Habibi meaning in hindi – जानिए हबीबी का हिंदी अर्थ

Habibi meaning in hindi – जानिए हबीबी का हिंदी अर्थ

Habibi meaning in hindi
Habibi meaning in hindi

हैल्लो गाइज़ सबसे पहले तो मैं आशा करता हूं आप सब हमेशा की तरह बिल्कुल अच्छे होंगे आज का आर्टिकल बहुत ही शानदार होने वाला है क्योंकि आज इस आर्टिकल के अंदर मैं आप लोगों को बताने वाला हूं habibi meaning in hindi आपने भी हबीबी शब्द को जरूर सुना होगा क्योंकि यह शब्द आजकल इंटरनेट पर पूरी तरह से ट्रेंडिंग पर चल रहा है और यह सिर्फ हमारे ही देश में नहीं बल्कि आज पूरी दुनिया में ट्रेंड कर रहा है हबीबी शब्द को तो हम सभी ने सुना है लेकिन इस बारे में बहुत ही कम लोगों को जानकारी होती है कि हबीबी मीनिंग इन हिंदी क्या है अगर आपको भी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है या फिर बिल्कुल भी कोई जानकारी नहीं है तो आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सभी को Habibi ka matlab पता चल जाएगा इसी के साथ ही मैं आप लोगों को इससे संबंधित और भी बहुत सारी जानकारी इसी आर्टिकल के अंदर देने वाला हूं ताकि आपको कहीं और किसी दूसरी वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता ना पड़े बस इसके लिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो पाएगी दोस्तों सबसे पहले तो आपको बताना चाहूंगा हबीबी एक अरबी शब्द है जैसे हमारे देश में हिंदी भाषा का प्रयोग किया जाता है।

ठीक उसी तरह से अरब के देशों में अरबी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है हबीबी एक अरबी शब्द ही है इसे खास करके दुबई और सऊदी अरब में ज्यादा बोला जाता है इंटरनेट पर एक लाइन काफी तेजी से वायरल हो रही है जो इस प्रकार है हबीबी कम टू दुबई आपने भी इस लाइन को इंटरनेट पर जरूर सुना होगा क्योंकि इन दिनों यह लाइन आग की तरह इंटरनेट पर वायरल है आगे मैं आप लोगों को habibi come to dubai meaning in hindi के बारे में भी बताऊंगा।

Habibi meaning in hindi

गाइज़ जैसे हमारे यहां अपने खास लोगों को प्यारे, प्रिय, जानेमन, जान, या डार्लिंग आदि कहते हैं ठीक उसी तरह से अरबी भाषा में हबीबी का प्रयोग किया जाता है हबीबी एक पुल्लिंग शब्द है जो पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता है हबीबी शब्द का प्रयोग हम किसी औरत के लिए नहीं कर सकते हैं अगर हमें किसी औरत के लिए इस शब्द का इस्तेमाल करना है तो हबीती शब्द का प्रयोग किया जाता है क्यू की हबीती एक स्त्रीलिंग शब्द है और इसे हम अरबी भाषा में कुछ इस तरह से लिखते हैं (حبيبي) और इंग्लिश में ऐसे habibi लिखते हैं।

meaning of habibi in hindi 👉 मेरे प्यारे, दुलारे, जान, जानेमन, डार्लिंग, प्रिय आदि।

उदाहरण

  • हबीबी तुम कभी दुबई आओ हम तुम्हे अपने दुबई की सैर कराएँगे।
  • हबीबी तुम तो नही सुधरोगे कभी भी हमेशा ऐसा मज़ाक करते हो।
  • हबीबी क्या तुमने हमारे दुबई का बुर्जखलीफा देखा है।
  • तुम आ गए हबीबी कबसे तुम्हारा ही इंतेज़ार कर रहा था।
  • क्या बात है हबीबी तुम बहुत सैड लग रहे हो कोई बात है क्या।
  • हबीबी हम तुम्हारे घर आना चाहते हैं बताओ तुम्हारा घर कहाँ है।
  • हबीबी तुम सऊदी क्यू नही आ जाते हम तुम्हे यहां काम दिलाएंगे।

Habibi meaning in english

जैसा कि ऊपर मैंने आपको अभी हबीबी मीनिंग इन हिंदी के बारे में बताया है अब आपको मैं हबीबी मीनिंग इन इंग्लिश के बारे में बताने जा रहा हूं जैसे हबीबी का हिंदी अर्थ प्रिय, प्यारे, जानेमन आदि होता है ठीक उसी तरह से हबीबी का इंग्लिश अर्थ love, darling, dear, etc होता है जो कि सिर्फ पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता है और महिलाओं के लिए हबीती शब्द का प्रयोग किया जाता है।

Example

  • Habibi, you come to my house I will feed you.
  • Habibi, you are my best friend and also you are a good man.
  • I am very hungry. Habibi give me something to eat.

Al habibi meaning in hindi – अल हबीबी का मतलब

इस शब्द का इस्तेमाल भी किया जाता है लेकिन इसका इस्तेमाल थोड़ा कम होता है और रही बात अल हबीबी मीनिंग इन हिंदी की तो इसका हिंदी अर्थ है बहुत प्यारे, बहुत प्रिय आदि जो की हबीबी शब्द से ही सम्बंधित है और अगर हमें किसी महिला को कहना है तो फिर हम अल हबीती शब्द का प्रयोग करेंगे इसे अरबी में इस तरह से लिखा जाता है أل حبيبي जैसे हबीबी का मतलब होता है प्रिय उसी तरह से अगर हबीबी के पहले अल लगा दिया जाए तो अल का मतलब होता है बहुत तो यहां पर अल हबीबी का मतलब हुआ बहुत प्रिय जब शेख लोग अपने किसी खास इंसान से मिलते हैं तो उसे अल हबीबी कहते हैं।

Al habibi meaning in english

अल हबीबी का इंग्लिश अर्थ होता है too much love, dear darling etc इसका प्रयोग अपने किसी खास लोगों के लिए किया जाता है अल हबीबी भी एक अरबी शब्द जो अरब के देशों में बोला जाता है आपने अल हबीबी शब्द को भी कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा क्योंकि यह भी काफी पॉपुलर शब्द है अल हबीबी शब्द आपके अंदर जो सामने वाले के प्रति प्यार है उस को दर्शाता है इससे सामने वाले को पता चल पाता है कि वो आपके लिए कितना खास है।

Habibi come to dubai meaning in hindi

इस लाइन को तो लगभग आप सभी ने सुना ही होगा क्योंकि यह लाइन इंटरनेट पर पूरी तरह से वायरल है इस लाइन के ऊपर हर रोज़ हजारों लोग शार्ट वीडियो भी बनाते हैं और फिर उसे इंटरनेट पर पब्लिश करते हैं सबसे पहले तो आपको बताना चाहूंगा कि इस लाइन में 2 भाषाओं का प्रयोग किया गया है सबसे पहले अरबी भाषा का उसके बाद इंग्लिश भाषा का इन दोनों भाषाओं से मिलाकर इस लाइन को बनाया गया है जिसमें की Habibi एक अरबी भाषा का शब्द है और come to dubai ये इंग्लिश भाषा है इसे पूरा मिलाकर हबीबी कम टू दुबई का हिंदी अर्थ होता है ‘दुबई आओ प्रिय या फिर दुबई आओ प्यारे’ जैसे मान लीजिए अगर किसी दुबई में रहने वाले शेख का दोस्त इंडिया में रहता है तो शेख अपने दोस्त से इस प्रकार कहेंगे हबीबी कम टू दुबई यानी कि दुबई आओ प्यारे तो अब आप इस बारे में भी जान गए होंगे।

वल्लाह हबीबी का अर्थ – Wallah habibi meaning ka matlab

यहां पर समझने वाली बात ये है कि वल्लाह हबीबी दो शब्दों से मिलकर बना है यानी कि इसमें दो शब्दों का प्रयोग किया गया है वल्लाह का मतलब होता है सचमुच या फिर रब की कसम खाना जैसे मान लीजिए अगर कोई इंसान किसी पर इल्जाम लगाता है कि तुम झूठ बोल रहे हो तो ऐसे में सामने वाला व्यक्ति ऐसे में कहेगा वल्लाह यानी कि सचमुच या फिर रब की कसम खाना इसे इंग्लिश में इस तरह से कहा जाएगा swear to God और अपने आप को सच्चा साबित करने से तात्पर्य है और वल्लाह हबीबी का हिंदी अर्थ होता है अपने प्रिय की कसम या अपने प्यार की कसम खाना क्योंकि हबीबी का मतलब प्रिय या फिर प्यारे होता है।

उदाहरण

  • वल्लाह हबीबी मैं सच कह रहा हूं मुझ पर बेवजह इल्जाम ना लगाओ।
  • वल्लाह हबीबी मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं यह बात बिल्कुल सच है।

