Google account delete kaise kare | gmail id kaise delete kare
हेल्लो गाइज़ उम्मीद करता हूँ आप सब हमेशा की तरह बिल्कुल अच्छे होंगे पिछली पोस्ट में मैंने आप लोगों को जीमेल मैसेज डिलीट करने के बारे में बताया था,लेकिन बहुत सारे लोगों का एक सवाल था कि Mobile se Gmail account kaise remove kare या laptop se gmail account kaise delete kare तो मैंने सोचा क्यू न इसके ऊपर भी पूरी डेटेल से एक पोस्ट लिख दूँ ताकि जिनको भी अपनी ईमेल आईडी डिलीट करना नही आता है वो इस आर्टिकल की मदद से अपनी जीमेल/ईमेल आईडी डिलीट कर सकेंगे क्यू की कभी-कभी ऐसा होता है कि हम गलती से एक से ज़्यादा जीमेल आईडी बना लेते हैं जिनकी हमे कोई भी ज़रूरत नही होती है वैसे एक बात और बता दूँ आपको जीमेल अकाउंट को गूगल अकाउंट भी कहा जाता है।
और आये दिन उन जीमेल आईडी में फालतू के मैसेज भी इधर उधर से आते रहते हैं तो हमे लगता है कि जो जीमेल आईडी हमारे काम की नही है उन्हें हमे डिलीट कर देना चाहिए दोस्तों इस पोस्ट में फ़ोन से दो तरीको से जीमेल आईडी को फ़ोन से डिलीट करने के बारे में बताऊँगा बस इसके लिए जैसा की मैंने नीचे बताया है आपको बहुत ध्यान से सारे स्टेप को फॉलो करना होगा तभी आपको अच्छी तरह से समझ आयेगा Google account delete kaise kare या Gmail account kaise delete kare तो चलिए अब बिना किसी देरी के हम बढ़ते हैं अपने स्टेप्स की ओर।
साबसे पहले हम फ़ोन से जीमेल अकाउंट को डिलीट करना सीखेंगे google account remove kaise kare इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन कर लेना है उसके बाद account sync वाले ऑप्शन को ढूंढ लेना है फिर उस पर क्लिक कर देना है क्लिक करने के बाद google के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
अब जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे आपके सामने सारी जीमेल आईडी दिखने लगेंगी जितनी भी आपके फ़ोन में लॉगिन हैं अब आप जो सी भी जीमेल आईडी को डिलीट करना चाहते हैं उस पर एक बार क्लिक कर दें।
जैसे ही आप किसी भी जीमेल आईडी पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको more का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक कर देना है जैसे ही क्लिक करेंगे remove account का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें अब आपका जीमेल अकाउंट फ़ोन से डिलीट हो जायेगा।
ये था फ़ोन से जीमेल आईडी रिमूव करने का पहला तरीका अब हम दूसरा तरीका जानेंगे जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे हमेशा के लिए इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन का क्रोम ब्राउज़र ओपन कर लें उसके बाद उसमे सर्च करें myaccount.google.com अब इसकी वेबसाइट को ओपन कर लें उसके बाद data privacy वाले सेक्शन पे क्लिक करें उसके बाद नीचे की तरफ delete a google service पर क्लिक कर दें।
अब आपसे आपका जीमेल पासवर्ड पूछा जायेगा पासवर्ड को डाल दें और next बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने डिलीट जीमेल का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपको एक अपना ही दूसरा जीमेल आईडी डालने को कहा जायेगा आप उसे दाल दें उसके बाद send verification email पर क्लिक कर दें।
अब उसके बाद understood पे क्लिक कर दें जैसे ही क्लिक करेंगे आपके दूसरे वाले जीमेल आईडी पर एक डिलीट की लिंक जायेगी।
अब आप उस आईडी के इनबॉक्स में जाकर उस लिंक पर क्लिक कर के आसानी से अपने जीमेल आईडी को डिलीट कर सकते हैं घबराए नही इससे आपकी दूसरी वाली जीमेल आईडी डिलीट नही होगी बस दूसरी आईडी सिर्फ इसलिए मांगी जाती है ताकि वहाँ पर आपको डिलीट करने की लिंक भेजी जा सके तो उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको समझ आगया होगा की mobile se email id kaise delete kare अब हम जानेंगे की लैपटॉप या कंप्यूटर से ईमेल आईडी कैसे डिलीट करें ।
हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं?
Monitor kitne prakar ke hote hain | मॉनिटर के प्रकार
Robot kya hota hai | रोबोट क्या है – डार्क मीडिया
कंप्यूटर से जीमेल अकाउंट कैसे डिलीट करे ?
कंप्यूटर या लैपटॉप से जीमेल आईडी को डिलीट करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें डिलीट जीमेल अकाउंट लिंक अब आपसे आपका जीमेल पासवर्ड पूछा जायेगा सिम्प्ली आपको उसमे लॉगिन कर लेना है उसके बाद डिलीट जीमेल पर क्लिक करना है अब आपसे एक अल्टरनेट जीमेल आईडी पूछी जायेगी कोई सी भी खुद की दूसरी जीमेल आईडी दाल दें और send verification पर क्लिक कर दें अब आपको डिलीट लिंक जीमेल इनबॉक्स में गूगल भेज देगा उस पर क्लिक कर के अपने जीमेल अकाउंट को डिलीट कर स्कते हैं।
आशा करता हूँ आप अभी लोग अच्छे से जान गए होंगे email id kaise delete kare या google account kaise delete kare अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल बचा हो तो नीचे हमे कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं और साथ ही इस पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें।