स्टूडेंट भी हूँ.