Kifak habibi meaning in hindi

जब किसी इंसान को सामने वाले व्यक्ति का हाल चाल लेना होता है तो वह उस व्यक्ति से कहता है किफाक हबीबी जिसका मतलब होता है कैसे हो प्रिय या फिर कैसे हो प्यारे क्योंकि किफाक का मतलब होता है ‘कैसे हो’ और हबीबी का मतलब होता है प्रिय तो कुल मिलाकर पूरा सेंटेंस बनेगा ‘कैसे हो प्रिय’ किफाक हबीबी में दो अरबी शब्द है और इनका इस्तेमाल तभी किया जाता है जब किसी का हाल चाल लेना होता है किफाक हबीबी का इंग्लिश अर्थ होता है ‘How are you dear’ हाउ आर यू का मतलब होता है तुम कैसे हो और डियर का मतलब प्रिय होता है।

Habibi शब्द का प्रयोग क्यों किया जाता है?

हबीबी शब्द का प्रयोग अपने खास या करीबी इंसान के लिए किया जाता है इससे ज़ाहिर होता है कि आपके अंदर सामने वाले व्यक्ति के प्रति कितना सम्मान और प्यार है हबीबी शब्द के पीछे एक ऐसा इमोशन होता है जिसे सुनते ही पता चल जाता है सामने वाला व्यक्ति आपको प्यार दे रहा है हबीबी शब्द अरबी भाषा का शब्द है जिसे खास करके अरब के देशों में बोला जाता है और इस शब्द का प्रयोग शेख लोग ज्यादातर करते हैं हमारे देश के जो शेख हैं वो हिंदी और उर्दू भाषा का प्रयोग करते हैं क्योंकि हमारे यहां हिंदी और उर्दू जैसी कई अन्य लैंग्वेज बोली जाती हैं लेकिन अरब के देशों में अरबी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए वहां के लोग अरबी में बात करना पसंद करते हैं।

Miya bhai ko kabu kaise kare

दुनिया का सबसे बड़ा धर्म कौन सा है

शेख कौन होते हैं? Sheikh kise kahte hain?

गाइज़ शेख मुस्लिम समुदाय से बिलॉन्ग करते हैं और ये इस्लाम मज़हब को मानने वाले लोग होते हैं जैसे और धर्म के मानने वाले लोगों में अलग-अलग जातियां होती हैं उसी तरह से मुस्लिमों में भी कुछ खास प्रकार की जातियां हैं शेख मुस्लिम मजहब की एक खास जाति है और यह काफी ऊँची जाति होती है इनकी एक विशेषता और भी होती है कि ये पैसा खूब कमाते हैं इनके पास पैसों की कमी नहीं होती है और इन्हें अपना जीवन नवाबों की तरह गुजारना पसंद होता है मुस्लिम समुदाय में ऊंची जाति के लोग शेख, सय्यद, और पठान होते हैं इनमे आपस में शादी भी की जाती है क्योंकि ये तीनो सबसे ऊंची जाति में से एक हैं।

FAQs about Habibi meaning in hindi

हबीबी शब्द किस देश में सबसे ज्यादा बोला जाता है?

हबीबी शब्द का इस्तेमाल सबसे ज्यादा अरब के देशों में किया जाता है क्योंकि वहां अरबी भाषा बोली जाती है।

क्या हबीबी किसी लड़की को बोला जा सकता है?

नहीं आप किसी लड़की को हबीबी नहीं कह सकते हैं क्योंकि यह शब्द सिर्फ पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया जाता है यदि आप किसी लड़की के लिए इस शब्द को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लड़की को हबीती कह सकते हैं जिसका अर्थ भी सेम ही होता है।

Habibi meaning in urdu

हबीबी का उर्दू मतलब मेरे अजीज़ या मेरे महबूब होता है मेरे अजीज़ या मेरे महबूब शब्द का प्रयोग किसी खास इंसान के लिए ही किया जाता है क्योंकि अजीज़ का मतलब खास होता है।

Usage

  • हबीबी मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।
  • हबीबी तुम मुझे अपने साथ घुमाने बाहर क्यों नहीं ले जाते हो मैं घर पर दिन भर बोर हो जाती हूं।

अंतिम शब्द

आज के इस बेहतरीन आर्टिकल के अंदर मैंने आप लोगों को habibi meaning in hindi के बारे में बताया है आशा करता हूं कि अब आप लोगों को Habibi का मतलब पता चल गया होगा अगर अभी भी आप लोगों को कहीं पर किसी तरह का डाउट हो तो नीचे कमेंट में जरूर पूछें जानकारी पसंद आई हो तो आगे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

Other Links

Rate this post

Leave a Comment