Google kisne hack kiya tha – जानिए कौन था वो लड़का
Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे google kisne hack kiya tha क्यू की अभी कुछ दिनों पहले ही जब गूगल कुछ देर के लिए हैक हुआ तो पूरी दुनिया में इसे लेकर हड़कम्प मच गया था क्यू की गूगल को हैक करना कोई मामूली बात नही है गूगल की सिक्योरिटी इतनी ज़्यादा मजबूत है लेकिन उसके बावजूद भी हाल ही में अभी एक लड़के ने गूगल को हैक कर लिया था तो ऐसे में इंटरनेट पर काफी ज़्यादा सर्च किया जा रहा है google hack karne wala ladka कौन है या गूगल किसने हैक किया था तो आज इसी से रिलेटेड पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जायेगी इसे पूरा पढ़ने के बाद आप जान जाएँगे की गूगल को किसने हैक किया था।
दरअसल बिहार में रहने वाला एक सख्श जिसका नाम ऋतुराज है वो अभी अपनी पढ़ाई कर रहा है देर रात वो बैठे इंटरनेट पर कुछ काम कर रहा था तभी ऋतुराज ने गूगल को हैक कर लिया था वो भी पुरे 51 सेकंड के लिए तभी गूगल पुरे 51 सेकंड तक ठप पड़ा रहा वहाँ अमेरिका में बैठे सभी गूगल इंजीनियरों के हाथ पैर ढीले पड़ गए थे क्यू की ऐसा होना गूगल की सिक्योरिटी के लिए काफी खतरे की घण्टी थी।
लेकिन तभी 51 सेकंड के अंदर ही ऋतुराज ने वापस से फिर गूगल को आज़ाद कर दिया और गूगल अपना काम करने लगा और साथ ही ऋतुराज ने गूगल कम्पनी को तुरंत मेल किया और बताया कि मैंने इस कमी की वजह से गूगल को ठप कर दिया था उसके बाद से इंटरनेट पर एक खबर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है कि ऋतुराज को गूगल ने कई करोड़ रुपए इनाम में दिया है और साथ ही रातों-रात ऋतुराज का पासपोर्ट गूगल ने बनवा दिया है और गूगल कंपनी में उसे जॉब भी दे दी गयी है लेकिन ये सब अफवाह है ऋतुराज को गूगल की तरफ से कोई भी पैसे नहीं दिए गए हैं क्योंकि जब ऋतुराज से खुद ही मीडिया ने पूछताछ किया तो सच्चाई सबके सामने आ गई।
ऋतुराज ने खुद ही बताया कि मैंने गूगल को हैक नहीं किया था बल्कि मैंने गूगल का सिर्फ एक बग ढूंढा था जो काफी बड़ा बग था इसकी वजह से गूगल को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था और साथ ही ऋतुराज ने ये भी कहा कि किसी चीज को हैक करना या किसी चीज में बग ढूंढना इन दोनों में बहुत बड़ा अंतर होता है मैंने गूगल को हैक नहीं किया था बल्कि गूगल का एक बग ढूंढा था और फिर उसकी जानकारी मैंने मेल के जरिए तुरंत गूगल कंपनी को दे दिया था।
फिर उसके बाद गूगल कंपनी ने बस मेरा नाम मेंशन किया था और बाकी उसने मुझे कोई इनाम या पैसे नहीं दिए हैं और ना ही उसने मुझे जॉब दिया है ऋतुराज ने ये भी बताया कि इंटरनेट पर जो खबर तेजी से वायरल हो रही है वो सब बस एक झूठी खबर है क्योंकि मुझे गूगल की तरफ से कोई भी इनाम नहीं दिया गया है।
दुनिया कब खत्म होगी – पूरा पढ़ें
गूगल की मां कौन है – पूरा पढ़ें
अन्तिम शब्द
इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है की google kisne hack kiya tha और वो लड़का कौन था और कहां का था गूगल को कितनी देर के लिए हैक किया गया था इन सब के बारे में मैंने आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दे दिया है उम्मीद करता हूं आपको मेरा आर्टिकल काफी पसंद आया होगा और आपको सब कुछ अच्छी तरह से समझ आ गया होगा अगर आपके मन में इस से रिलेटेड और भी कोई डाउट हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें और साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करें।