Gf ko kaise manaye – girlfriend ko kaise manaye – आसान तरीका

Gf ko kaise manaye – girlfriend ko kaise manaye – आसान तरीका


हैल्लो दोस्तों आशा करता हूँ आप सब हमेशा की तरह बिल्कुल अच्छे और स्वस्थ होंगे आज की पोस्ट बहुत ज़्यादा खास होने वाली है क्यू की इसमें मैं आपको बताऊँगा रूठी हुई gf ko kaise manaye क्यू की गर्लफ्रेंड चाहे किसी की भी हो वो आए दिन नाराज़ होते रहती हैं लेकिन कभी-कभी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे इस क़दर नाराज़ हो जाती है कि आप उसे चाह कर भी नही मना पाते हैं और आप काफी उदास हो जाते हैं फिर आप गूगल पर ढूँढने लगते हैं नाराज़ girlfriend ko kaise manaye तो आपको घबराने की बिल्कुल भी ज़रूरत नही है क्यू की मैं आपको कुछ ऐसे जबरजस्त तरीके बताऊँगा जिन्हें फॉलो कर के आप अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को आसानी से मना लेंगे वैसे तो इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे लेख मिल जायेंगे जो आपको बताते हैं कि गर्लफ्रेंड को कैसे मनायें लेकिन वो तरीके आपके लिए काम नही करते हैं इसलिए मैं आपको सबसे हटके कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊँगा जिसकी मदद से आप गारंटी के साथ अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मना लेंगे।

गर्लफ्रेंड को मनाना इतना आसान काम नही होता है क्यू की इनके नखरे कोई मामूली नखरे नही होते हैं अगर एक बार आपकी गर्लफ्रेंड गलती से भी आपसे नाराज़ हो जाये तो समझ लीजिए की अब तो आप की आगई अगर आपने उसे सही टाइम पे नही मनाया तो आपकी गर्लफ्रेंड आपके हाथों से निकल जाएगी।

इसलिए अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने में बिल्कुल भी देरी न करें उसे सही टाइम पे मना लें इसी में आपकी भलाई भी है बहुत बार ऐसा भी होता है की बहुत सारे लोग अपनी गर्लफ्रेंड को मानाने के लिए अन्धविश्वास की राहों में भी चले जाते हैं मतलब की किसी बाबा के पास फूंक झाड़ के लिए पहुँच जाते हैं लेकिन असल में ये सब सच नही होता है ऐसे में आपकी गर्लफ्रेंड कभी नही मानेगी आपसे दूर हो जायेगी इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा कि इन सब चक्कर में आप बिल्कुल भी ना पड़े बस मेरे बताए हुए इन तरीकों को आप अच्छे से फॉलो कर ले मैं गारंटी देता हूं कि आपकी गर्लफ्रेंड की नाराजगी आपसे जरूर खत्म हो जाएगी और वो मान जाएगी।

Gf ko kaise manaye – girlfriend ko kaise manaye

ज्यादातर हर किसी के गर्लफ्रेंड का गुस्सा एक ही जैसे होता है इसलिए ये तरीका आप सबके लिए लागू होता है हर किसी के जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहता है इसलिए कभी भी घबराना नहीं चाहिए कभी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे बहुत खुश हो जाएगी तो कभी आपसे बहुत ज़्यादा नाराज़ भी हो जाएगी तो इन सब को कैसे मैनेज करना है ये सब आपको सीखना बहुत ही ज़रूरी है वरना आपका रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा आपने ध्यान दिया होगा कि आप जब भी अपनी गर्लफ्रेंड से कोई छोटा या बड़ा झूठ बोलते हैं तो आपकी गर्लफ्रेंड सबसे ज्यादा आपके झूठ पर नाराज होती है और हो भी क्यों न कोई भी हो नाराज़ तो हो ही जाएगा इसलिए गर्लफ्रेंड से कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए अगर आप की आदत है झूठ बोलने की तो आपको सबसे पहले अपनी इस आदत को छोड़ देना चाहिए और भी बहुत सारे कारण हो सकते हैं जिनकी वजह से आपकी गर्लफ्रेंड आपसे गुस्सा हो सकती है और उन्हीं सब के बारे में हम नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे और उनका समाधान जानने की कोशिश करेंगे तो चलिए जानते हैं इसके लिए आपको पोस्ट पर लास्ट तक बने रहना होगा और बहुत ही ध्यान से पढ़ना होगा तभी आपको सब कुछ सही से समझ आ पाएगा।

