Gmail kaise karte hain | या ईमेल कैसे भेजते हैं
हैल्लो गाइज़ आज की इस बेहतरीन आर्टिकल पर आप सभी का स्वागत है,जैसा की आप सबको पता होगा की पिछली पोस्ट में मैंने आप लोगो को बताया था कि ईमेल/जीमेल आईडी कैसे बनाते है,आज की पोस्ट में हम सीखेंगे gmail kaise karte hain या ईमेल कैसे भेजते हैं गाइज़ कभी न कभी हम सभी को एक दिन ईमेल भेजने की ज़रूरत पड़ती है,या कभी भी पड़ सकती है इसलिए आप सभी को पता होना चाहिए email kaise kiya jata hai इसके लिए आप सभी के पास एक ईमेल/जीमेल अकाउंट होना चाहिए और साथ ही आप जिस व्यक्ति को ईमेल करना चाहते हैं उस व्यक्ति का ईमेल एड्रेस पता होना बहुत ज़रूरी है,तभी आप ईमेल के द्वारा अपना संदेश उस व्यक्ति तक पंहुचा सकते हैं
गाइज़ अगर आपने जीमेल अकाउंट बनाया होगा तो कभी न कभी आपके पास किसी का जीमेल ज़रूर आया होगा,अगर आपने जीमेल से फेसबुक आईडी बनाया होगा तो भी फेसबुक आपको समय समय पर जीमेल भेजते रहता है,आज भी जब किसी कम्पनी को अपने कस्टमर से संपर्क करना होता है तो वो कॉल न करके जीमेल भेजती है क्यू की ये एक प्रोफेशनल तरीका होता है,इसलिए आज के टाइम में हर किसी को जीमेल/ईमेल भेजना आना ही चाहिए,तभी इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया है email kaise bheja jata hai बस पोस्ट पर लास्ट तक बने रहें तभी आपको सबकुछ अच्छे से समझ आयेगा,इस पोस्ट में मैंने दोनों तरीको से बताया है मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे और laptop se email kaise bheje सबसे पहले जान लेते हैं मोबाइल से ईमेल कैसे भेजते हैं।
Mobile se email kaise bhejte hain ?
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का इन्टरनेट ऑन कर लेना है,क्यू की बिना इंटरनेट के किसी को भी ईमेल भेज पाना असंभव है,इन्टरनेट ऑन करने के बाद जीमेल ऍप को ओपन कर लें जीमेल ऍप लगभग हर फ़ोन में पहले। से इंस्टॉल्ड होता है,ऍप ओपन होने के बाद सबसे ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 अंडरलाइन दिखेंगी उस पर क्लिक कर देना है नीचे फोटो में भी बताया गया है,उसके बाद नया इंटरफ़ेस ओपन होगा वहाँ आपको sent का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है।
अब आपको एक पेंसिल का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें उसके बाद कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे from में आपकी आईडी आटोमेटिक आजायेगी to में उस व्यक्ति की जीमेल अड्रेस डालना है जिसे आप जीमेल भेजना चाहते हैं,subject में अपने सन्देश की मेन हैडलाइन डालना है,compose में आपको अपना पूरा सन्देश लिखना है,उसके बाद ऊपर की तरफ एक ऐरो का आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है,जैसे ही क्लिक करेंगे आपका ईमेल मैसेज सेंड हो जायेगा,और साथ ही अगर आप वीडियो या फोटो भेजना चाहते हैं तो ऐरो के बगल में एक पिन का आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपनी फाइल को अटैच कर सकते हैं।
देखा कितना आसान है किसी को भी मेल भेजना इसी तरीके को फॉलो कर के आप किसी को भी जीमेल भेज सकते हैं तो आशा करता हूँ आपको पता चल गया होगा फ़ोन से email kaise Karte Hain अब हम जानेंगे कंप्यूटर या लैपटॉप से ईमेल कैसे भेजते हैं।
किसी भी phone को reset कैसे करें – ज़रूर पढ़ें
हैकिंग क्या है | हैकर कितने प्रकार के होते हैं? – ज़रूर पढ़ें
मॉनिटर कितने types के होते हैं – ज़रूर पढ़ें
Computer se email kaise bheje ?
सबसे पहले आपको अपने क्रोम ब्राउज़र पर जाना है और gmail.com सर्च कर लेना है उसके बाद आपके सामने एक इंटरफ़ेस आयेगा जहाँ आपको compose का ऑप्शन दिखाई देगा,आपको उसी पर क्लिक कर देना है,नीचे फोटो में भी दिखाया गया है।
कंपोज़ पर क्लिक करने के बाद कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे सबसे पहले to का ऑप्शन दिखेगा to वाले में आपको उस व्यक्ति की आईडी डाल देना है,जिसे आप जीमेल करना चाहते हैं,एक बात का ध्यान रखें to वाले ऑप्शन में उस व्यक्ति की जीमेल आईडी बिलकुल सही से डालें अगर आप मिस्टेक से गलत आईडी डाल देंगे तो मैसेज गलत जगह पहुँच जायेगा,अब to के नीचे आपको subject का ऑप्शन मिलेगा उसमे आपको अपने मैसेज का मेन टाइटल डाल देना है,उसके बाद आपको नीचे की तरफ पूरा खाली बॉक्स मिलेगा उस बॉक्स में अपना पूरा मैसेज लिख दें,और साथ ही नीचे से आप कोई सी भी फाइल या डॉक्युमेंट्स को अटैच कर सकते है,जब ये सब कम्पलीट हो जाये तो send के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
अब आपका जीमेल मैसेज उस व्यक्ति को पहुँच जायेगा,कुछ और करने की ज़रूरत नही पड़ेगी।
तो ये थे जीमेल भेजने के दोनों तरीके जिनको फॉलो कर के आप आसानी से किसी को भी जीमेल भेज सकते हैं,आशा करता हूँ आपको पता चल गया होगा की मोबाइल और कंप्यूटर दोनों तरीको से gmail kaise bheja jata hai या email kaise karte hain अब हम जान लेते हैं कि भेजे हुए जीमेल कैसे चेक करें।
stock rom vs custom rom क्या है | stock rom क्या है | कस्टम रोम
खुद के भेजे हुए जीमेल कैसे चेक करें ?
गाइज़ जब हम किसी को ईमेल करते हैं तो हम अपने भेजे हुए मैसेज को भी देख सकते हैं,जिससे हमें पता चल जायेगा की अब तक हमने कितने लोगो को जीमेल भेजा है,और क्या मैसेज किया है,इसके लिए आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र पर जाएं और gmail.com सर्च करें अब आपको sent का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है
अब आप को सारे मैसेज देखने को मिल जायेंगे जिन्हें आपने खुद से किसी दूसरे व्यक्ति को भेजा था,अब हम बात करेंगे की मोबाइल से कैसे चेक करे भेजे हुए जीमेल मैसेज,सबसे पहले आप अपने फ़ोन में जीमेल ऍप को ओपन कर लें फिर ऊपर की तरफ लेफ्ट साइड में 3 अंडरलाइन पर क्लिक कर दें अब नीचे की तरफ outbox का ऑप्शन दिखाई देगा,उस पर क्लिक कर के आप खुद से भेजे हुए सारे जीमेल मैसेज देख सकते हैं,अब यहीं से आज की ये पोस्ट समाप्त होती है,अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स कर के ज़रूर पूछें आपके सवालो का जवाब देने के लिए टीम पूरी कोशिश करेगी।