Google ka baap kaun hai – गूगल के पिता कौन है – डार्क मीडिया

Google ka baap kaun hai – गूगल के पिता कौन है


हैल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे google ka baap kaun hai आजकल इस सवाल को इंटरनेट पर काफी सर्च किया जा रहा है और गूगल से ही पूछा जा रहा है की google tera baap kaun hai तो इसी से रिलेटेड आज मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं गूगल एक बहुत ही बड़ा सर्च इंजन है वैसे तो गूगल के अलावा और भी सर्च इंजन है लेकिन गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन माना जाता ज्यादातर लोग गूगल का ही इस्तेमाल करते हैं क्योंकि गूगल हमें कभी निराश नहीं करता है गूगल हमें हमारे सारे सवालों का जवाब कुछ ही मिनटों में दे देता है गूगल हमेशा से सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन में से एक रहा है समय के साथ गूगल भी अपने आप को अपडेट करते रहता है और बेहतरीन फ़ीचर्स लेकर आता है जैसा कि आपको पता होगा अब गूगल में बिना लिखे हुए आप बोलकर भी डायरेक्ट गूगल से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और गूगल आपको तुरंत आपके सवाल का जवाब दे देगा।

लेकिन बहुत लोगों के मन में ये सवाल होता है कि आखिर गूगल का बाप कौन है या गूगल के पिता कौन है तो चलिए  जान लेते हैं इसके लिए पूरी पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें तभी आपको अच्छे से पता चल पाएगा की गूगल कंपनी का बाप कौन है।

Google ka baap kaun hai

गूगल का बाप Larry page और Sergey brin को माना जाता है क्योंकि इन्हें दोनों ने मिलकर गूगल को जन्म दिया है मतलब गूगल को बनाया है अगर इन्होंने गूगल को ना बनाया होता तो आज गूगल हम सबके बीच नहीं होता इसलिए Larry page और Sergey brin गूगल के बाप हैं इन्होंने ही इस दुनिया में गूगल को जन्म दिया है इसीलिए गूगल को इन्हीं का बेटा कहा जा सकता है इसमें कोई हर्ज नही है अगर आपको पता ना हो तो बता दूँ गूगल का पुराना नाम Back Rub था पहले पहले गूगल को बैकरब कहां जाता था गूगल का आविष्कार 15 सितंबर 1995 में लैरी और सेर्गेय ने मिलकर किया था बात करें अगर google ka ceo kaun hai तो आपको बता दूँ गूगल के CEO सुंदर पिचाई हैं बात करें अगर इनके सैलरी की तो ये दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले इंसान माने जाते हैं क्योंकि जितनी सैलरी Sundar Pichai की है उतनी सैलरी किसी भी कंपनी के सीईओ को नहीं मिलती है इनकी एक महीने की सैलरी 108 करोड़ रुपये है तो देखा आपने इनकी सैलरी कितनी ज़्यादा है।

सुंदर पिचाई का जन्म इंडिया के तमिलनाडु में हुआ था ये एक अमेरिकन नागरिक भी हैं वहीँ पे अगर बात की जाये गूगल की कमाई की तो गूगल 1 मिनट में लगभग 38 लाख 24 हज़ार रुपये कमाता है।

मैंने आपको ये तो बता दिया है google ka baap kaun hai लेकिन साथ ही साथ क्या आपको पता है गूगल किस देश की कंपनी है अगर नही मालूम है तो बता दूँ गूगल अमेरिका की कम्पनी है क्यू की गूगल को बनाने वाले इसके पिता लैरी और सेर्गेय अमेरिका के ही नागरिक हैं जैसा की मैंने आपको बताया है की गूगल सबसे बड़ा सर्च इंजन है लेकिन इसी के साथ गूगल की कई और भी सर्विसेज हैं जैसे जी जीमेल,गूगल मैप,गूगल एडसेंस,यूट्यूब और गूगल ड्राइव आदि ये सब भी गूगल के ही प्रोडक्ट हैं।

फेसबुक का मालिक कौन है – पूरा पढ़ें

ओटीपी क्या होता है – पूरा पढ़ें

गूगल की पैरेंट कम्पनी Alphabet inc है गूगल आज दुनिया के कोने-कोने में है अपने सवालों का जवाब ढूंढ़ने के लिए गूगल सबसे अच्छा और सबसे फ़ास्ट सर्च इंजन माना जाता है।

इससे रिलेटेड पूछे जाने वाले सवाल

गूगल का owner कौन है?

गूगल के owner larry page और सेर्गेन ब्रिन हैं।

गूगल का सीईओ कौन है?

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई हैं।

गूगल किस देश की कंपनी है?

गूगल एक अमेरिकन कंपनी है।

अंतिम शब्द

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है google ka baap kaun hai और गूगल को किसने बनाया है या गूगल किस देश की कम्पनी है और गूगल 1 मिनट में कितना कमाता है तो ये सब मैंने आपको ऊपर इस पोस्ट में बता दिया है मुझे आशा है की पोस्ट आपको पसंद आयी होगी और सबकुछ सही से समझ आ गया होगा और आपको आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे लेकिन अभी भी कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कॉमेंट्स में ज़रूर पूछें और पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी पता चल सके की गूगल का बाप कौन है।

Rate this post

Leave a Comment