  • अगर आपकी भी गर्लफ्रेंड आप से नाराज हो चुकी है और वह आपसे मिल नहीं रही है तो सबसे पहले आप उसको एक या दो बार कॉल कर के उससे मिलने को कहें अगर आपकी जीएफ आपकी कॉल रिसीव नही कर रही है तो जबरजस्ती कॉल न करें बार-बार वरना वो आपको गुस्से में ब्लॉक कर देगी इसलिए आप फेस टू फेस उससे मिलने की कोशिश करें।

  • जब आप उससे सामने से मिले तो उसके बाद दूसरा पॉइंट ये है कि आपका ही किसी रेस्टोरेंट पर उसे ले जाएं और 2 कॉफ़ी या कोल्डड्रिंक आर्डर करें ध्यान रहे कि आप दोनों के अलावा तीसरा आप के बगल में कोई भी ना बैठा हो उसके बाद कोल्ड ड्रिंक पीते पीते उससे बात को शुरू करें लेकिन डायरेक्ट आपको मुददे पर नहीं आना है पहले आप की हाल खैरियत पूछ ले और थोड़ा इधर-उधर की बातें करें हां वो गुस्से में जवाब देगी लेकिन आपको थोड़ा सा बर्दाश्त करना होगा अगर आप किसी गांव से बिलॉन्ग करते हैं और आस पास कोई रेस्टोरेंट नहीं है या रेस्टोरेंट है भी तो वहां मिल पाना संभव नहीं है तो आप कहीं और भी उससे मिल सकते हैं लेकिन एक बात का ध्यान रखें वहां ज्यादा भीड़ न हो।

  • तीसरा पॉइंट गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए ये है की अब आपको जानने की कोशिश करना है की आपकी गर्लफ्रेंड आपसे गुस्सा क्यों है किस बात को लेकर आपसे रूठी हुई है आप उससे प्यार से पूछें वो किस बात से नाराज है हालांकि वो एक बार में आपको कारण नहीं बताएगी लेकिन आप उससे प्यार से बार-बार पूछते रहें वो आपको कारण जरूर बता देगी अगर आपको गुस्से का कारण पता है तो आपको इस पॉइंट को छोड़ देना है।

  • चौथा पॉइंट ये है कि अगर आपको पता है आपने कोई गलती किया है तो आप बिना देरी किए हुए कॉफी खत्म होने से पहले ही उसे दिल से सॉरी बोल दे लेकिन तब भी वो आपको एक बार में इतनी आसानी से माफ़ नहीं करेगी इसलिए आपको कई बार कान पकड़कर सॉरी बोलना होगा और वो भी बहुत ही धीरे से और प्यार से बोलना होगा लेकिन तब भी अगर वो नही मानती है तो उसके हाथ के ऊपर अपना हाथ धीरे से रखना होगा और उसे फिर से बड़े ही प्यार से सॉरी बोलना होगा अब ऐसे में वो आपको जरूर माफ़ कर देगी और उसका गुस्सा खत्म हो जायेगा लेकिन अगर आपने कोई बड़ी गलती कर दी है तो वो आपको माफ़ तो कर देगी लेकिन उसका गुस्सा पूरी तरह से नही खत्म होगा इसलिए अब आपको उससे आगे अपने फ्यूचर प्लानिंग के बारे में बात करना होगा जैसे की उसे बताना होगा की हम अगले महीने कहीं बाहर घूमने चल रहे हैं या आपको बताना होगा की आप उसे कुछ ही दिन में एक अच्छा सा सरप्राइज देने वाले हैं।

उपर बताये हुए तरीके को अगर आपने फॉलो कर लिया तो आपकी जीएफ आपसे गुस्सा नही रह पायेगी और वो आपको माफ़ कर देगी लेकिन अगर आपने उसे चीट किया है मतलब की धोखा दिया है किसी और लड़की के साथ घूमते हुए या बात करते हुए उसने आपको देख लिया है तो यकीन मानिए फिर ये तरीका भी पूरी तरह से काम नही करेगा क्यू की वो आपको इतनी आसानी से माफ़ नही करेगी इसलिए आपको कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ धोखा नही करना चाहिए क्यू की आपका फ़र्ज़ बनता है अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपके लिए पूरी तरह से लॉयल है तो आप को भी उसके साथ लॉयल रहना होगा।

कॉल आने पर फ्लैशलाइट कैसे जलाएं – पूरा पढ़ें

Phone ko unroot kaise kare | एक क्लिक में unroot – डार्क मीडिया

लेकिन तब भी अगर आपने उसे धोखा दिया है तो अपने सही नही किया है लेकिन फिर भी आप अगर अपनी गलती को सुधारना चाहते हैं और एक मौका चाहते हैं कि वो आपको किसी तरह माफ़ कर दे फिर आप कभी भी उसे धोखा नही देंगे तो उसके लिए आपको नीचे बताये गये पॉइंट को ध्यान से पढ़ कर फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको ध्यान रखना है अगर आपने उसे धोखा दिया है तो आपको कोई भी मैसेज या कॉल उसे नही करना है उससे तुरंत आपको सामने से ही मिलना होगा उसके बाद आप उससे बताएं कि आपने बहुत बड़ी गलती कर दिया है अब आपको इस बात को लेकर बहुत पछतावा हो रहा है आप उसे खोना नही चाहते हैं ये सब अनजाने में आपसे हो गया है।

  • उसके बाद आपको उससे एक मौका मांगना होगा और दिल से सॉरी भी बोलना होगा ध्यान रखिए naraz gf ko kaise manaye इसके लिए आपको उससे ज़रा भी बहस नही करनी है वो जिस बात को कह रही है आपसे तो उसे आप अच्छे से सुने व समझे और अपनी गलती को स्वीकार करें और फिर उससे आप बोलें की आपको अपनी गलती सुधारने के लिए बस सिर्फ और सिर्फ एक मौका चाहिए फिर आगे फ्यूचर में आप कभी भी उसको धोखा नही देंगे इतना बोलने के बाद वो आपको एक मौका देने को तैयार हो जायेगी ।

  • लेकिन अगर आपकी गर्लफ्रेंड ज़िद्दी है और वो आपको कोई भी गलती सुधारने का मौका नही देना चाहती है तो ऐसे में आपको उसकी बेस्टफ्रेंड की मदद लेना होगा क्यू की अगर उसकी बेस्टी ने उससे आपके लिए बात कर लिया तो वो आपको ज़रुर माफ़ कर के एक मौका दे देगी।

जब वो आपको माफ़ कर दे तो हमेशा एक बात को याद रखिए कि अब आपको उसे कभी भी धोखा नही देना है वरना दोबारा आपको वो कोई भी मौका नही देगी और मौका देगी भी तो आप के ऊपर से उसका भरोसा पूरी तरह से उठ जायेगा फिर आपके रिश्ते में दरार पड़ जाएगी पहले जैसे कुछ भी नही रहेगा।

इसलिए अब आगे चलकर आपको कभी भी कोई बड़ी या छोटी गलती नही करना है और एक बात का ध्यान रखिए कि आपको उससे कभी भी कुछ नही छुपाना है कोई भी सेक्रेट हो आपको उसे ज़रूर बताना है आप भले ही देर से सेक्रेट बताये लेकिन उसे बतायें ज़रूर ऐसे में आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा उसे पता चल पाएगा की वो आपकी ज़िंदगी में कितनी अहम और ज़रूरी है ऐसे में उसके दिल में आपके लिए इज़्ज़त और भी बढ़ जायेगी तो ये सब पॉइंट तो Gf ko kaise manaye या रूठी हुई girlfriend ko kaise manaye इस बारे में थे लेकिन अब मैं आपको कुछ ऐसे पॉइंट भी बताऊँगा जिसको फॉलो करने से आपकी गर्लफ्रेंड आपसे कभी भी नही रूठेगी।

गर्लफ्रेंड को रूठने से कैसे रोकें?

इसके लिए आपको कुछ ज़रूरी बातों का बहुत ध्यान रखना होगा तभी आपकी गर्लफ्रेंड आपसे कभी नाराज़ नही होगी तो नीचे दिए हुए पॉइंट्स को फॉलो करें।

  • अपनी गर्लफ्रेंड से कभी भी किसी तरह का झूठा न बोलें और उससे किसी भी तरह की बात को कभी न छुपाएं।

  • आप सोशल मीडिया पर किसी लड़की से चैटिंग न करें और हो सके तो अपनी गर्लफ्रेंड का पासवर्ड आप अपने पास रखिये और अपना पासवर्ड अपनी गर्लफ्रेंड को बता दें दोनों लोग मिलजुलकर एक दूसरे का सोशल मीडिया अकाउंट मैनेज करें।

  • अपनी गर्लफ्रेंड को ज़्यादा से ज़्यादा समय देने की पूरी कोशिश करें और हो सके तो उसे हर हफ्ते कहीं अच्छी जगह घुमाने ज़रूर ले जायें लेकिन हाँ आपको उसे बाहर घुमाते वक़्त बहुत ही सतर्क रहना होगा वरना अगर उसके भाई या पाप ने आप दोनों को साथ देख लिया तो अच्छी खासी पिटाई हो सकती है।

  • अपनी गर्लफ्रेंड की सहेलियों के साथ ज़्यादा बात न करें न ही उनके साथ किसी तरह का फ़्लर्ट या मज़ाक करें क्यू की ये आपकी गर्लफ्रेंड को ज़रा भी पसन्द नही आयेगा।

  • अपनी गर्लफ्रेंड से अपने शादी की प्लानिंग के बारे में भी दिल खोल कर बातें करिये और उसे शादी का झांसा देकर कभी भी उसका गलत इस्तेमाल न करें वरना ऊपर वाला आपको कभी भी माफ़ नही करेगा।

नोट – मैंने आपको जितने भी पॉइंट बताएं हैं ये सब सिर्फ अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए है और साथ ही गर्लफ्रेंड को नाराज़ होने से रोकने के लिए भी है आप इन पॉइंट्स का गलत इस्तेमाल न करें और अपनी गर्लफ्रेंड के इमोशन के साथ कभी भी खिलवाड़ न करें।

Mobile hack hai kaise pata kare | कैसे पता करे कि मेरा फोन हैक है

दुनिया का सबसे बड़ा शहर कौन सा है – पूरी जानकारी – DarkMedia – डार्क मीडिया

अंतिम शब्द

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि अपनी Gf ko kaise manaye या रूठी हुई girlfriend ko kaise manaye आशा करता हूँ की आपको सारे पॉइंट्स अच्छी तरह से समझ आगए होंगे अगर अभी भी इससे रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो नीचे कॉमेंट्स में ज़रूर बताएं मैं आपके सारे सवालों के जवाब देने का पूरा प्रयास करूंगा अगर इस पोस्ट से ज़रा भी आपको मदद मिली हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर ज़रूर करें।

Rate this post

Leave a Comment